PM Svanidhi Yojana Portal registration | How to Apply Online for PM Svanidhi Scheme 2024 | PM Street Vendor Atmanirbhar Nidhi Lenders List | Street Vendor Survey Search | PM Svanidhi Common Loan Application Form | PM Svanidhi Extension till December 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय केबिनेट बैठक में पीएम स्वनिधि योजना (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि क्रेडिट सुविधा योजना) को शुरू करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2024 से रेहड़ी और पटरी वालों को सरकार 10,000 रुपए, 20,000 और 50,000 का लोन देगी। विभिन्न क्षेत्रों में फेरीवाला, इधर -उधर आवाज़ लगा -कर, सामान बेचने वाले, ठेले वाले, रेहड़ी वाले,ठेली फलवाले आदि सहित 50 लाख से अधिक लोगो को योजना से लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना उन्हें फिर से अपना काम शुरू करने और अपनी रोजी-रोटी कमाने में योग्य बनाने के लिए एक लम्बा सफर तय करेगी।इस सरकारी योजना को लॉन्च करने के अलावा इस बैठक में कई अन्य फैसले भी लिए गए है जैसे की कृषि, मजदूरी से लेकर छोटे उद्योगों के लिए भी फैसले हुए है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि कोरोना महामारी से लॉकडाउन के कारण नाई की दुकाने, मोची, पान की दुकाने, कपडे धोने की दुकाने, रेहड़ी-पटरी वालो की रोजी -रोटी पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है ऐसे समय में उन्हें अपने कामकाज कॉ बढ़ावा देने के लिए सस्ता क्रेडिट देने की तुरंत आवश्यकता है। इसी कारण पीएम स्वनिधि योजना योजना को लॉन्च किया गया है जिसके तहत फेरीवाला जो फल ,सब्जियाँ बेचते है या रेहड़ी पर छोटी मोटी दुकाने लगाते है उन्हें 10,000 रूपये, 20,000 रूपये और 50,000 रूपये का लोन आसानी से मिलेगा और अपने काम को अधिक बढ़ाने में मदद मिलेगी।
PM Svanidhi Yojana in Union Budget 2024-25
Finance Minister presented Interim Union Budget 2024-25 on 1 February 2024 in which she said "Direct Benefit Transfer of Rs. 34 lakh crore from the Government using PM-Jan Dhan accounts has led to savings of Rs. 2.7 lakh crore for the Government. This has been realized through avoidance of leakages prevalent earlier. The savings have helped in providing more funds for 'Garib Kalyan'."She mentioned that PM-SVANidhi has provided credit assistance to 78 lakh street vendors. From that total, 2.3 lakh have received credit for the third time. PM-JANMAN Yojana reaches out to the particularly vulnerable tribal groups, who have remained outside the realm of development so far. PM-Vishwakarma Yojana provides end-to-end support to artisans and craftspeople engaged in 18 trades. The schemes for empowerment of Divyangs and Transgender persons reflect firm resolve of our Government to leave no one behind.
Apply Online for Rs. 10,000 Svanidhi Yojana Loan
आइये अब जानते हैं पीएम स्वनिधि स्कीम ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया:-
- सबसे पहले पीएम स्वनिधि स्कीम पोर्टल http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाएं
- इसके होमपेज पर "Apply Loan 10K" लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा जिससे कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जैसे यहाँ पर दिखाया गया है:-
- सीधा लिंक - https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Login
- इस पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और "Request OTP" बटन पर क्लिक करें, फिर अपने मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को सत्यापित करें जिससे कुछ इस प्रकार का पेज खुल जाएगा:-
- अब पहले आपको बताना है की आपके पास आधार कार्ड है या नहीं। अगर आधार कार्ड है तो आप "Yes" ऑप्शन को चुनकर आगे आवेदन कर सकते हैं।
- अगले पेज पर Vendor Category चुनें जिसके लिए 4 विक्लप दिए गए हैं:- पहला है: Street vendors in possession of Certificate of Vending (CoV) / Identity Card issued by Urban Local Bodies (ULBs). दूसरा है: Street vendors who have been identified in the survey but have not been issued Certificate of Vending / Identity Card. तीसरा है: Street vendors left out of the ULB led identification survey or who have started vending after completion of the survey and have been issued Letter of Recommendation (LoR) to that effect by the ULB / Town Vending Committee (TVC). चौथा है: Street vendors of surrounding development/ peri-urban / rural areas vending in the geographical limits of the ULBs and have been issued Letter of Recommendation (LoR) to that effect by the ULB / TVC.
