Indira Gandhi Smartphone Yojana (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना) 2024 Put on Hold

Rajasthan newly elected BJP government has put Indira Gandhi Free Smartphone Yojana on hold. This scheme aimed to provide free smartphones and mobile data to 40 lakh women in the state. Read this article till the end to know latest updates regarding Indira Smartphone Yojana.

Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana 2024 Update

In response to a question posed by Bamanwas MLA regarding the continuity of the "Indira Gandhi Free Smartphone Yojana" initiated by Rajasthan's former CM Ashok Gehlot, cabinet minister gave his response. He stated, "In compliance with the budget announcement for the financial year 2023-24, the smartphone distribution work was stopped due to the code of conduct". This scheme was launched by Gehlot in August 2023 and the government aimed to provide smartphones to 40 lakh women in the first phase. Over 400 mobile distribution camps were organised in the state. 
In the final budget of the Gehlot government in 2023-24, it aimed to distribute smartphones to 40 lakh women in the state. Official data indicates that by 9 October 2023, the government had provided smartphones to 24,56,001 (this includes mobile phone with mobile data) women in the state which cost Rs. 1,670.08 crore. The government further stated, "The future decision on the smartphone scheme will be taken after examining the benefits of this scheme to women and public interest".

Who Were Indira Gandhi Smartphone Yojana Beneficiaries

Gehlot's scheme aimed to provide free smartphones to:
  • Female students Classes 9-12 within all government schools of Rajasthan.
  • Female students enrolled in government higher education colleges.
  • Widows or single women within the state receiving a government pension.
  • Family women who have fulfilled 100 working days under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee.
  • Women who have completed 50 working days under the Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme.
  • All women from families registered under the Chiranjivi schemes were also eligible to receive free smartphones. Currently, there are 1.33 crore families registered under the Chiranjivi schemes. 
This isn't the first Congress-era scheme halted by the BJP-led government in Rajasthan. Earlier, on December 25, the BJP government issued a notification to stop the Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Programme, operational since 2021. The government had enrolled around 50,000 youngsters under the programme, and they were receiving a stipend of more than Rs 10,000 per month under the scheme. The move to end this scheme had been met with protests.


Indira Gandhi Smartphone Yojana Registration (2023 Update) 

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को राजस्थान सरकार की ओर से तीन वर्ष तक फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। योजना के पहले चरण में 40 लाख महिलाएं अपनी पसंद का स्मार्ट फोन चुन रही हैं!दूसरे चरण में शेष 95 लाख महिलाएं अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप जाकर इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के लिए पंजीकरण करवा कर स्मार्ट फोन पा सकेंगी।
  • राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए कैंप में आपका e-KYC किया जाएगा और आपके फोन में e-wallet app डाउनलोड किया जाएगा।
  • फिर आपको e-wallet app में DBT के माध्यम से 6800 रु हस्तांतरित किए जाएंगे।
  • इसके बाद आप अपने पसंद की कंपनी का फोन, सिम और इंटरनेट डेटा प्लान चुन सकेंगी।
प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 06 बजे तक (रविवार अवकाश). 
Official Website - https://department.rajasthan.gov.in/home/dptHome/1268

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का उद्देश्य

जागरूकता की दिशा में डिजिटल माध्यमों के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। ख़ास कर स्मार्ट फोन बहुत महत्वपूर्ण डिजिटल टूल है। Indira Gandhi Smartphone Yojana का यही उद्देश्य है कि स्मार्ट फोन नाम का ये डिजिटल टूल प्रदेश की सभी वर्गों की महिलाओं के पास हो ताकि वे सरकार की योजनाओं की जानकारी पा सकें, योजनाओं के लिए घर बैठे आवेदन कर सकें, इनका लाभ ले सकें, साथ ही देश-दुनिया से जुड़ सकें। 

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना से प्रदेश की महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने परिवार की समृद्धि और प्रगति में भागीदारी निभाएंगी।

Indira Gandhi Smartphone Yojana की पात्रता जाँचे 

Indira Gandhi Smartphone Yojana की पात्रता जाँचने का लिंक - https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome. इस लिंक को क्लिक करने पर कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा:-
इस पेज पर "IGSY योजना की पात्रता जांचे" सेक्शन के अंतर्गत अपनी जन आधार संख्या डालें, अपनी श्रेणी का चयन करें और फिर "ढूंढे" बटन पर क्लिक करें। 

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना की श्रेणी  

  • विधवा/एकलनारी (पेंशनर)
  • नरेगा (100 दिन 2022-23) 
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार (50 दिन 2022-23)
  • छात्रा(महाविद्यालय-कला, वाणिज्य, विज्ञान)
  • छात्रा(महाविद्यालय-संस्कृत)
  • छात्रा(महाविद्यालय-पॉलिटेक्निक)
  • छात्रा(महाविद्यालय-ITI)
  • 9-12 कक्षा छात्रा(सरकारी विद्यालय)

Find Nearby Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp

सबसे पहले आधिकारिक लिंक - https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome पर क्लिक करें। थोड़ा scroll करके आपको कैम्प खोजने का सेक्शन मिल जाएगा:-
अपने जिले, तहसील और ब्लॉक का नाम डालें और "ढूंढे" बटन पर क्लिक करें जिससे आप अपने Nearby Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp location को खोज सकेंगे।     

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना Documents Search 

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना दस्तावेज ढूंढ़ने के लिए आपको https://igsy.rajasthan.gov.in/sm/department-order/355445/1268/1/0 लिंक पर जाना होगा। 
अपने नजदीकी स्मार्टफोन योजना के कैंप पर जाकर आवेदन करने से पहले आपको दस्तावेजों की जानकारी होनी चाहिए। सभी दस्तावेज पूरे होने पर ही आपका पंजीकरण किया जाएगा।   

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की घोषणा

माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को Smart Phone मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु घोषणा की गयी थी। इस योजना का नाम पहले mukhyamantri digital seva yojana रखना प्रस्तावित था लेकिन अब इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना रखा गया है। 

प्रथम चरण में लगभग 40 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को एक मुश्त DBT के माध्यम से योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिये गये स्मार्टफोन की सहायता से दूर दराज में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के साथ साथ सरकार द्वारा वंचित और कमजोर वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा छात्राओं एवं विधवाएकल नारी के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं एवं रोजगार की जानकारी मिल सकेगी।

यह योजना छात्राओं, विधवा / एकल नारी को सशक्त करने की एक अनूठी पहल है। इस योजना के द्वारा प्रदेश की माताओं, बहन-बेटियों को डिजिटल साक्षर किया जायेगा जिससे वे सरकार की अन्य योजना का लाभ ले सके एवं अपने बैंकिंग के समस्त कार्य स्वयं कर सके।

योजना अंतर्गत TRAI द्वारा राजस्थान राज्य में अधिकृत TSP (Telecom Service Providers Jio, Airtel, Vodafone and BSNL) के माध्यम से लाभार्थी को स्मार्ट फोन मय सिम, डाटा कन्नेक्टविटी जिला एवं ब्लॉक स्तर के शिविरों में उपलब्ध करवाई जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर - 181 

Post a Comment

You can leave your comment here

Previous Post Next Post