Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2024 online apply process begins at udyami.bihar.gov.in. मेरे प्यारे साथियों, आज हम आपको मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा/अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के बारे में बताएंगे। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2024 Online Apply करने के लिए आवेदक को udyami.bihar.gov.in Registration करना होगा।
उद्योग विभाग, बिहार सरकार ने SC / ST / OBC / Mahila / Yuva उद्यमी योजना हेतु नवीनतम ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। तो आइये अब जानते है मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2024 के अंतर्गत udyami bihar gov in registration कैसे करें, ऑनलाइन आवेदन की विधि क्या होगी, पंजीकरण की last date क्या होगी, लिस्ट में लाभार्थी नाम कैसे देखें, Application Status कैसे देखें।
About Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2024-25
बिहार उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का पूरा नाम (full form) है मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजना। दरअसल यह योजना निमिन्लिखित 6 योजनाओं का समूह है:-- मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति उद्यमी योजना (Mukhyamantri SC Udyami Yojana)
- मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना (Mukhyamantri ST Udyami Yojana)
- मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना (Mukhyamantri OBC Udyami Yojana)
- मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना (Mukhyamantri Mahila Udyami Yojana)
- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana)
- मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना (Mukhyamantri Minority Udyami Yojana)
First 2 options can sometimes be combined and called as Mukhyamantri SC/ST Udyami Yojana. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 online apply करने की udyami.bihar.gov.in Registration प्रक्रिया इस आर्टिकल में दर्शायी गयी है, कृपया अंत तक पढ़ें।
Mukhyamantri Udyami Yojana Online Registration at udyami.bihar.gov.in
- सबसे पहले बिहार सरकार के उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत आवेदन के लिये ऑनलाईन पोर्टल दिनांक-01.07.2024 को 11.00 बजे से दिनांक-31.07.2024 को 05.00 बजे सायं तक खुला रहेगा। पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें" लिंक पर क्लिक करें या सीधा https://udyamiuser.bihar.gov.in/ पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर udyami bihar gov in registration form खुल जाएगा।
- Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Online Registration Form में अंकित किये गए फ़ोन नंबर पर भेजा गया ओटीपी डाले। लॉगिन पासवर्ड आपके द्वारा डाली गयी ई-मेल आईडी पर भेजा गया।
- अपने आधार नंबर और मेल आई डी पर भेजे गए पासवर्ड से लॉगन करे जिसकी प्रक्रिया अब हम आपको बताने जा रहे हैं।
Udyami Bihar Gov In Portal Login
- सबसे पहले बिहार सरकार के उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "लॉग इन / पंजीकरण" टैब पर जाएं और फिर "MMUY" लिंक पर क्लिक करें या सीधे https://udyamiuser.bihar.gov.in/login पर क्लिक करें।
- इस पेज पर अपना आधार नंबर और पासवर्ड डालें तथा "लॉगिन करें" बटन पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के पश्चात अपना बचा हुआ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना आवेदन फॉर्म भरें।
- सभी जानकारी को भर कर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) करने की प्रक्रिया को पूरा करें।
Download Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana User Manual PDF through the link https://udyami.bihar.gov.in/pdf/user-manual.pdf
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Eligibility Criteria
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की योग्यता निमिन्लिखित होगी:-
- आवेदक बिहार के स्थायी निवासी हो।
- कम-से-कम 10+2 या इन्टरमीडिएट, आई०टी०आई०, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण हो।
- 18 से 50 वर्ष की आयु सीमा के अन्तर्गत हो।
- इकाई प्रोपराईटरशीप फर्म, पार्टनरशीप फर्म, LLP अथवा Pvt. Ltd. Company हो।
- प्रोपराइटरशीप व्यवसाय उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जाएगा।