- अपनी वेंडर केटेगरी सही सही चुनें, किसी भी केटेगरी को चुनने के बाद पीएम स्वनिधि योजना एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें:-
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी भरें, दस्तावेज अपलोड करें, सबमिट एप्लीकेशन करने से पीएम स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
PM Svanidhi 20,000 Loan Apply
20,000 रूपये का लोन लेने के लिए भी प्रक्रिया बिलकुल यही है, बस होमपेज पर आपको "Apply Loan 20K" का विकल्प चुनना है। ये याद रखियेगा की 20 हज़ार रूपये (second term loan) केवल उन्ही को मिलेगा जिन्होंने पहले 10,000 का लोन लिया था और उसे समय पर चुका भी दिया था।PM Svanidhi Loan 50,000 Apply
50,000 रूपये का लोन लेने के लिए भी प्रक्रिया बिलकुल यही है, बस होमपेज पर आपको "Apply Loan 50K" का विकल्प चुनना है। ये याद रखियेगा की 50 हज़ार रूपये (third term loan) केवल उन्ही को मिलेगा जिन्होंने पहले 20,000 का लोन लिया था और उसे समय पर चुका भी दिया था।पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर सर्वे सर्च स्टेटस (Street Vendor Survey Search Status)
पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि स्कीम के अंतर्गत pmsvanidhi.mohua.gov.in पोर्टल पर अब स्ट्रीट वेंडर सर्वे सर्च कर सकतें हैं। डायरेक्ट लिंक इस प्रकार है:-
http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/SearchVendor
स्ट्रीट वेंडर सर्वे लिस्ट में नाम सर्च करने का पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
इस पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर सर्वे लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए राज्य, शहरी लोकल बॉडी का नाम, अपना और अपने पिता / पति / पत्नी का नाम, मोबाइल नंबर और वेंडिंग सर्टिफिकेट नंबर डाल कर "Search" बटन पर क्लिक करना होगा। इससे आप लोग जान सकते है की आपका नाम स्ट्रीट वेंडर सर्वे की पहली सूची में है या नहीं।जिस भी व्यक्ति का नाम इस सर्वे लिस्ट में होगा, वो इस योजना के लाभार्थी होंगे। जिनके नाम इस सर्वे सूची में नहीं आये होंगे, उन लोगों को ये साबित करना होगा की वह एक स्ट्रीट वेंडर (रेहड़ी /फेरीवाले) हैं। यह सत्यापित होने के बाद ही केवल पीएम स्वनिधि स्कीम के अंतर्गत उन्हें 10,000 रुपये तक का ऋण लेंडर के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा।
1. लोन लेने की प्रक्रिया
यह इतिहास की सबसे पहली ऐसी योजना है जिसमे कि शहरी /ग्रामीण क्षेत्रों के आस-पास सड़क पर माल बेचने वाले विक्रेताओं को इसमें फायदा पाने वालो के लिए बनाया गया है। फेरीवाला सीधा 10,000 रूपये तक कार्यशील पूंजी ब्याज का लाभ उठा सकते है, जिसे वे एक साल में महीने की किस्तों में चूका सकते है। अगर कोई ब्याज को समय पर या जल्दी चुकाना चाहता है तो उसे 7% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज सब्सिडी से फायदा पाने वालो के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से हर छह महीने के आधार पर जमा की जाएगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिलने वाले लोन को समय से पहले चुकाने पर कोई जुर्माना नहीं लिया जायेगा। जो आवेदक अपने पहले लोन को समय पर चुका देंगे, उन्हें 20,000 या 50,000 का लोन भी मिल सकता है।
2. सशक्तिकरण के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग
प्रभावी वितरण और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की सरकार की नज़र के समान इस योजना को शुरू से अंत तक समाधान के साथ शुरू करने के लिए वेब पोर्टल और मोबाइल एप्प दोनों को एक साथ तैयार किया जा रहा है। इस मंच से क्रेडिट प्रबंधन के लिए सिडबी (Common Data Base ) के मेहनती मित्र पोर्टल और आवास,शहरी मामलों के मंत्रालय का धन योजना के साथ जोड़ा जाएगा जिससे ब्याज सब्सिडी को नियंत्रित किया जा सके।
3 . डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करना
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2024 सड़क पर माल बेचने वालो को डिजिटल लेनदेन के लिए भी प्रोत्साहित करेगी।
4 . श्रमता निर्माण पर ध्यान
पीएम स्वनिधि योजना में आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ मिलकर निम्नलिखित योजनाओ और सेवाओं का इस्तेमाल करेगा :-
पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लेंडर लिस्ट (लोन प्रदान करने वाले लेन्डर्स की सूची) - PM Svanidhi Lenders List
