हिमाचल प्रदेश सरकार ने Rajiv Gandhi Swarojgar Startup Yojana 2024 की शुरुआत कर दी है। राजीव गाँधी स्वरोजगार योजना के प्रथम चरण (HP E-Taxi Scheme) के अंतर्गत सभी इच्छुक आवेदक ई टैक्सी योजना आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस योजना के दुसरे चरण (Rajiv Gandhi Swarojgar Startup Yojana) के अंतर्गत राज्य सरकार लोगों को सोलर पैनल लगवाने पर 50% सब्सिडी देगी। साथ ही अब तीसरे चरण में Rajiv Gandhi Prakritik Kheti Start-up Yojana शुरू की जा रही है। लोग Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana के अंतर्गत अब अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। जानिये क्या है राजीव गाँधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, उद्देश्य, लाभ, पात्रता व् अन्य जानकारी।
Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana in HP Budget 2024-25
While presenting the HP Budget 2024-25, Finance Minister said a Start-up Yojana worth Rs. 680 crore has been started for the youth. Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana has 3 components:-- 1st component is HP E-Taxi Scheme with a provision of 50 percent subsidy for e-taxis. This 50% subsidy on purchase of electric vehicles to Himachali youth will promote electric vehicles.
- 2nd component is Rajiv Gandhi Swarojgar Start-up Yojana with a provison of 50 percent subsidy for solar panels with capacity upto 500 KW.
- 3rd component is Rajiv Gandhi Prakritik Kheti Start-up Yojana aimed at increasing the income of farmers.
HP Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana 1st Component (e-Taxi Scheme) Apply
20 नवंबर 2023 को शिमला में 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के प्रथम चरण में ई-टैक्सी योजना का शुभारंभ तथा ई-टैक्सी ऑनलाइन पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट का भी उद्घाटन किया। इसके माध्यम से आवेदक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकता है।सरकार प्रदेश में पहले चरण में ई-टैक्सी के लिए 500 परमिट जारी करेगी तथा आने वाले समय में मांग के आधार पर परमिट की संख्या बढ़ाई जाएगी। हम बेरोजगार युवाओं को निश्चित आय प्रदान करने के लिए चरणबद्ध तरीके से सरकारी विभागों को ई-टैक्सी उपलब्ध करवाने के अलावा युवाओं को ई-टैक्सी, ई-बस तथा ई-ट्रक की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान करेंगे।
Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana 1st Phase Launch
- 680 करोड़ रुपये की Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana के प्रथम चरण में ई-टैक्सी योजना का शुभारम्भ।
- ई टैक्सी, ई बस तथा ई ट्रक की खरीद के लिए युवाओं को 50% सब्सिडी।
- प्रथम चरण में जारी किये जाएंगे 500 ई-टैक्सी परमिट।
- निजी बस ऑपरेटरों को ई-बसों के लिए भी 24 परमिट किये जारी।
What is Rajiv Gandhi Swarojgar Start-up Yojana 2024 (2nd Component)
राजीव गाँधी स्वरोजगार योजना के दूसरे चरण (Rajiv Gandhi Swarojgar Start-up Yojana) के अंतर्गत राज्य सरकार लोगों को सोलर पैनल लगवाने पर 50% सब्सिडी देगी। While presenting the HP Budget 2024-25, Finance Minister said "The implementation of 'Rajiv Gandhi Startup Yojana', envisaging the installation of solar panels ranging from 100 to 500 KW on the owned land at 45 percent subsidy will be given pace. The target of harnessing 100 MW of solar energy has been envisaged under the scheme in the first phase".
Rajiv Gandhi Prakritik Kheti Start-up Yojana (3rd Component)
The State Government will promote selfemployment in natural farming. I announce a new scheme “Rajiv Gandhi Prakritik Kheti Start-up Yojana” as the 3rd component of Rs. 680 crore ‘Rajiv Gandhi Start-up Yojana’ aimed at increasing the income of farmers.
