Savitri Bai Phule Kishori Samridhi Yojana 2024 Application Form PDF in Hindi Download

Good news for girl students in class 8th to 12th in Jharkhand schools, Savitri Bai Phule Kishori Samridhi Yojana Application Form PDF is now available. The state govt. has launched सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 2024 to provide Rs. 2000 financial assistance to girls studying in class VIII to XII. If interested, any girl child can apply at Sarkar Aapke Dwar Camp or by downloading form PDF in hindi & submitting it offline to concerned authorities as mentioned in this article.

सावित्रिबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना in Jharkhand Budget 2024-25

27 फ़रवरी 2024 को वित्त मंत्री ने झारखण्ड बजट 2024-25 पेश किया। अपना बजट भाषण देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि "अध्यक्ष महोदय, बालिकाओं एवं किशोरियों में उच्च शिक्षा के प्रति आकर्षित करने, बाल विवाह पर रोक, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के निमित्त संचालित सावित्रिबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अंतर्गत वर्ग 8 से वर्ग 12 तक बच्चियों को 2,500 (2 हजार 5 सौ) रुपये से 5,000 (5 हजार) रुपये तथा 18-19 वर्ष की किशोरियों को एकमुश्त 20,000 (20 हजार) रुपये तथा तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत युवतियों के विवाह पर एकमुश्त 30,000 (30 हजार) रुपये आर्थिक सहायता हेतु कुल 468 करोड़ (4 सौ 68 करोड़) रुपये का प्रावधान है।"

वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि "कामकाजी गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में समुचित आराम, देखभाल के लिए आर्थिक मदद (प्रति लाभुक 5,000 (5 हजार) रुपये की योजना मद में 92 करोड़ (92 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे लगभग 1,90,000 (1 लाख 90 हजार) कामकाजी महिलाएँ लाभांवित होंगी।"

Savitri Bai Phule Kishori Samridhi Yojana Form PDF

If anyone wants to download Savitri Bai Phule Kishori Samridhi Yojana form in PDF format in hindi language, then here is the direct link - Savitri Bai Phule Kishori Samridhi Yojana Application Form PDF. The Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana application form PDF will open.
Download this form, fill it manually and submit it offline. Also, you can go to Sarkar Aapke Dwar camps and get yourself enrolled in this scheme. 

About Jharkhand Savitri Bai Phule Kishori Samridhi Yojana 2024

  • सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अन्तर्गत लाभ माता की सभी पुत्रियों को देय होगा। 
  • योजना के अन्तर्गत सरकारी / अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग / महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित / National Child Labour Project / झारखण्ड सरकार द्वारा प्रबंधित / अनुदानित विद्यालयों में अध्ययनरत अर्हताधारी छात्राओं को आच्छादित किया जाएगा।
  • योजना के लाभार्थी बालिकाओं के माता-पिता केन्द्र सरकार / राज्य सरकार / केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों /राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में स्थायी रूप से नियोजित / सेवानिवृत / पेशन / पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाला तथा आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • माता की मृत्यु की दशा में माता का मृत्यु प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं पिता के सम्बंधित अभिलेख आवश्यक है। 
  • अनाथ लाभुक की दशा में पालक माता-पिता / CWC द्वारा जारी प्रमाण पत्र / संस्था का संचालक जहाँ बालिका निवास करती हो को अभिभावक के रूप में मान्यता दी जाएगी। 
  • संदर्भित सभी प्रमाण-पत्रों की स्पष्ट छायाप्रति संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।

Cash Assistance under Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojna

On enrollment in Class 8thRs. 2500
On enrollment in Class 9thRs. 2500
On enrollment in Class 10thRs. 5000
On enrollment in Class 11thRs. 5000
On enrollment in Class 12thRs. 5000
On completion of 18 or 19 years of ageRs. 20000

Any girl student can get assistance subject to fulfillment of conditions above and filling Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana application form.

Launch of Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana

On 3rd January 2023, the then Chief Minister Hemant Soren formally launched 1st phase of Savitri Bai Phule Kishori Samridhi Yojana. This scheme aims to make getting education easier for 9 lakh adolescent girls across Jharkhand.
This scheme not only aims to provide financial assistance to girls but also to ensure that girls drop-out rate is reduced and child marriages are prevented. 

Post a Comment

You can leave your comment here

Previous Post Next Post