पीएम स्वनिधि स्कीम के अंतर्गत लेंडर्स लिस्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे दिया हुआ है:-
लेंडर लिस्ट (ऋण प्रदान करने वाले लेन्डर्स की सूची) का पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
लोग इस सूची में अपने नजदीकी लेंडर का नाम देख सकते है। आवेदन फॉर्म भरने के बाद इन्ही लेंडर्स के पास जमा करवाना होगा। एप्लीकेशन सत्यापित करने के बाद आप इन्ही लेंडर्स से लोन ले सकेंगे।
शहरी स्थानीय निकाय लिस्ट (ULB List)
शहरी स्थानीय निकाय लिस्ट देखने का डायरेक्ट लिंक इस प्रकार है:-
इस लिस्ट के माध्यम से लोग अपने शहरी स्थानीय निकाय (ULB) की सूची देख सकते हैं। इस लिस्ट में ULB का नाम और उनका URN नंबर जैसी जानकारी उपलब्ध हैं।
पीएम स्वनिधि योजना -लाभार्थी
पीएम स्वनिधि योजना में निम्नलिखित लाभार्थी शामिल होंगे जिन्हे इस लोन योजना का लाभ मिलेगा :-
- नाई की दुकान वाले
- जूता गांठने वाले ( मोची )
- पान की दुकानें (पनवाड़ी )
- कपड़े धोने की दुकानें (धोबी )
- सब्जियां बेचने वाले
- फल बेचने वाले
- रेडी -टू -ईट स्ट्रीट फ़ूड
- चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
- ब्रेड,पकोड़े व अंडे बेचने वाले
- फेरीवाले जो कपडे बेचते है
- किताबें /स्टेशनरी लगाने वाले
ये सभी लाभार्थी अब 10,000 या 20,000 या 50,000 के लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है तथा लेंडर्स की पहचान करके उनसे ऋण प्राप्त सकते हैं।
पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि स्कीम के लाभ
प्रधान मंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) स्कीम की पूरी जानकारी इस प्रकार है:-1. लोन लेने की प्रक्रिया
यह इतिहास की सबसे पहली ऐसी योजना है जिसमे कि शहरी /ग्रामीण क्षेत्रों के आस-पास सड़क पर माल बेचने वाले विक्रेताओं को इसमें फायदा पाने वालो के लिए बनाया गया है। फेरीवाला सीधा 10,000 रूपये तक कार्यशील पूंजी ब्याज का लाभ उठा सकते है, जिसे वे एक साल में महीने की किस्तों में चूका सकते है। अगर कोई ब्याज को समय पर या जल्दी चुकाना चाहता है तो उसे 7% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज सब्सिडी से फायदा पाने वालो के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से हर छह महीने के आधार पर जमा की जाएगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिलने वाले लोन को समय से पहले चुकाने पर कोई जुर्माना नहीं लिया जायेगा। जो आवेदक अपने पहले लोन को समय पर चुका देंगे, उन्हें 20,000 या 50,000 का लोन भी मिल सकता है।
2. सशक्तिकरण के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग
प्रभावी वितरण और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की सरकार की नज़र के समान इस योजना को शुरू से अंत तक समाधान के साथ शुरू करने के लिए वेब पोर्टल और मोबाइल एप्प दोनों को एक साथ तैयार किया जा रहा है। इस मंच से क्रेडिट प्रबंधन के लिए सिडबी (Common Data Base ) के मेहनती मित्र पोर्टल और आवास,शहरी मामलों के मंत्रालय का धन योजना के साथ जोड़ा जाएगा जिससे ब्याज सब्सिडी को नियंत्रित किया जा सके।
3 . डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करना
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2024 सड़क पर माल बेचने वालो को डिजिटल लेनदेन के लिए भी प्रोत्साहित करेगी।
4 . श्रमता निर्माण पर ध्यान
पीएम स्वनिधि योजना में आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ मिलकर निम्नलिखित योजनाओ और सेवाओं का इस्तेमाल करेगा :-
- दीनदयाल अन्तोदय योजना
- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन
- शहरी स्थानीय निकाय
- सिडबी (Common Data Base)
- क्रेडिट गारन्टी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्माल एंटरप्राइजेस
PM SVANidhi Scheme Extension
Loan available for street vendors to start or resume businesses until 2024. Under PM SVANidhi Scheme, low-income families can apply for unsecured loans to start or grow a small business until December 2024. PM SVANidhi Yojana is a government-supported loan scheme that aims to provide financial assistance to street vendors in India. The street vendor loan scheme was launched in June 2020 with the goal of supporting the economic recovery of street vendors, who were severely impacted by the COVID-19 pandemic and is continuing till now.
