Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2024 Registration, Payment Status

मेरे प्यारे साथियों, आज हम आपको हरियाणा सरकार की भावान्तर भरपाई योजना 2024 के बारे में बताएंगे। इस योजना का उद्देश्य बागवानी उत्पादकों के लिए मण्डी में उनके उत्पादन के कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करना है। यानी अगर किसी किसान को मण्डी में सब्जी व फल की कम कीमत मिलती है, तो राज्य सरकार उसे निर्धारित संरक्षित मूल्य उपलब्ध करवाएगी। इस योजना से कृषि में विविधिकरण के लिए किसानों को प्रोत्साहित भी किया जाता है। अगर आप भी Bhavantar Bharpai Yojana Registration करना चाहते हैं या अपने भुगतान की स्तिथि (Payment Status) देखना चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।   

Bhavantar Bharpai Yojana in Haryana Budget 2024-25

वित्त मंत्री ने 23 फ़रवरी 2024 को हरियाणा बजट 2024-25 पेश किया जिसमे उन्होंने बताया की "मेरी फसल मेरा ब्यौरा के डिजिटल प्लेटफॉर्म को राज्य के किसानों द्वारा व्यापक रूप से अपनाया गया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर हर सीजन में लगभग 10 लाख किसान अपनी फसल का विवरण उपलब्ध करवाते हैं, जिससे सरकार को बाजार हस्तक्षेप के लिए रणनीति बनाने के लिए उपयोगी जानकारी मिलती है। हरियाणा के किसानों को उनकी उपज के लिए सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है, चाहे वह खरीद के रूप में हो, मूल्य समर्थन के रूप में हो या फसल क्षति के मुआवजे के रूप में हो। प्रचलित बाजार मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य के बीच के मूल्य अंतर के आधार पर, सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सीधी खरीद या भावांतर भरपाई योजना के माध्यम से मूल्य अंतर के लिए सहायता प्रदान करने की रणनीति अपनाई है।"
वित्त मंत्री ने यह भी बोला कि "पिछले 3 वर्षों में, सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) पर 14 फसलों की खरीद की है और इसका भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया है। सरकार ने खरीफ और रबी सीजन 2023 में 29,876 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खातों में जमा किया है। भावांतर सहायता की 178 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में डाली गई है। सरकार राज्य के सभी किसानों को आश्वस्त करना चाहती है कि वह उनके योगदान को समझती है और हर समय उनके साथ खड़ी रहेगी। हरियाणा बागवानी फसलों के लिए भावांतर भरपाई योजना शुरू करने वाला पहला राज्य है और किसानों के जोखिम को कम करने के लिए 21 फलों और सब्जियों की फसलों को भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया है। वर्ष 2023-24 के दौरान 6,868 किसानों को 41 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।"

भावान्तर भरपाई योजना के अंतर्गत शामिल फसलें, संरक्षित मूल्य, निर्धारित उत्पादन

फसल का नाम
संरक्षित मूल्य (रुपये प्रति क्विंटल )
निर्धारित उत्पादन (क्विंटल प्रति एकड़)
आलू
600
120
प्याज
650
100
टमाटर
500
140
फूलगोभी
750
100
गाजर
700
100
मटर
1100
50
शिमला मिर्च
900
80
बैंगन
500
110
भिन्डी
1050
70
मिर्च
950
70
लौकी
450
110
करेला
1350
40
हल्दी
1400
80
पत्ता गोभी
650
100
लहसुन
2300
50
मूली
450
100
अमरूद
1300
70
आम
1950
50
किन्नू
1100
104

Haryana Bhavantar Bharpayee Yojana Payment Status Check

अगर आप भावान्तर भरपाई योजना भुगतान स्तिथि जांचना चाहते हैं, तो सीधा इस लिंक पर क्लिक करें - https://agriharyana.gov.in/PaymentStatus. इस लिंक पर क्लिक करने से Bhavantar Bharpai Yojana Payment Status checking page खुल जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
इस पेज पर आप अपने मेरी फसल मेरा ब्यौरा के अंतर्गत रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से भुगतान स्तिथि जांच सकते हैं। 

भावान्तर भरपाई योजना के अंतर्गत लाभ हेतु पंजीकरण प्रक्रिया

  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसान को बिजाई अवधि के दौरान मार्केटिंग बोर्ड की वेबसाईट पर बागवानी भावान्तर (BBY) ई-पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवाना अनिवार्य।
  • उद्यान विभाग द्वारा पंजीकृत किसानों का क्षेत्र प्रमाणीकरण।
  • प्रमाणित क्षेत्र से असंतुष्ट होने पर किसान द्वारा अपील दायर करने का प्रावधान।
  • उत्पादक का निःशुल्क पंजीकरण।
  • पंजीकरण केवल निर्धारित अवधि के दौरान खुला रहेगा।
  • सर्व सेवा केंद्र/ई-दिशा केंद्र/मार्किटिंग बोर्ड/ बागवानी विभाग/कृषि विभाग और इन्टरनैट कियोस्क पर पंजीकरण सुविधा उपलब्ध होगी। 
  

भावांतर भरपाई योजना पंजीकरण, सत्यापन, अपील और बिक्री अवधि का निर्धारण

पंजीकरण केवल नीचे तालिका में दर्शायी गई अवधि में ही मान्य होगा। सत्यापन व अपील नीचे तालिका में दर्शायी गई अवधि में होगा। प्रोत्साहन नीचे तालिका में दर्शायी बिक्री अवधि के दौरान मान्य।

