Minimata Mahtari Jatan Yojana Chhattisgarh 2024 Online Apply, Status

Chhattisgarh Minimata Mahtari Jatan Yojana 2024-25 Online Apply Form & check application status: *मेरे प्यारे साथियों* आज हम आपको छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री मिनीमाता महतारी जतन योजना 2024 के बारे में बताएंगे। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिकों के पहले दो बच्चों की डिलीवरी के लिए, बच्चे के जन्म के बाद संभाग द्वारा एकमुश्त 20,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। 

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की CG Minimata Mahtari Jatan Yojana online apply कैसे करें, आवेदन की स्तिथि कैसे देखें, पात्रता क्या होगी और पंजीकरण / एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे, तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
 

Chhattisgarh Minimata Mahtari Jatan Yojana Online Apply

  • सबसे पहले आधिकारिक लिंक https://cglabour.nic.in/ पर जाएं। 
  • होम पेज पर "भवन एवं अन्य सन्निर्माण - देखें" लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर "सर्विस का चयन करें" जैसे यहाँ पर दिखाया गया है।    
  • इस पेज पर आपको कुछ लिंक दिखाई देंगे, जो इस प्रकार हैं:-  
    • नियोजक के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में स्वघोषणा प्रमाण पत्र डाऊनलोड करें - डाऊनलोड
    • योजना के संबंध में स्वघोषणा प्रमाण पत्र प्रारूप डाउनलोड करें - डाउनलोड
  • छत्तीसगढ़ मिनीमाता महतारी जतन योजना स्वघोषणा पत्र PDF कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:- 
  • इस फॉर्म को डाउनलोड करके भरें और फिर इसे जमा करें ताकि श्रमिक पंजीकरण हो सके।  
  • फिर आप ऑनलाइन पेज पर छत्तीसगढ़ महतारी जतन योजना हेतु रिकॉर्ड खोजें और आवेदन करें।    

मिनीमाता महतारी जतन योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • लाभार्थी के पति या पत्नी का पंजीकरण आवश्यक है।
  • महिला कामगार के गर्भवती होने का अधिकृत सत्यापन चिकित्सक, एएनएम या मितानिन द्वारा किया जाना अनिवार्य है।
  • सार्वजनिक और सरकारी संस्थानों में काम करने वाले निर्माण श्रमिकों की पत्नियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • प्रसूति योजना का लाभ अधिकतम दो प्रसव के लिए ही देय होगा।
  • पंजीकरण के 90 दिनों के बाद लाभ के लिए पात्रता।

मिनीमाता महतारी जतन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • श्रम पंजीकरण प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
  • मितानिन/चिकित्सक द्वारा जारी प्रमाण पत्र अथवा एएनएम द्वारा जारी मातृ शिशु कार्ड। 
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी। 

Check Minimata Mahtari Jatan Yojana Application Status

मिनीमाता महतारी जतन योजना आवेदन की स्तिथि चेक करने का लिंक - https://cglabour.nic.in/Scheme/OnlineScheme/SearchAppNo.aspx. इस लिंक पर क्लिक करने से CG Minimata Mahtari Jatan Yojana Track करने का पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
योजना का नाम चुनें और आवेदन क्रमांक डाल कर "स्तिथि देखें" बटन पर क्लिक करें।  
  

मिनीमाता महतारी जतन योजना के लाभ 

छत्तीसगढ़ BOCW बोर्ड के तहत पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिकों के पहले दो बच्चों की डिलीवरी के लिए, बच्चे के जन्म के बाद संभाग द्वारा एकमुश्त 20,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।


ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें - https://csp-uat.esds-chips.in/scheme_detail/minimata-mahtari-jatan-yojana/

Post a Comment

You can leave your comment here

Previous Post Next Post