UP Sukshma Laghu Evam Takniki Unnayan Yojana online registration form 2024, list of documents, eligibility PDF available at official website diupmsme.upsdc.gov.in. श्री योगी आदित्यनाथ की Uttar Pradesh govt की सूक्ष्म, लघु एवं तकनीकी उन्नयन योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र आमंत्रित कर रही है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं तकनीकी उन्नयन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
क्या है उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं तकनीकी उन्नयन योजना 2024
- महत्तम ढंग से उच्चीकृत तकनीक को विभिन्न क्षेत्रों जैसे- उत्पाद गुणवत्ता सुधार, पर्यावरण सुधार, ऊर्जा दक्षता, गुणात्मक पैकेजिंग परीक्षण सुविधाएं एवं कम्प्यूटरीकृत गुणवत्ता नियंत्रण को बढ़ावा प्रदान करने हेतु सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
- उन्नत प्लांट एवं मशीनरी इनस्टॉल करने पर इकाई को 50% अथवा 05 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
- मशीनों के क्रय हेतु लिए गये ऋण पर ब्याज का 50 प्रतिशत ब्याज उपादान के रूप में दिया जा सकेगा जिसकी अधिकतम सीमा रू0 1.00 लाख प्रतिवर्ष होगी। यह सुविधा अधिकतम 05 वर्ष तक दी जायेगीं।
- मानक, प्रकिया, अनुरूपता एवं अन्य प्रमाणीकरण सहायता।
- उद्यम स्रोत योजना(ई0आर0.पी0) व्यवस्था सहायता।
- कन्सल्टेंसी/ब्रांण्डिंग सहायता।
- बौद्धिक सम्पदा प्रमाणीकरण सहायता।
Sukshma Laghu Evam Takniki Unnayan Yojana UP 2024 Online Registration
यूपी सूक्ष्म, लघु एवं तकनीकी उन्नयन योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र अब आधिकारिक वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/ (official website) पर मांगे जा रहे हैं। जो भी व्यक्ति सूक्ष्म, लघु एवं तकनीकी उन्नयन योजना एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना चाहते है, वह नीचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं:-
- सबसे पहले उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के आधिकारिक पोर्टल https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर आपको "लॉग इन" टैब पर जाकर "आवेदक लॉग इन" लिंक पर क्लिक करना होगा।
- सीधा लिंक - https://diupmsme.upsdc.gov.in/login/Registration_Login
- इस लिंक पर क्लिक करने से उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं तकनीकी उन्नयन योजना लॉगिन पेज खुल जाएगा:-
- इस पेज पर "नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें जिससे Sukshma Laghu Evam Takniki Unnayan Yojana UP online registration form खुलेगा:-
- यूपी सूक्ष्म, लघु एवं तकनीकी उन्नयन योजना ऑनलाइन पंजीकरण पत्र में सभी जानकारी भरने के बाद लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद यहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं तकनीकी उन्नयन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
इस फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करने पर आवेदन / पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सभी आवेदकों को उनकी ई मेल ID पर अधिसूचना दे दी जाएगी।
पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक जानने के लिए https://diupmsme.upsdc.gov.in/doc/UPDI_applicant_Instructions.pdf लिंक पर क्लिक करें।
Sukshma Laghu Evam Takniki Unnayan Yojana UP Status (आवेदन की स्तिथि)
जो भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं तकनीकी उन्नयन योजना आवेदन की स्तिथि देखना चाहते है, वह नीचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं:-
- सबसे पहले उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के आधिकारिक पोर्टल https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर आपको "लॉग इन" टैब पर जाकर "आवेदक लॉग इन" लिंक पर क्लिक करना होगा।
- सीधा लिंक - https://diupmsme.upsdc.gov.in/login/Registration_Login
- इस लिंक पर क्लिक करने से उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं तकनीकी उन्नयन योजना आवेदन की स्तिथि खोजने का पेज खुल जाएगा:-
- यहाँ पर आवेदक अपने एप्लीकेशन फॉर्म की संख्या डालकर यूपी सूक्ष्म, लघु एवं तकनीकी उन्नयन योजना आवेदन की स्तिथि जांच सकते हैं।
Tags
Uttar Pradesh