राजीव गांधी स्वरोजगार योजना in Hindi
हिमाचल सरकार ने युवाओं के लिए स्वरोजगार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने हेतु नई राजीव गांधी स्वरोजगार योजना स्थापित की है। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन हेतु सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत लाभार्थियों नया उद्योग स्थापित करने हेतु 90% तक ऋण देगी,10% व्यय लाभार्थी द्वारा खुद वहन किया जाएगा। आवेदकों को राजीव गांधी स्वरोजगार योजना का लाभ उठाने के लिए विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध पोर्टल पर एक सामान्य आवेदन पत्र जमा करना होगा। यह योजना राज्य में एक उद्यम आधारित परिवेश स्थापित करने पर केंद्रित है।राजीव गांधी स्वरोजगार योजना की मुख्य विशेषताएं
हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए स्वरोजगार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार ने राजीव गांधी स्वरोजगार योजना 2024 को शुरू किया है। इस योजना का लक्ष्य विशेष रूप से हरित क्षेत्र से संबंधित नई परियोजनाओं को प्रोत्साहन प्रदान करना है। राज्य सरकार द्वारा Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana के तहत युवाओं को ई-बसे, इलेक्ट्रिकल टैक्सियां, इलेक्ट्रिकल ट्रक खरीदने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके अलावा दंत क्लीनिक, 1 मेगावाट तक वाणिज्यिक सौर ऊर्जा परियोजना और मत्स्य पालन की परियोजना के लिए भी युवाओं को प्रोत्साहन हेतु सुविधा प्रदान की जाएगी।राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत नए उद्योग स्थापित करने हेतु परियोजना लागत का अधिकांश हिस्सा बैंक प्रदान करेंगे, जबकि लाभार्थी को आंशिक वित्तीय योगदान ही करना होगा। उद्यमों को इस योजना के अंतर्गत बैंक से ऋण की पहली किस्त प्राप्त करने के दो साल के अंदर वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करना जरूरी है।
Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana 2024 का मूलभूत उद्देश्य
आप लोग जानते ही हैं कि लॉकडाउन के समय बंद पड़े कारखाने की वजह से बेरोजगारी एकदम से बहुत अधिक बढ़ गई है। जिससे गरीबी तथा आर्थिक समस्याओं के कारण लोग बहुत निराश और हताश है। बेरोजगारी के कारण खासकर के युवाओं में बहुत अधिक निराशा है। इन सब बिंदु को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर तथा आर्थिक रूप से मजबूत बनना है। साथ ही हिमाचल प्रदेश को देश का पहला हरित ऊर्जा राज्य बनाना है।राजीव गांधी स्वरोजगार योजना से प्रदेश के युवाओं को नया उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन व सहायता दी जाएगी। जिससे बेरोजगारी को खत्म करने में सहायता मिलेगी। योजना के अन्तर्गत बैंक परियोजना लागत का 90 प्रतिशत सावधि या समग्र ऋण के रूप में प्रदान करेंगे, जबकि 10 प्रतिशत व्यय लाभार्थी द्वारा वहन किया जाएगा।
Rajiv Gandhi Self Employment Startup Scheme Benefits
- इस योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा
- सन् 2026 तक Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana के माध्यम से हिमाचल प्रदेश देश का पहला “हरित ऊर्जा राज्य” बनने और इलेक्ट्रिकल वाहनों के लिए एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित होने में लाभकारी साबित होगा।
- HP Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana के तहत युवाओं को ई-बसे, इलेक्ट्रिकल टैक्सियां, इलेक्ट्रिकल ट्रक खरीदने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।
- इसके अलावा1 मेगावाट तक वाणिज्यिक सौर ऊर्जा परियोजना, दंत क्लीनिक स्थापित करने के लिए और मत्स्य पालन की परियोजना के लिए भीयुवाओं को प्रोत्साहन हेतु सुविधा प्रदान की जाएगी।
- सरकार द्वारा इस योजना के तहत पात्र आवेदकों को प्लांट और मशीनरी या उपकरण के लिए अधिकतम 60 लाख के निवेश पर 25% सब्सिडी प्रदान की जाएगी। लेकिन कार्यशील पूंजी सहित कुल परियोजना लागत 1 करोड़ रुपए से अधिक की नहीं होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए निवेश सब्सिडी की सीमा 30% है जबकि महिलाओं और दिव्यांगजन लाभार्थियों के लिए यह सीमा35% निर्धारित की गई है।
- ई टैक्सी, ई ट्रक, ई बस और ई टेंपो खरीदने वाले सभी श्रेणी के लिए निवेशकों के लिए सब्सिडी की सीमा 50% निर्धारित है।
- योजना के प्रभावी संचालन के लिए हिमाचल सरकार ने 10 करोड़ का कॉर्पस फंड आवंटित किया है।
Rajiv Gandhi Swarojgar Scheme Eligibility
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को हिमाचल का निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच की हो। महिला आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के लाभार्थी कम से कम 10th पास हो।
- केंद्र एवं राज्य सरकार की किसी भी अन्य योजना का लाभ आवेदक ने ना लिया हो।
- आवेदक को किसी बैंक अथवा संस्था द्वारा दिवालिया घोषित ना किया गया हो।
Download Rajiv Gandhi Swarojgar Yojana Guidelines PDF - https://emerginghimachal.hp.gov.in/themes/backend/uploads/policies/RGSY-2023.pdf
Tags
Himachal Pradesh