Rajasthan Jan Kalyan Schemes List 2024 at a Unified Portal | राजस्थान जन कल्याण योजनाओं की जानकारी

मेरे प्यारे साथियों, आज हम आपको राजस्थान सरकार की जन कल्याण योजनाओं (Public Welfare Schemes) और सेवाओं (Public Welfare Services) की जानकारी देंगे। Mukhyamantri Jan Kalyan Yojana का मुख्य उद्देश्य प्रदेशवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि, स्वस्थ जीवन और चहुंमुखी विकास का ध्यान रखना है। राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए राज्य सरकार पूरी निष्ठा एवं संकल्पबद्धता से अपने कदम बढ़ा रही है और आम जनता भी अपने मन, वचन व कर्म से इसमें सहभागी बन रही है। राजस्थान जन कल्याण योजनाओं की जानकारी अब कोई भी व्यक्ति आसानी से पा सकता है। साथ ही अब सभी लोग विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं, परियोजनाओं, सार्वजनिक सूचनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  
राज्य सरकार की सभी जन कल्याण योजनाएं, परियोजनाएं, सेवाएं, फ्लैगशिप स्कीम के लिए अब लोग एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है। पहले राजस्थान सरकार की वेलफेयर योजनाओं की जानकारी अलग-अलग पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जाती थी जिसके कारण कई योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी वेबसाइट पर सभी योजनाओं की एकीकृत जानकारी दी है। 
राजस्थान के नागरिक को अब सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों में जाने की जरुरत नहीं होगी। वह घर बैठे हमारी वेबसाइट के माध्यम से सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। 

Flagship Jankalyan Schemes List 2024 Rajasthan 


राजस्थान जन कल्याणकारी योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी

योजना का नाममुख्यमंत्री जनकल्याण योजना 
किसने आरंभ कीराजस्थान सरकार  
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यविभिन्न योजनाओं की जानकारी एकीकृत वेबसाइट पर उपलब्ध करवाना
आधिकारिक पोर्टल लिंक जल्द ही ओपन किया जाएगा 
साल2024 
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन
उपलब्धतासभी योजनाएं, परियोजनाएं, आदेश


Rajasthan Jan Kalyan Services List 2024 (जन कल्याण सेवाएं) 

Complete list of Jan Kalyan (Public Welfare) schemes & services is here:-
1सांख्यिकी विभागजन्म-मृत्यु पंजीयन
2सांख्यिकी विभागविवाह पंजीयन
3अल्‍पसंख्‍यक मामलातकौशल से कुशलता योजना
4अल्‍पसंख्‍यक मामलातलघु ऋण योजना
5अल्‍पसंख्‍यक मामलातशैक्षणिक ऋण योजना
6अल्‍पसंख्‍यक मामलातमहिला समृद्धि योजना
7अल्‍पसंख्‍यक मामलातविरासत योजना
8अल्‍पसंख्‍यक मामलातअनुप्रति योजना
9अल्‍पसंख्‍यक मामलातबाजार सहायता योजना
10आयुक्‍त उद्योग, वाणिज्‍य एवं सी.एस.आर.प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना
11आयुक्‍त उद्योग, वाणिज्‍य एवं सी.एस.आर.निर्यात प्रोत्साहन प्रक्रिया एवं दस्‍तावेजीकरण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
12आयुक्‍त उद्योग, वाणिज्‍य एवं सी.एस.आर.चर्म प्रशिक्षण योजना
13आयुक्‍त उद्योग, वाणिज्‍य एवं सी.एस.आर.प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना
14आयुक्‍त उद्योग, वाणिज्‍य एवं सी.एस.आर.राज्‍य निर्यात पुरस्‍कार योजना
15उच्‍च शिक्षाविधवा/परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बी.एड.) संबल योजना
16उद्यानिकी विभागसमन्वित कीट/पौषक तत्व प्रबंध को बढ़ावा
17उद्यानिकी विभागराष्ट्रीय बागवानी मिशन - पौध रोपण सामग्री का उत्पादन
18उद्यानिकी विभागपुराने बगीचों का जीर्णोद्धार
19उद्यानिकी विभागसेमीनार/वर्कशाॅप
20उद्यानिकी विभागजलस्रोतों का विकास
21उद्यानिकी विभागराष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन - उद्यानिकी में यांत्रिकरण
22उद्यानिकी विभागमसाला फसलों का नया क्षेत्र विस्तार
23उद्यानिकी विभागराष्ट्रीय बागवानी मिशन - पौध रोपण सामग्री का उत्पादन
24उद्यानिकी विभागसमन्वित कीट/पौषक तत्व प्रबंध को बढ़ावा
25उद्यानिकी विभागसेमीनार/वर्कशाॅप
26उद्यानिकी विभागपुराने बगीचों का जीर्णोद्धार
27उद्यानिकी विभागमशरूम उत्पादन
28कला और संस्कृति विभागअवार्ड
29कला और संस्कृति विभागमुख्यमंत्री कलाकार कल्याण कोष
30कला और संस्कृति विभागफिल्म अनुदान
31कृषि विपणन निदेशालयराजीव गाँधी कृषक साथी सहायता योजना
32कृषि विपणन निदेशालयमहात्मा ज्योतिबा फूले मण्डी श्रमिक कल्याण योजना
33कृषि विपणन निदेशालयकिसान कलेवा योजना 2014
34कृषि विभागप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - डिग्गी निर्माण कार्यक्रम
35कृषि विभागसब मिशन ऑन एग्रीकल्‍चरल मेकेनाईजेशन
36कृषि विभागकृषोन्नति योजना के कृषि विस्तार पर उपमिशन- आत्मा
37कृषि विभागफार्म पौण्ड (खेत तलाई) निर्माण कार्यक्रम
38कृषि विभागराष्टीय खाद्य सुरक्षा मिशन फसल प्रदर्शन
39कृषि विभागप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - जल हौज निर्माण कार्यक्रम
40कृषि विभागजीरो बजट नेचुरल फार्मिग योजना
41कृषि विभागराष्टीय खाद्य सुरक्षा मिशन- तिलहन तारबंदी
42कृषि विभागजीरो बजट नेचुरल फार्मिग योजना
43कृषि विभागकृषि में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि
44कृषि विभागराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन- पौध संरक्षण यंत्र
45कृषि विभागपरम्परागत कृषि विकास योजना
46कृषि विभागसिंचाई पाईप लाईन कार्यक्रम