फसल का नाम
पंजीकरण अवधि आरंभ तिथि - समापन तिथि
सत्यापन अवधि (तक)
सत्यापन इत्यादि के विरुद्ध अपील अवधि (तक)
बिक्री अवधि दौरान
आलू
15 सितंबर - 31 अक्तूबर
30 नवम्बर
15 दिसम्बर
1 दिसम्बर - 31 मार्च
प्याज
15 दिसम्बर - 15 फरवरी
15 मार्च
25 मार्च
1 अप्रैल - 31 मई
टमाटर
15 दिसम्बर - 15 फरवरी
15 मार्च
25 मार्च
1 अप्रैल - 15 जून
फूलगोभी
15 सितंबर - 31 अक्तूबर
30 नवम्बर
15 दिसम्बर
1 दिसम्बर - 31 मार्च
गाजर
1 अक्तूबर - 30 नवम्बर
15 दिसम्बर
31 दिसम्बर
1 दिसम्बर - 28 फ़रवरी
मटर
1 अक्तूबर - 30 नवम्बर
15 दिसम्बर
31 दिसम्बर
1 दिसम्बर - 28 फरवरी
शिमला मिर्च
10 फरवरी - 15 मार्च
31 मार्च
15 अप्रैल
15 अप्रैल - 30 जून
बैंगन
10 फरवरी - 15 मार्च
31 मार्च
15 अप्रैल
15 अप्रैल - 30 जून
भिन्डी
1 फरवरी - 31 मार्च
31 मार्च
15 अप्रैल
15 अप्रैल - 30 जून
मिर्च
1 फरवरी - 31 मार्च
31 मार्च
15 अप्रैल
15 अप्रैल - 30 जून
लौकी
1 फरवरी - 31 मार्च
31 मार्च
15 अप्रैल
15 अप्रैल - 30 जून
करेला
1 फरवरी - 31 मार्च
31 मार्च
15 अप्रैल
15 अप्रैल - 30 जून
हल्दी
1 जून - 31 जुलाई
15 अगस्त
15 अगस्त
1 अप्रैल - 30 अप्रैल
पत्ता गोभी
1 अक्तूबर - 30 नवम्बर
30 नवम्बर
15 दिसम्बर
1 दिसम्बर - 31 मार्च
लहसुन
1 अक्तूबर - 30 नवम्बर
30 नवम्बर
15 दिसम्बर
1 अप्रैल - 15 मई
मूली
1 अक्तूबर - 30 नवम्बर
30 नवम्बर
15 दिसम्बर
1 दिसम्बर - 31 मार्च
अमरूद
15 अप्रैल - 15 मई
15 जून
30 जून
1 जुलाई - 31 अगस्त
आम
1 मार्च - 15 मई
15 मई
31 मई
15 जून - 31 अगस्त
किन्नू
1 सितंबर - 30 नवम्बर
15 दिसम्बर
31 दिसम्बर
1 दिसम्बर - 28 फरवरी

भावंतर भरपाई योजना अंतर्गत प्रोत्साहन प्रक्रिया

  • प्रोत्साहन के लिए जे-फार्म पर बिक्री अनिवार्य होगी।
  • जे-फार्म पर बिक्री उपरांत बिक्री विवरण BBY ई-पोर्टल पर अपलोड होगा, जिसके लिए प्रत्येक संबंधित मार्केट कमेटी के कार्यालय में सुविधा उपलब्ध होगी।
  • बिक्री की अवधि के दौरान यदि फसल उत्पादन का थोक मूल्य संरक्षित मूल्य से कम मिलता है, तो किसान भाव के अंतर की भरपाई के लिए पात्र होगा।
  • जे-फार्म पर बिक्री तथा निर्धारित उत्पादन प्रति एकड़ (जो भी कम होगा) को भाव के अंतर से गुना करने पर प्रोत्साहन देय होगा।
  • प्रोत्साहन राशि किसान के आधार लिंकड बैंक खाते में बिक्री के 15 दिन के अन्दर जारी कर दी जाएगी।
  • औसत दैनिक थोक मूल्य मण्डी बोर्ड द्वारा चिन्हित मण्डियों के दैनिक भाव के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।

Bhavantar Bharpai Yojana Registration 2024

  • सब्जी काश्तकारों को जोखिम मुक्त करना।
  • योजना के अंतर्गत उक्त चार फसलों पर रुपए 48000/ - से रुपए 56000/ - प्रति एकड़ आमदनी सुनिश्चित करना।
  • योजना के अंतर्गत चार सब्जियों (टमाटर, प्याज, आलू एवं फूलगोभी) के लिए संरक्षित मूल्य निर्धारित करना।
  • मण्डी में निर्धारित अवधि के अन्दर सब्जी के कम दाम में बिकने पर वेबसाईट (https://fasal.haryana.gov.in/) पर BBY ई-पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत किसानों को संरक्षित मूल्य तक भाव के अंतर की सरकार द्वारा भरपाई।
  • इस स्कीम का लाभ भूमि मालिक, पट्टेदार या किराये पर काश्तकार लेने के पात्र।
  • जानिये भावान्तर भरपाई योजना पंजीकरण प्रक्रिया - Meri Fasal Mera Byora Portal Registration

भावान्तर भरपाई योजना का आंकलन

  • योजना को प्रभावी तौर पर लागू करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय एवं उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समितियों द्वारा समय-समय पर आंकलन।
  • अखबारों, डिजिटल सुविधाओं, गोष्ठिओं व किसान सम्मेलनों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार।
  • योजना के लिए पर्याप्त धन राशि का प्रावधान।
अधिक जानकारी के लिए जिला स्तर पर बागवानी विभाग के जिला उद्यान अधिकारी अथवा मार्केटिंग बोर्ड के डी.एम.ई.ओ. से संपर्क करें।

References


Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Details - https://ekharid.in/Home/BhavantarBharpaiiYojana

Post a Comment

You can leave your comment here

Previous Post Next Post