Madhya Pradesh government has started inviting Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2024 registration form at mmsky.mp.gov.in. CM Sikho Kamao Yojana (मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना) aims to teach skills for employment on the lines of learn and earn for youths of the state. Along with industries, youths will also be given stipend along with skill training in the service sector.
MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana 2024 Registration
CM Seekho Kamao Yojana registration 2024 and login process starts at mmsky.mp.gov.in. The process to make candidate registration is hereby mentioned:-
- First of all, visit the official website at https://mmsky.mp.gov.in/
- Once you are at the homepage, click at "अभ्यर्थी पंजीयन" link or https://mmsky.mp.gov.in/Web/Candidate/Registration
- Then MMSKY scheme apply online page will open.
- Enter Samagra ID, captcha and click at "सत्यापित करें" button.
- Next after validation of Samagra ID, proceed to fill full mukhyamantri sikho kamao yojana application form.
अभ्यर्थी पंजीयन हेतु दिशानिर्देश
- इस योजना में पंजीयन करने के लिए समग्र आईडी अनिवार्य है।
- समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल सक्रिय/उपलब्ध होना चाहिए।
- समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई-केवाईसी किया जाना आवश्यक है। (यहाँ ई-केवाईसी का आशय समग्र पोर्टल पर आधार डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान है)
- समग्र आईडी में ई-केवाईसी करवाने एवं चेक करने हेतु समग्र पोर्टल (https://samagra.gov.in) पर जाये। समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के पश्चात स्टेटस अपडेट होने में सामान्यतः 24 घंटे लगते है |
- अभ्यर्थी, पंजीयन करने के पश्चात प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल पूर्ण करें।
- अभ्यर्थी, योजना अंतर्गत पात्रता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा) की जानकारी दर्ज करें। इसके लिए संबंधित अंकसूची की सॉफ्टकॉपी (अधिकतम आकार: 500KB, प्रकार: केवल पीडीएफ) तैयार रखें।|
- बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए। स्टाइपेण्ड आपके आधार लिंक खाते में ही प्राप्त होगा।
MMSKY Portal Login
- First of all, visit the official website at https://mmsky.mp.gov.in/
- Once you are at the homepage, click at login button or https://mmsky.mp.gov.in/WEB/Login/Login
- Then Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana portal login page will open.
- Enter user ID, password and click "Login" button to make mmsky.mp.gov.in portal login.
अभ्यर्थी पंजीयन प्रक्रिया
योजना हेतु आवेदन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है:-- MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे ।
- आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित दस्ताबेजो को ध्यान से पढ़े ।
- यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करे ।
- समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करे ।
- आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करवाया जायेगा ।
- अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करे ।
- आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप कोई कोर्स को चुन सकते है ।
- अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है ।
संस्था पंजीयन प्रक्रिया
योजना हेतु आवेदन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है:-- MMSKY पोर्टल पर संस्था पंजीयन पर क्लिक करे ।
- अधिकृत व्यक्ति की जानकारी दर्ज करे ।
- स्व घोषणा के बाद GSTIN दर्ज करे ।
- अनिवार्य जानकारी को दर्ज करे ।
- एप्लीकेशन सबमिट करे ।
- यूजर आईडी एवं पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नं. पर प्राप्त होगा ।
- प्राप्त हुए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा संस्था लॉग इन कर सकेंगे ।
- संस्था की बेसिक जानकारी दर्ज करे ।
- EPF No. (यदि हो तो) के द्वारा कुल कर्मचारियो कि संख्या दर्ज करे ।
- Subcontractor की जानकारी दर्ज करे (यदि applicable हो)
प्रशिक्षण
योजना के अंतर्गत चयनित युवा को मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा SCVT निर्धारित कोर्स अंतर्गत छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा। कोर्स की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdm.mp.gov.in/ पर उपलब्ध होगी; इसमे समय-समय पर MPSSDEGB द्वारा यथा आवश्यक परिवर्तन किए जा सकेंगे। प्रत्येक कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी।
प्रशिक्षणार्थी पात्रता
- जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो।
- जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों।
- जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो।
प्रतिष्ठान पात्रता
- प्रदेश के ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिनके पास PAN और GST पंजीयन है।
- यह योजना समस्त श्रेणी के निजी संस्थानों पर लागू होगी, यथा- प्रोपराइटरशिप, एचयूएफ, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति, आदि।
Documents for CM Seekho Kamao Scheme Registration
PAN and GST registration will be mandatory for establishments identified in the scheme. Establishments can train trainees upto 15% of their total workforce. Establishments in which at least 20 people are regularly employed, their total work force will be calculated on the basis of EPF deposits. Stipend will be given to youths for one year.About Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana (MMSKY) 2024
CM said that it his government has pledged that youths will not be left unemployed. “For this purpose, a new scheme (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana) is being implemented to teach skills to youths for employment. Along with learning skills, they will also be paid. Companies and the service sector will be linked for this. The new Mukhyamantri Sikho-Kamao Yojana will give wings to youths by enhancing their potential, so that they can fly high in the sky and get new opportunities for employment, progress and development,” he said.
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Objectives
यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी। औपचारिक शिक्षा के उपरातं बहुधा युवा औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रोजगार प्राप्त करने के लिए पर्याप्त कुशल नहीं होते। माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरुप राज्य शासन द्वारा औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा देने हेतु ''मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना'' लागू की गई है, जिससे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान युवाओं को प्रशिक्षित करने तथा युवा ऐसा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हों।
योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार लक्ष्य बढ़ाया जा सकता हैं। प्रत्येक युवा को राज्य शासन द्वारा ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।
योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार लक्ष्य बढ़ाया जा सकता हैं। प्रत्येक युवा को राज्य शासन द्वारा ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।
युवाओं की पात्रता (Eligibility for Candidates)
- योजना के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे,जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो |
- जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों |
- जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो।
युवाओं को स्टाइपेण्ड (Stipend to Youths)
- मध्यप्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
- 12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
- स्टाइपेण्ड, कोर्स के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के आधार पर निर्धारित किया गया है।
युवाओं को लाभ (Benefits to Youth)
- उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण।
- नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रकिया के माध्यम से प्रशिक्षण।
- व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड।
- मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन।
- नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना।
Beneficiaries of CM Seekho Kamao Yojana
In "Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana", an initial target has been set to make one lakh youth skilled in 703 identified areas, which can be increased as per the requirement. In the Seekho Kamao scheme, 18 to 29-year-old residents of Madhya Pradesh will get the following amount as per their qualification:-- Class 5 to 12 pass youths - Rs. 8000 per month stipend
- ITI passed youths - Rs. 8,500 per month stipend
- Diploma holders youths- Rs. 9000 per month stipend
- Youths with Graduate or higher educational qualification - Rs. 10,000 per month stipend.
75% of the stipend fixed by the state government will be given to trainees through DBT. 25% of the minimum stipend fixed by establishments concerned will have to be deposited in the bank account of trainees. The establishments will be free to give stipend more than the fixed amount on their behalf.
Implementation of Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana
An empowered committee has been constituted under the chairmanship of the chief secretary under "Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana". The secretary has been nominated as a member. The principal secretary will be the member secretary of technical education, skill development and employment committee. Under the Sikho Kamao scheme, 703 work areas have been identified for training youths.The work areas identified under Seekho Kamao Yojana includes manufacturing sector, engineering, electrical, mechanical, civil, management, marketing, hotel management, tourism, tribal, hospital, railway, IT sector, software development, banking, insurance, accounts, chartered accountant, media, arts, legal and legal services establishments working in education, training, service sector and others.
Tags
Madhya Pradesh