47कृषि विभागराष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (गेहूं,दलहन, तिलहन)
48कृषि विभागफार्म पौण्ड (खेत तलाई) निर्माण कार्यक्रम
49कृषि विभागराष्टीय खाद्य सुरक्षा मिशन फसल प्रदर्शन
50कृषि विभागसब मिशन ऑन एग्रीकल्‍चरल मेकेनाईजेशन
51खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, 2013 (NFSA)
52ग्रामीण विकास विभागसांसद स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना
53ग्रामीण विकास विभागप्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण
54ग्रामीण विकास विभागनवीन राष्ट्रीय बायोगैस एवं ऑर्गेनिक मेन्योंर कार्यक्रम
55ग्रामीण विकास विभागमहात्मा गॉधी जनभागीदारी विकास योजना
56ग्रामीण विकास विभागविधायक स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना
57ग्रामीण विकास विभागश्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन
58ग्रामीण विकास विभागमेवात क्षेत्रीय विकास
59ग्रामीण विकास विभागमगरा क्षेत्रीय विकास योजना
60ग्रामीण विकास विभागस्‍व-विवेक जिला विकास योजना
61ग्रामीण विकास विभागमहात्मा गॉधी जनभागीदारी विकास योजना
62ग्रामीण विकास विभागमगरा क्षेत्रीय विकास योजना
63ग्रामीण विकास विभाग (नरेगा)महात्मा गांधी नरेगा
64गोपालन निदेशालयभू्रण प्रत्यारोपण योजना
65गोपालन निदेशालयगौशाला विकास योजना
66गोपालन निदेशालयबायो-गैस जन सहभागिता योजना
67चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभागमुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
68चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभागमुख्यमंत्री बालिका संबंल योजना
69चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभागमोबाईल मेडिकल यूनिट
70चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभागमुख्य मंत्री नि:शुल्क दवा योजना
71चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभागबीपीएल देशी घी योजना
72चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभागमुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
73चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभागराष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम
74चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभागमुख्य मंत्री नि:शुल्क जाँच योजना
75चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभागमुख्यमंत्री बालिका संबंल योजना
76जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरिया विद्यार्थियों के लिये बी.एड प्रशिक्षण हेतु आर्थिक सहायता
77जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागपशुधन विकास केन्द्र
78जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागकृत्रिम गर्भाधान सेवा केंद्र संचालन
79जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागजनजाति बस्तिओ को सेवा केंद्र से जोड़ना
80जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरिया छात्रों के लिये बी.एस.टी.सी. प्रशिक्षण हेतु आर्थिक सहायता
81जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागजल संग्रहण संरचनाओं (एनिकट) का निर्माण एवं पुनरोद्धार
82जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागस्वरोजगार योजना
83जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागकौशल विकास प्रशिक्षण
84जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागस्मार्ट फार्मिंग व कृषि विकास परियोजना
85जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागप्रतियोगी परीक्षा कोचिंग
86जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागमत्स्य विकास कार्यक्रम
87जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागजनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह
88जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरिया छात्रों के लिये बी.एस.टी.सी. प्रशिक्षण हेतु आर्थिक सहायता
89जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागमॉडल पब्लिक स्कूल का संचालन
90जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं स्टॉफ आवास मरम्म्त कार्य
91जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागअनुसूचित जनजाति के छात्रों हेतु NEET/JEE परीक्षा पूर्व कोचिंग।
92जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरियाओं हेतु काॅलेज विद्याार्थियों को आर्थिक सहायता
93जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागजनजाति आश्रम / महाविद्यालय स्तरीय / बहुउदेशीय छात्रावासों का निर्माण
94जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागजनजाति छात्रों को रिसर्च फैलोशिप
95जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरिया विद्यार्थियों के लिये बी.एड प्रशिक्षण हेतु आर्थिक सहायता
96जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागकुपोषण केन्द्र भवन निर्माण
97जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागजनजाति छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता
98जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागजनजाति मेलों में खेलों का आयोजन
99जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरिया व खैरवा परिवारों को घी तेल एवं दाल वितरण
100जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागजिला स्तर पर खेल सुविधाओं का विकास
101जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागड्राप आउट सहरिया बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करना
102जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागधार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्त्व के स्थानों पर आधारभूत सुविधा विकास
103जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागस्वास्यकर्मी योजना/क्षय नियंत्रण कार्यक्रम
104जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागकृत्रिम गर्भाधान सेवा केंद्र संचालन
105जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरिया छात्रों को सरकारी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी हेतु कोंचिग करवाना
106जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागअनुसूचित जनजाति के छात्रों हेतु NEET/JEE परीक्षा पूर्व कोचिंग।
107जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागनवीन सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजनाओ का निर्माण एवं बंद पड़ी सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना का सोलर ऊर्जा से संचालन
108जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागजिला स्तर पर खेल सुविधाओं का विकास
109जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरिया छात्र/छात्राओं को शैक्षणिक उत्प्रेरण (कक्षा 1 से 5 तक)
110जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागपेयजल योजना
111जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागस्वास्यकर्मी योजना/क्षय नियंत्रण कार्यक्रम
112जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागअनुसूचित जनजाति के छात्रों हेतु NEET/JEE परीक्षा पूर्व कोचिंग।
113जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागजनजाति आश्रम / महाविद्यालय स्तरीय / बहुउदेशीय छात्रावासों का निर्माण
114जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागजनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह
115जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागस्वरोजगार योजना
116जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरियाओं हेतु प्रतिभावन छात्रों को छात्रवृति (बोर्ड में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने पर छात्रवृति)
117जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरियाओं हेतु काॅलेज विद्याार्थियों को आर्थिक सहायता
118जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जनजाति खिलाड़ियों का सम्मान / प्रोत्साहन
119जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरिया व खैरवा परिवारों को घी तेल एवं दाल वितरण
120जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरिया महिला नर्सिंग प्रशिक्षण योजना
121जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरिया जनजाति छात्राओं को आर्थिक सहायता (कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं)
122जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरियाओं हेतु प्रतिभावन छात्रों को छात्रवृति (बोर्ड में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने पर छात्रवृति)
123जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसहरिया स्वास्थ्य कर्मी
124जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागकौशल विकास प्रशिक्षण
125जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागखेल छात्रावासों का संचालन
126जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागजनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह
127देवस्‍थान विभागमोक्ष कलश योजना
128देवस्‍थान विभागकैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा योजना
129देवस्‍थान विभागसिन्धु दर्शन तीर्थयात्रा योजना
130देवस्‍थान विभागवरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना
131पंचायती राज विभागपुराने गृहों का विनियमितिकरण
132पंचायती राज विभागरियायती दर पर आवासीय भूखण्ड का आंवटन
133पर्यटन विभागपेइंग गेस्ट हाउस स्कीम
134पर्यटन विभागराजकीय अतिथि गृह योजना
135प्रारम्भि‍क शिक्षा विभागअनुसूचित जाति पूर्व मैट्रिक छात्रवृति
136प्रारम्भि‍क शिक्षा विभागपूर्व मैट्रिक अन्य पिछडी जाति के छात्रों को छात्रवृति
137प्रारम्भि‍क शिक्षा विभागविशेष पिछडा वर्ग के बच्चों हेतु पूर्व मैट्रिक छात्रवृति
138प्रारम्भि‍क शिक्षा विभागअनुसूचित जन जाति पूर्व मैट्रिक छात्रवृति
139प्रारम्भि‍क शिक्षा विभागपूर्व मैट्रिक छात्रवृति सफाई से जुडे़ और स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण व्यवसाय में लगे व्यक्तियों के बच्चों को देय छात्रवृति।
140प्रारम्भि‍क शिक्षा विभागनिःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण
141पशुपालन विभागपशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना
142पशुपालन विभागराष्ट्रीय गोकुल मिशन अंतर्गत थारपारकर वंशावली चयन परियोजना
143पशुपालन विभागअसिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कंट्रोल ऑफ़ एनिमल डिजीज (एस्केड )
144पशुपालन विभागकृत्रिम गर्भाधान द्वारा नस्ल सुधार
145पशुपालन विभागराष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम
146पशुपालन विभागबधियाकरण
147पशुपालन विभागपशु मेले
148पशुपालन विभागपेस्टें डेस पेटिटिस रूमिनेंट्स नियंत्रण
149पशुपालन विभागऊष्ट्र विकास योजना