MMUY योजनान्तर्गत कोटिवार आवेदन हेतु पात्रता
- मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना:- इस योजनान्तर्गत केवल अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष/महिला आवेदक ही आवेदन करने के पात्र होंगे।
- मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना इस योजनान्तर्गत केवल अति पिछड़ा वर्ग (BC-01) के पुरुष / महिला आवेदक ही आवेदन करने के पात्र होंगे।
- मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना इस योजनान्तर्गत सभी वर्ग की महिला आवेदक आवेदन करने के पात्र होंगे।
- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना इस योजनान्तर्गत केवल सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग (BC-02) के पुरुष आवेदक ही आवेदन करने के पात्र होंगे।
- मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना इस योजनान्तर्गत केवल अल्पसंख्यक वर्ग के पुरुष / महिला आवेदक ही आवेदन करने के पात्र होंगे।
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Documents List
मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज/कागजात निम्न है-
- मैट्रिक उतीर्णता का प्रमाण-पत्र (जिसमें जन्मतिथि अंकित हो)।
- इन्टरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्णता का प्रमाण-पत्र।
- जाति प्रमाण-पत्र।
- स्थायी निवास प्रमाण-पत्र।
- दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यदि आवश्यक हो)।
- आवेदक का Live फोटोग्राफ।
- आवेदक का हस्ताक्षर।
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Guidelines PDF Download
- सबसे पहले बिहार सरकार के उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के विस्तृत चयन प्रक्रिया एवं दिशानिर्देश के लिए यहां क्लिक करें" लिंक पर क्लिक करें या सीधा https://udyami.bihar.gov.in/pdf/MMUY%202024-25%20Selection%20Process%20&%20Guidelines.pdf को क्लिक करें।
- ऐसा करने पर Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Guidelines PDF खुल जाएगा।
- आवेदन भरने से पूर्व गाइडलाइन्स को पूरा पढ़ ले एवं सभी जरुरी कागजात को साथ में रखें| आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल फ़ोन नंबर ही मान्य है अन्य कोई फ़ोन नंबर मान्य नहीं होगा। पहले से पंजीकृत फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी मान्य नहीं होगी।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के प्रमुख बिंदु
- सम्बंधित प्रक्षेत्र के युवा युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत अधिकतम रूपया 5,00,000 (पाँच लाख) ब्याज मुक्त ऋण जिसे 7 वर्षों (84 समान क़िस्तों) में अदा करना है.
- स्वीकृत राशि का 50% अधिकतम 5,00,000 (पांच लाख) विशेष प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुदान/सब्सिडी देय होगा.
- चयन के उपरांत लाभुकों के प्रशिक्षण के लिए प्रति इकाई रूपया 25,000 की व्यवस्था.
- इस योजना के अंतर्गत केवल नये उद्योंगों के स्थापना के लिए लाभ देय होगा। इन इकाइयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन निति 2016 का लाभ भी देय होगा.
नोट
- स्वीकृत राशि अधिकतम दो किस्तों में भुगतान किया जायेगा।
- योजना का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य को ही दिया जायेगा।
प्रोप्रिएटोरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत चालू खता (Current Account) या फर्म के नाम से चालू खता (Current Account) मान्य होग। परन्तु आवेदक के ऋण एव अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदक द्वारा आपने व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किये जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशि का हस्तांतरण फर्म के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जाएगा.
Important Dates for MMUY Online Applications
- Start Date of Online Applications - 1 July 2024 (11 a.m)
- Last Date of Online Applications - 31 July 2024 (5 p.m)
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Helpline Number
- उद्योग विभाग विकास भवन, नया सचिवालय, बेली रोड, पटना
- 1800 345 6214
- dir-td.ind-bih@nic.in
विशेष जानकारी जैसे की अपनी शिकायत की स्तिथि, आवेदन की स्तिथि के लिए टॉल फ्री नंबर 1800 345 6214 पर प्रत्येक कार्य दिवस को 10 बजे पूर्वाह्न 5 बजे अपराह्न तक संपर्क किया जा सकता है या संबंधित जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक से संपर्क किया जा सकता है.
Tags
Bihar