Mukhyamantri Shramyogi Pratibhawan Vidyarthi Yojana 2024 Application Form PDF

Haryana government is inviting Mukhyamantri Shramyogi Pratibhawan Vidyarthi Yojana 2024 application form at hrylabour.gov.in. The new मुख्यमंत्री श्रमयोगी प्रतिभावान विद्यार्थी योजना aims to provide support for technical, professional and higher education by giving full tuition grant, hostel fee, books and computer. Read this article till the end to know complete details about Mukhyamantri Shram Yogi Pratibhawan Yojana.

Mukhyamantri Shramyogi Pratibhawan Vidyarthi Yojana 2024 Form PDF

  • Attested copy of the original mark sheet.
  • Tuition Fee Slip
  • Hostel Fee Slip
  • Invoice / Bill of Books and Stationary
  • Invoice / Bill of Laptop / Desktop 

About मुख्यमंत्री श्रमयोगी प्रतिभावान विद्यार्थी योजना 2024

The following are the benefits under Mukhyamantri Shramyogi Pratibhawan Vidyarthi Yojana:-
  • 5000/-रूपये (पुस्तकें एवं स्टेशनरी हेतु)
  • टयूशन फीस की प्रतिपूर्ति
  • 72000/-रूपये तक (छात्रावास फीस)
  • 49000/-रूपये (लैपटाप/कम्प्यूटर हेतु)

Mukhyamantri Shramyogi Pratibhawan Vidyarthi Yojana Objectives

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पंजीकृत निर्माण कामगारों के प्रतिभावान बच्चे जिन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक (10+2) बोर्ड की परीक्षा में 85% या स्नातक डिग्री कोर्स में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो तथा स्नातक, स्नातकोतर/व्यवसायिक कोर्स के प्रथम वर्ष में नियमित विद्यार्थी के रूप मे प्रवेश लिया है उन्हें उच्चतर शिक्षा के लिए पुस्तक एवं स्टेशनरी के लिए, छात्रावास एवं लैपटाप/कम्प्यूटर के लिए वित्तिय सहायता प्रदान करना है।

मुख्यमंत्री श्रमयोगी प्रतिभावान विद्यार्थी योजना की पात्रता 

  • पंजीकृत श्रमिक की एक वर्ष की नियमित सदस्यता।
  • श्रमिक के बच्चे ने वरिष्ठ माध्यमिक (10+2) बोर्ड परीक्षा में 85% या स्नातक डिग्री कोर्स में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो एवं अगली कक्षा या कोर्स में नियमित छात्र के रूप में पढ़ाई जारी रखे हुए हो।
  • इस योजना के तहत सभी आईआईएम/आईआईटी/आईआईआईटी/एम्स/एनआईटी/ एनआईएफटी/एनआईडी/इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और केंद्र सरकार के अन्य संस्थान, सांविधिक निकाय यानी यूजीसी, एआईसीटीई, पीसीआई, एमसीआई आदि द्वारा अनुमोदित संस्थान/विश्वविद्यालय इस योजना में शामिल होने के लिए पात्र है।
  • वाणिज्यिक पायलट प्रशिक्षण पाठयक्रम और टाईप रेंटिग पाठयक्रम करने वाले छात्रों के लिए, नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) द्वारा अनुमोदित सभी संस्थान भी इस योजना के तहत प्रतिपूर्ति के लिए पात्र हैं।
  • केवल भारत के भीतर स्थापित संस्थान इस योजना के तहत शामिल होने के लिए पात्र है।

मुख्यमंत्री श्रमयोगी प्रतिभावान विद्यार्थी योजना से सम्बन्धित दस्तावेज एवं शर्तें

  • कक्षा से सम्बन्धित मूल अंकतालिका की सत्यापित प्रति अपलोड करनी आवश्यक है।
  • योजना में संलग्न घोषणा पत्र (स्वयं लाभार्थी द्वारा एवं संस्थान के मुखिया द्वारा सत्यापित) पूर्ण एवं स्पष्ट रूप से भरकर अपलोड करना आवश्यक है।
  • छात्रावास शुल्क जमा करवाने की सत्यापित पर्ची (अधिकतम 72000 रूपये तक देय होगी)।
  • पुस्तकों और स्टेशनरी के लिए बिल/चालान की सत्यापित प्रति (अधिकतम 5000 रूपये प्रतिवर्ष देय होगी)।
  • लैपटाप/यूपीएस व सहायक उपकरण सहित कंम्पयूटर का बिल/चालान रसीद (पाठयक्रम के दौरान केवल एक बार प्रतिछात्र 49,000 रूपये तक की वित्तिय सहायता देय होगी)

Other Rules for Mukhyamantri Shramyogi Pratibhawan Vidyarthi Yojana

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले, पहले से अनुमोदित वित्तिय सहायता, उच्च शिक्षा, तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्क्रम या बोर्ड की अन्य समान योजना के तहत लाभ के पात्र नहीं होंगे।
  • यह वित्तिय सहायता श्रमिक के पहले तीन बच्चों तक देय होगी।
  • विद्यार्थी के फेल होने की अवस्था में दोबारा उसी कक्षा के लिए वित्तिय सहायता नहीं दी जाएगी।
  • जो छात्र स्वयं रोजगार या नौकरी पर है वह इस योजना के अर्न्तगत लाभ के पात्र नहीं होंगे।

Mukhyamantri Shramyogi Pratibhawan Yojana in Haryana Budget 2023-24

Finance minister has presented Haryana Budget 2023-24 on 23 February 2023. While delivering the Haryana Budget Speech 2023-24, Finance Minister said "The children of workers struggle to proceed towards higher education. To encourage and support such efforts, I propose to start a new scheme Mukhyamantri Shramyogi Pratibhawan Yojana wherein their technical, professional and higher education will be supported by full tuition grant, hostel fee, books and computer under the मुख्यमंत्री श्रमयोगी प्रतिभावान योजना". 
FM also said that the Mukhyamantri Shramyogi Pratibhavan Yojana will be funded from the funds available with the Haryana Building and Other Construction Workers Welfare Board.

Brief on Mukhyamantri Shramyogi Pratibhavan Yojana

Name of SchemeMukhyamantri Shramyogi Pratibhawan Yojana
in Hindiमुख्यमंत्री श्रमयोगी प्रतिभावान योजना
State NameHaryana
ObjectivesTo provide support for technical, professional and higher education by giving full tuition grant, hostel fee, books and computer
Who will give FundsHaryana Building and Other Construction Workers Welfare Board
Date of Announcement23 February 2023, while presenting Haryana Budget 2023-24

Post a Comment

You can leave your comment here

Previous Post Next Post