Under the PM SVANidhi Scheme, street vendors can apply for a loan of up to 10,000 rupees to start their businesses. The loan has a tenure of one year, and the interest rate is 7% per annum. Those street vendors who repay their 10k loan on time can get next loans of Rs. 20k and Rs. 50k.
Under the PM SVANidhi Scheme, street vendors can apply for a loan of up to 10,000 rupees to start their businesses. The loan has a tenure of one year, and the interest rate is 7% per annum. Those street vendors who repay their 10k loan on time can get next loans of Rs. 20k and Rs. 50k.
To apply for the PM SVANidhi Scheme, street vendors need to visit the scheme's website and register for an account. They will need to provide proof of identity, proof of residence, and proof of vendor-ship to complete the registration process. Once the registration is complete, vendors can apply for the loan online.
पीएम स्वनिधि स्कीम से सम्बंधित प्राय पूछे जाने वाले प्रश्न
लोगों द्वारा पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि स्कीम से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. पीएम स्वनिधि योजना क्या है?प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2024 रेहड़ी और पटरी वालों, ठेला लगाने वालो के लिए सरकार द्वारा दी गई एक लोन स्कीम है। जिसमे सरकार 10000, 20000, 50000 रुपए का लोन उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना उन्हें फिर से काम शुरू करने और अपनी रोजी -रोटी कमाने में योग्य बनाने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगी।
2. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थिकों होंगे यानि किन -किन लोगों को इसमें शामिल किया गया है?
पीएम स्वनिधि योजना में निम्नलिखित लाभर्थियोंको शामिल किया गया है जैसे - नाई की दुकानें, जूता गांठने वाले -(मोची), पान की दुकाने (पनवाड़ी),कपड़े धोने की दुकानें (धोबी), सब्जियां बेचने वाले, फल बेचने वाले, रेह्डी -टू -ईट स्ट्रीट फ़ूड, चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले, ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले, फेरीवाले जो कपडे बेचते है,किताबें /स्टेशनरी लगाने वाले, कारीगर उत्पाद आदि।
3. पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन कैसे और कहां करना है?
आपको बता दे की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण pmsvanidhi.mohua.gov.in पर आमंत्रित किये जा रहे हैं। इसलिए जो भी इच्छुक व्यक्ति है वे सब सीधा बैंक जाकर भी आवेदन कर सकते है।
4. रेहड़ी विक्रेताओं के लिए शुरू की गई इस लोन स्कीम में कुल कितने लोगो को सरकार ब्याज देगी ?
जो भी लोग 24 मार्च 2020 से पहले रेहड़ी विक्रेताओं या बताई गई श्रेणियों में से एक थे, ऐसे 50 लाख लाभार्थियों को सरकार 10-50 हजार का ऋण उपलब्ध कराएगी।
5. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिलने वाले ऋण की ब्याज दर कितनी है?
फेरीवाला सीधा कार्यशील पूंजी ऋण का लाभ उठा सकते है। जिसे वे एक साल में मासिक किस्तों में चूका सकते है। अगर कोई ऋण को समय पर या जल्दी चुकाना चाहता है तो उसे 7 %प्रतिवर्ष की दर से ब्याज सब्सिडी लाभार्थी के बैंक कहते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से हर छह महीने के आधार पर जमा की जाएगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिलने वाले लोन को समय से पहले चुकाने पर कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा।
6. शहरी स्थानीय समुदाय द्वारा पीएम स्वनिधि स्कीम का कार्यान्वन?
शहरी स्थानीय समुदाय इस योजना के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे इसी वजह से यह योजना महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है,लोन लेने के लिए क्या -क्या जरुरी है,लोन कैसे और कहा से मिलेगा,इसकी लाभार्थी योजना में कौन लोग शामिल होंगे इन सबकी जानकारी हमने आपको ऊपर दे दी है।
Tags
Central Government