Sambal Card Apply, Registration Status at sambal.mp.gov.in Portal | MP संबल योजना - श्रमिक पंजीयन की स्थिति जाने

***मेरे प्यारे साथियों***आज हम आपको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के बारे में बताएंगे। You can make sambal card registration and can check sambal yojana application status at sambal.mp.gov.in portal. MP संबल योजना beneficiary details along with checking श्रमिक पंजीयन की स्थिति links can be checked in this article, so read it till the end.    

Sambal Card Registration at sambal.mp.gov.in Portal


Sambal Yojana Application Status - श्रमिक पंजीयन की स्थिति जाने MP

  • Enter samagra ID, application no and click "Search" button to know Sambal card registration status.

Sambal Yojana Beneficiary Details - Check Online

  • First of all, go to Sambal Yojana portal https://sambal.mp.gov.in/
  • Once you reach homepage of sambal portal, click "हितग्राही विवरण" link.   
  • Then Sambal yojana beneficiary details checking page will open.
  • Then संबल/समग्र सदस्य आईडी प्रविष्ट करे and click विवरण देखें button.

संबल 2.0 (मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण) योजना मध्य प्रदेश

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की पहल पर राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 में मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल) योजना प्रारंभ की गई। योजनांतर्गत अंत्‍येष्टि सहायता (रू. 5 हजार), सामान्‍य मृत्‍यु सहायता (रू. 2 लाख), दुर्घटना मृत्‍यु सहायता(रू. 4 लाख), आंशिक दिव्‍यांगता सहायता (रू. 1 लाख) एवं स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना (रू. 2 लाख) की सहायता राशि। योजना में सरलीकरण तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना तथा पोर्टल का शुभारंभ। नवीन पंजीयन तथा पूर्व में अपात्र किये गये श्रमिकों को पुन: पंजीयन हेतु आवेदन की सुविधा।

MP संबल योजना के लाभ

  • बच्चों के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन
  • दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा
  • तय सीमा तक बिजली बिल की माफ़ी
  • बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना
  • अंत्येष्टि सहायता प्रदान करना
  • निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल

Sambal Portal Login

कृपया जनकल्याण पोर्टल पर लॉगिन करने हेतु जनकल्याण पोर्टल का यूसर नाम और पासवर्ड का उपयोग करे | समग्र/ एसपीआर पोर्टल के यूसर नाम ओर पासवर्ड से जनकल्याण पोर्टल पर लॉगिन नहीं किया जा सकेगा |

Mukhyamantri Jankalyan (Sambal 2) Yojana in MP Budget 2023-24

वित्त मंत्री ने 1 मार्च 2023 को मध्य प्रदेश बजट 2023-24 पेश किया जिसमे उन्होंने कहा कि "श्रम वह पूंजी है, जिससे उद्योग, अधोसंरचना, व्यापार आदि जैसे क्षेत्रों में विकास संभव हो पा रहा है। हमारी सरकार का यह सद्प्रयास है कि श्रम के पसीने की हर बूंद को सम्मान व सुरक्षा मिले, श्रमिक के चेहरे पर शिकन के स्थान पर चमक पैदा हो इस हेतु मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना लागू की गई है। संबल योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ 53 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं। इस योजना हेतु वर्ष 2023-24 के लिये ₹600 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है।

Check Mukhyamantri Jankalyan (Sambal) Yojana official website at sambal.mp.gov.in

1 Comments

You can leave your comment here

Previous Post Next Post