**मेरे प्यारे साथियों ** आज हम आपको छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना 2024 के बारे में बताएंगे। CG Mukhyamantri Bal Bhavishya Suraksha Yojana का उद्देश्य नक्सल प्रभावित जिलों के पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए पूर्णतया आवासीय एवं निःशुल्क गुणवत्तापरक पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11वीं एवं 12वीं) स्तर की शिक्षा एवं इससे संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सक्षम बनाने के लिए तैयारी कराना है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे, तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Mukhyamantri Bal Bhavishya Suraksha Yojana in CG Budget 2024-25
9 फ़रवरी 2024 को वित्त मंत्री ने छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 पेश किया। इस बजट में वित्त मंत्री ने अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्गों के विकास के लिए घोषणाएं की:-- विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के विद्यार्थियों हेतु कबीरधाम, गरियाबंद, कोरिया, बलरामपुर, सरगुजा, धमतरी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जशपुर एवं नारायणपुर में संचालित आवासीय विद्यालयों के लिए 13 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- भवन विहीन छात्रावास/ आश्रमों के 46 भवन निर्माण हेतु 78 करोड़ 10 लाख का प्रावधान किया गया है।
- पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास बलरामपुर, महाराजगंज, शंकरगढ़, डिण्डो, राजपुर, लखनपुर, कांसाबेल, बगीचा, दोकड़ा, बतौली, मनोरा, कोतबा, दुलदुला, पण्डरीपानी, तपकरा तथा नर्मदापुर, तथा पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास जशपुर नगर के भवन निर्माण हेतु प्रावधान किया गया है।
- प्री. मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास पैकू, दोकडा, रौनी, गाला, कोतबा, बागबाहरा, लोदाम, दुलदुला, लवाकेरा, पण्डरीपानी, कांसाबेल, बटईकेला, कुनकुरी, देवगढ़, मंगारी, बतौली, घाटवर्रा, नवापारा लखनपुर, कमलेश्वरपुर तथा लुण्ड्रा, प्री. मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास करजी, धौरपुर, बोदा, अंबिकापुर के भवन निर्माण हेतु प्रावधान किया गया है।
- पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास महासमुंद, प्री. मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बाजार अतरिया, कोरबा, करतला एवं प्री. मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास अंबिकापुर के भवन निर्माण हेतु प्रावधान किया गया है।
- मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत जिला रायगढ़ में नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय की स्थापना हेतु 75 लाख का प्रावधान किया गया है।
- 05 संभाग मुख्यालयों में नवीन स्नातकोत्तर छात्रावास की स्थापना हेतु कुल 02 करोड़ 40 लाख का प्रावधान किया गया है।
- जिला मुख्यालय बलरामपुर में 100 सीटर आदिवासी क्रीड़ा परिसर की स्थापना एवं भवन निर्माण हेतु 03 करोड़ 10 लाख का प्रावधान किया गया है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु पूर्व स्वीकृत 65 सीट्स को बढ़ाकर 200 सीट्स किया जायेगा। इन अतिरिक्त सीट्स पर प्रवेशित विद्यार्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित दर पर शिक्षण शुल्क सह आवास भत्ता का भुगतान किया जायेगा। इस हेतु 04 करोड का प्रावधान किया गया है।
Chhattisgarh Budget Speech 2024-25 - https://finance.cg.gov.in/budget_doc/2024-2025/Budget-Speech/Budget-Speech.pdf
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत शामिल जिले
CG Mukhyamantri Bal Bhavishya Suraksha Yojana में निम्नलिखित नक्सल प्रभावित जिलें आते है:-
- सुकमा,
- बीजापुर,
- दंतेवाड़ा,
- बस्तर,
- नारायणपुर,
- कोण्डागांव,
- कांकेर,
- राजनांदगांव,
- कोरिया,
- सरगुजा,
- बलरामपुर-रामानुजगंज,
- जशपुर,
- बालोद,
- गरियाबंद,
- धमत धमतरी एवं
- महासमुंद
To check more details about Mukhyamantri Bal Bhavishya Suraksha Yojana, read guidelines PDF : https://tribal.cg.gov.in/sites/default/files/prayas05-07-016rule.pdf
Tags
Chhattisgarh