Check UP Sauchalay Sahayata Yojana Eligibility, Amount, Documents: मेरे प्यारे साथियों, आज हम आपको यूपी शौचालय सहायता योजना 2024 के बारे में बताएंगे। इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य के भवन एवं अन्य सन्निर्माण प्रकियाओं में कार्यरत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को उनके घरों में शौचालयों का निर्माण कराने में सहयोग प्रदान करना है। इस आर्टिकल में हम आपको उ.प्र Shauchalaya Sahayata Yojana की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक अभिलेख, देय हितलाभ अथवा अन्य जानकारी प्रदान करेंगे, तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
यूपी शौचालय सहायता योजना श्रमिक पंजीयन (Apply)
- श्रमिक पंजीयन का आवेदन करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेब पोर्टल https://www.uplmis.in/Guest/frm_createlogin_forlabs.aspx अवश्य विजिट करना चाहिए।
- आवश्यक विवरण प्रदान करें:-
- आधार नंबर दर्ज करें।
- वृत्त चुनें।
- जिला चुनें।
- मोबाइल नंबर।
- पंजीकरण अनुरोध सबमिट करें.
UP Sauchalay Sahayata Yojana Online Application Form
- यूपी शौचालय सहायता योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक को वेब पोर्टल https://www.uplmis.in/Guest/frm_CreateLogin.aspx?type=2 जाना चाहिए
- आवश्यक विवरण प्रदान करें:-
- वृत्त चुनें।
- योजना का नाम चुनें।
- पंजीकृत आधार संख्या दर्ज करें।
- पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- "आवेदन पत्र खोलें" पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण प्रदान करें:-
- आवेदक/कर्मचारी का विवरण।
- बच्चे का विवरण।
- बैंक के खाते का विवरण।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
- आवेदन अनुरोध सबमिट करें।
UP Sauchalaya Sahayata Yojana Eligibility Criteria (पात्रता)
- अद्यतन पंजीकृत श्रमिक
- ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनके अपने आवास हैं कितु उनमें शौचालय की सुविधा नहीं है और उसे किसी अन्य सरकारी योजना में इस प्रकार का लाभ प्राप्त न हुआ हो।
- परिवार "एक ईकाई" के रूप में लिया जायेगा।
- लाभार्थी के पास आधार पंजीयन एवं राष्ट्रीकृत बैंक में सी0बी0एस0 ब्रान्च में एकाउन्ट होना अनिवार्य है।
उत्तर प्रदेश Shauchalaya Sahayata Yojana के लिए आवश्यक अभिलेख
- अद्यतन पंजीकृत होने का प्रमाण-पत्र
- किसी भी अन्य योजना में शौचालय निर्माण सुविधा का लाभ न प्राप्त होने तथा परिवार के पास पक्का मकान न होने के सम्बन्ध में घोषणा पत्र
- आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की प्रतिलिपि योजना का कार्यान्वयन जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से।
UP Shauchalay Sahayata Yojana Status Check
- सबसे पहले श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://upbocw.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर आपको योजनाएं के ऑप्शन पर क्लिक कर "योजना के आवेदन की स्थिति" के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने यूपी शौचालय सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन की स्थिति देखने के लिए नया पेज खुल जाएगा।
- अब आपको इस पेज पर योजना आवेदन संख्या या पंजीयन संख्या दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
- इस तरह आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।
उ.प्र शौचालय सहायता योजनान्तर्गत देय हितलाभ
- आवेदन करने पर रु. 12,000 की राशि 2 समान किस्तों में देय। प्रथम किस्त रु. 6,000 प्रोत्साहन अग्रिम के रूप में देय तथा दूसरी किस्त निर्माण पूर्ण होने तथा शौचालय का प्रयोग प्रारम्भ करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से देय।
- श्रमिकों का चयन जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पंजीकृत श्रमिकों की सूची में से बेसलाइन सर्वें से मिलान करने के उपरान्त।
- भुगतान लाभार्थी के बैंक खातों में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा हस्तान्रित किया जायेगा।
UP Sauchalay Sahayata Yojana Guidelines PDF - https://upbocw.in/pdf/adhisuchna/Shauchalay%20Sahayata%20Yojana.pdf
Official Website link - https://www.upbocw.in/StaticPages/schemes.aspx
Tags
Uttar Pradesh