Free Silai Machine Yojana Haryana 2024 Application Form PDF

**मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपको हरियाणा सरकार की मुफ्त सिलाई मशीन योजना (Haryana Free Silai Machine Yojana) 2024 के बारे में बताएंगे। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में पंजीकृत महिला श्रमिक को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 3500 रुपये का लाभ दिया जाएगा। खट्टर सरकार ने बहुत सी योजनाओं को जारी रखते हुए कुछ नई योजनाएं भी शुरू की है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को काम-काज मिल सके और उनकी ज़िन्दगी खुशहाल हो सके। इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन देने की फ्री सिलाई मशीन योजना शुरू की है। आइए जानते है क्या है सरकार की मुफ्त सिलाई मशीन देने की योजना, आवश्यक शर्ते, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और लोग कैसे आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते है। इससे जुड़ी पूरी जानकारी हम आपको देते है।

जरुरतमंद  महिलाओं को स्व-रोजगार के लिए खट्टर सरकार मुफ्त में सिलाई मशीन देगी। सरकार का ऐसी योजना चलाने के पीछे इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। मुख्यमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण फॉर्म कैसे भरना है, इस आर्टिकल में बताया गया है।
     

हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2024

मुख्यमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत जो पंजीकृत श्रमिक (महिलाएं) आवेदन करना चाहती है, उन्हें Labour Department, Haryana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • मुख्यमंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण पत्र डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://hrylabour.gov.in/ के लिंक पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको वहां पर "BOCW Welfare Schemes" सेक्शन पर जाकर "Read More" पर क्लिक करना होगा। 
  • अगले पेज पर आपको "सिलाई मशीन योजना" को चिन्हित करना होगा जैसा यहाँ पर दिखाया गया है।  
  • चिन्हित करने के उपरांत आप हरियाणा मुफ्त सिलाई मशीन योजना का विवरण देख सकते हैं। 
  • इस पेज पर आपको "Documents/दस्तावेज" सेक्शन के अंतर्गत "Download Undertaking" लिंक पर क्लिक करना है जिससे Free Silai Machine Yojana online application form खुल जाएगा।   
  • साथ ही आप "Work Slip/काम पर्ची" के अंतर्गत "Download Work Slip" लिंक पर क्लिक करना है जिससे Free Silai Machine Yojana Work Slip डाउनलोड करने का पेज खुल जाएगा।  

हरियाणा मुफ्त सिलाई मशीन योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने की शर्त

  • पंजीकृत महिला कामगार की एक वर्ष की नियमित सदस्यता आवश्यक है।
  • कीमत, टेड्र मार्क, स्रोत तथा तिथि बताते हुए सिलाई मशीन की खरीद के लिए वचन।
  • यह सुविधा कार्यकाल में केवल एक बार उपल्ब्ध है। 
नोटः- BOCW बोर्ड सिलाई मशीन मुहैया करा सकता है।

Free Silai Machine Yojana Eligibility / पात्रता 

  • Membership Years / सदस्यता वर्ष : 1
  • Apply Frequency / आवेदन की सीमा : 1
  • Scheme For / इस योजना के लिए : Female
  • Continue After Death / मृत्यु के बाद जारी : No

सिलाई मशीन योजना (धारा 22(1)(h)) लाभ (Benefits)

Rs. 3500

Haryana Free Silai Machine Yojana Details - https://hrylabour.gov.in/bocw/settings/schemeDetail/108

Free Supply of Sewing Machines Application Form PDF

Similar to the Free Silai Machine Yojana in Haryana state, the other state govt's are also inviting Application Form the Free Supply of Sewing Machines. फ्री सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म  इस प्रकार दिखाई देगा:- 

इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजो की फोटो कॉपी को आपने आवेदन फॉर्म से अटैच करके अपने क्षेत्र के संबंधित कार्यालय में जाकर के जमा करना होगा। इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर जा सकते है।

इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म को कार्यालय के अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन करने के बाद आपको सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी।
   

फ्री सिलाई मशीन योजना आवेदन / पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

फ्री सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत आवेदन, पंजीकरण करने के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है:-  
  • आय प्रमाण पत्र तहसीलदार से (12,000 से कम आय का प्रमाण) (income certificate)
  • आयु प्रमाण पत्र (20 से 40 वर्ष) (age certificate) 
  • यदि कोई महिला निराश्रित है तो उसका निराश्रित महिला प्रमाण पत्र (if deserted, enclose deserted certificate)
  • सामुदायिक प्रमाण पत्र (community certificate)
  • यदि कोई महिला विधवा है तो उसका विधवा प्रमाण पत्र (if destitute widow, enclose widow certificate)
  • महिला का आधार कार्ड / पहचान पत्र (aadhaar card of women)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photograph)
  • यदि विकलांग है तो चिकित्सा प्रमाण पत्र (if disabled, medical certificate)
  • मोबाइल नंबर (mobile number) 
  • प्रमाण पत्र ये साबित करने के लिए की महिला को दर्जी का काम आता है (tailoring certificate)
    

किन-किन राज्यों में चल रही है प्रधान मंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना

अभी इसी समय ये फ्री सिलाई मशीन देश के कुछ राज्यों में ही चल रही है, परन्तु बहुत जल्द ही देश के बाकि राज्यों में भी इस योजना को चलाया जाएगा।अभी यह योजना हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार राज्यों में चलाई जा रही है। 

इस योजना के जरिये महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें आत्मनिर्भर और कौशल बनाना है।

Post a Comment

You can leave your comment here

Previous Post Next Post