150पशुपालन विभागसिरोही बकरी में अनुवांशिकी नस्ल सुधार
151पशुपालन विभागपशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना
152पशुपालन विभागअसिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कंट्रोल ऑफ़ एनिमल डिजीज (एस्केड )
153पशुपालन विभागऊष्ट्र विकास योजना
154भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरोहेल्प डेक्क नम्बर
155मुख्‍यमंत्री सहायता कोषराजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष - कारगिल पैकेज
156मुख्‍यमंत्री सहायता कोषराजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष - चिकित्सा सहायता
157मुख्‍यमंत्री सहायता कोषराजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष - दुर्घटना सहायता
158महिला अधिकारिता निदेशालयमहिला हेल्पलाइन 181
159महिला अधिकारिता निदेशालयवन स्टॉप सेन्टर
160महिला अधिकारिता निदेशालयइंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना RS-CIT
161महिला अधिकारिता निदेशालयइंदिरा महिला शक्ति कौशल संवर्धन एवं प्रशिक्षण योजना - शिक्षा सेतु
162महिला अधिकारिता निदेशालयइन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना
163महिला अधिकारिता निदेशालयइंदिरा महिला शक्ति कौशल संवर्धन एवं प्रशिक्षण योजना - कौशल सामर्थ्य
164महिला अधिकारिता निदेशालयइंदिरा महिला शक्ति - महिला एवं बालिकाओ को निशुल्क RS-CFA प्रशिक्षण
165महिला अधिकारिता निदेशालयमहिला स्वयं सहायता समूह - अमृता हाट बाज़ार
166महिला अधिकारिता निदेशालयधन लक्ष्मी महिला समृधि केन्द्र
167महिला अधिकारिता निदेशालयमहिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र नियमन एवं अनुदान योजना
168महिला अधिकारिता निदेशालयमहिला हेल्पलाइन 181
169महिला अधिकारिता निदेशालयमुख्यमंत्री राजश्री योजना
170महिला अधिकारिता निदेशालयराजस्थान सामूहिक विवाह एवं अनुदान नियम 2018
171महिला अधिकारिता निदेशालयमहिला हेल्पलाइन 181
172महिला अधिकारिता निदेशालयइंदिरा महिला शक्ति कौशल संवर्धन एवं प्रशिक्षण योजना - शिक्षा सेतु
173माध्यमिक शिक्षा विभागराजकीय विद्यालयो के कक्षा- 9 में नवीनतम प्रवेश लेने वाली छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण
174मिड.डे.मीलअन्नपूर्णा दूध योजना
175मिड.डे.मीलमिड-डे-मील योजना
176युवा मामले एवं खेल विभागराजस्थान क्रीड़ा सहायता अनुदान नियम, 2016
177राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभागराष्ट्रीय पेंशन प्रणाली
178राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभागराजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना
179राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभागराज्य बीमा योजना
180राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभागराजमेडिक्लेम बीमा योजना
181राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभागराजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना
182राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभागविद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना
183राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि.राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी), नई दिल्ली
184राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि.राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसटीएफडीसी), नई दिल्ली
185राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि.राष्ट्रीय अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी), नई दिल्ली
186राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि.राष्ट्रीय विकंलाग वित्त एवं विकास निगम (एनएचएफडीसी), नई दिल्ली
187राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि.राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी), नई दिल्ली
188राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि.विशेष केन्द्रीय सहायता
189राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगमMukhyamantri Yuva Kaushal Yojna (MMYKY)
190राजस्थान खादी और ग्राम उधोग बोर्डप्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)
191राजस्थान पशुधन विकास बोर्डउच्च अनुवांशिक गुणवत्ता युक्त सांडों के उत्पादन की योजना
192राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम(रीको)वर्किंग कैपिटल टर्म लोन स्कीम
193राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम(रीको)स्कीम फॉर कॉर्पोरेट लोन
194राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम(रीको)स्कीम फॉर फाइनेंसिंग ऑफ़ इंडस्ट्रियल लैंड इन रीको इंडस्ट्रियल एरियाज
195राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम(रीको)सूक्ष्म और लघु उद्यम क्लस्टर विकास कार्यक्रम (एमएसई-सीडीपी)
196राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम(रीको)प्रोजेक्ट लोन स्कीम
197राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम(रीको)मिडीयम टर्म मल्टी परपज़ लोन स्कीम
198राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमएड्स (AIDS) रोगी को यात्रा किराये में 75 प्रतिशत छूट
199राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमUPSC/RPSC/RSMSSN द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु निःशुल्क यात्रा
200राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमस्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी से ग्रसित निशक्त को निशुल्क यात्रा
201राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमकैंसर रोगी को यात्रा किराये में 75 प्रतिशत छूट
202राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमकुष्ठ रोग मुक्त निःशक्तजन को निःशुल्क यात्रा सुविधा
203राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमराजस्थान राज्य के आदिवासी जनजाती क्षेत्र के आदिवासियों को यात्रा पर 25 प्रतिशत छूट
204राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमतेजाब हमला पीड़ित
205राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमक्रोनिक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन
206राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमस्वतंत्रता सेनानी की विधवा को निःशुल्क यात्रा सुविधा
207राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमबोनापन
208राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमथैलिसिमिया रोगी को निशुल्क यात्रा
209राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमएड्स (AIDS) रोगी को यात्रा किराये में 75 प्रतिशत छूट
210राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमवाक् एवं भाषा निशक्त
211राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगममानसिक रूग्णता से ग्रसित निःशक्तजन को निःशुल्क यात्रा सुविधा
212राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमअन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेलस्पर्धाओं में राज्य के पदक विजेता
213राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमस्वतंत्रता सेनानी को निःशुल्क यात्रा सुविधा
214राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमएड्स (AIDS) रोगी को यात्रा किराये में 75 प्रतिशत छूट
215राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमप्रतियोगी परीक्षा के परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा
216राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमश्रवण बाधित को निःशुल्क यात्रा
217राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमराष्ट्रपति पुलिस मेडल फाॅर गेलेन्ट्री अवार्ड से सम्मानित व्यक्ति के लिये निःशुल्क यात्रा सुविधा
218राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमवरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक आयु) को 30 प्रतिशत यात्रा किराये में छूट की सुविधा
219राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमसीकल सेल डिजीज
220राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमविद्यार्थी रियायती यात्रा सुविधा
221राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमपदम पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति को निशुल्क यात्रा सुविधा
222राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमराष्ट्रपति पुलिस मेडल फाॅर गेलेन्ट्री अवार्ड से सम्मानित व्यक्ति के लिये निःशुल्क यात्रा सुविधा
223राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमथैलिसिमिया रोगी को निशुल्क यात्रा
224राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमविद्यार्थी रियायती यात्रा सुविधा
225राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमUPSC/RPSC/RSMSSN द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु निःशुल्क यात्रा
226राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमहिमोफिलिया( Hemophilia ) रोगी को निशुल्क यात्रा
227राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमकम दृष्टि से ग्रसित निःशक्तजन को निःशुल्क यात्रा सुविधा
228राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमस्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी से ग्रसित निशक्त को निशुल्क यात्रा
229राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमवरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक आयु) को 30 प्रतिशत यात्रा किराये में छूट की सुविधा
230राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमवाक् एवं भाषा निशक्त
231राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमथैलिसिमिया रोगी को निशुल्क यात्रा
232राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमवरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक आयु) को 30 प्रतिशत यात्रा किराये में छूट की सुविधा
233राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमनेत्रहीन/अंधता से ग्रसित निःशक्तजन को निशुल्क यात्रा सुविधा
234राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगममानसिक रूग्णता से ग्रसित निःशक्तजन को निःशुल्क यात्रा सुविधा
235राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमअन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेलस्पर्धाओं में राज्य के पदक विजेता
236राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमसीकल सेल डिजीज
237राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमवाक् एवं भाषा निशक्त
238राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेडअमृत
239राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदसंदर्भ कक्ष
240राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदमेेडीकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट कैम्प
241राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदनिःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
242राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदबाल समारोह
243राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदसहायक सामग्री, उपकरण एवं टीएलएम
244राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदस्टाईपेंड फॉर गर्ल्स
245राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदमेेडीकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट कैम्प
246राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदकक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों एवं कक्षा 9 से 12 की बालिकाओं हेतु ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना
247राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदएसएमसी/एसडीएमसी प्रशिक्षण
248राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदएस्कॉर्ट अलाउंस
249राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदस्टाईपेन्ड फॉर गर्ल्स
250राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदरीडर अलाउंस
251राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदसंदर्भ कक्ष
252राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदएसएमसी/एसडीएमसी प्रशिक्षण
253राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदआपणी लाड़ो
254राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदखेल एवं एक्सपोजर विजिट
255राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदरीडर अलाउंस
256राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदस्टाईपेन्ड फॉर गर्ल्स
257राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदथैरेपिटिक सर्विसेज
258राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदथैरेपिटिक सेवाएं
259राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदएस्कॉर्ट अलाउंस
260राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदमेडिकल असेसमेंट कैम्प- ऐड एंड एप्लायंस
261राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदथैरेपिटिक सर्विसेज
262राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदजिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला
263राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदआपणी लाड़ो
264राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषदस्टाईपेन्ड फॉर गर्ल्स
265राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनघर आधारित शिशु देखभाल कार्यक्रम
266राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनकुपोषण उपचार केंद्र
267राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनजननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
268राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनराष्ट्रीय किषोर स्वास्थ्य कार्यक्रम
269राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनछोटे बच्चे की गृह आधारित देखभाल
270राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनHWC
271विशेष योग्‍यजन निदेशालयविशेष योग्यजन आस्था योजना
272विशेष योग्‍यजन निदेशालयविशेष योग्यजन छात्रवृत्ति योजना
273विशेष योग्‍यजन निदेशालयविशेष योग्यजन खेलकूद योजना
274विशेष योग्‍यजन निदेशालयविशेष योग्यजन राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना
275विशेष योग्‍यजन निदेशालयपोलियो करैक्शन कैम्प
276विशेष योग्‍यजन निदेशालयसंयुक्त सहायता योजना
277विशेष योग्‍यजन निदेशालयविशेष योग्यजन सुखद दाम्पत्य जीवन योजना
278विशेष योग्‍यजन निदेशालयमुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना
279विशेष योग्‍यजन निदेशालयविशेष योग्यजन चिन्हिकरण योजना
280श्रम विभागनिर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
281श्रम विभागनिर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
282श्रम विभागनिर्माण श्रमिक औजार /टूलकिट सहायता योजना
283श्रम विभागनिर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुनर्भरण योजना
284श्रम विभागशुभशक्ति योजना
285श्रम विभागनिर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
286श्रम विभागनिर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
287श्रम विभागनिर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना
288श्रम विभागनिर्माण श्रमिकों को विदेश में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले व्यय का पुनर्भरण योजना
289श्रम विभागनिर्माण श्रमिको के लिए व्यावसायिक ऋण पर ब्याज के पुनर्भरण योजना
290श्रम विभागनिर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चो द्वारा भारतीय राजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक
291श्रम विभागनिर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चो द्वारा भारतीय राजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक
292स्थानीय निकाय विभागस्वच्छ भारत मिशन शहरी (SBM-U) 2.0
293सैनिक कल्‍याण विभागद्वितीय विश्व युद्ध पेंशन
294सैनिक कल्‍याण विभागसम्मान भत्ता
295सैनिक कल्‍याण विभागराजस्थान शोर्य पदक (नकद इनाम एवं भूमि अनुदान) नियम 1966
296सैनिक कल्‍याण विभागशहीदों के आश्रित एवं स्थाई रूप से विकलांग सैनिको को देय सुविधा
297समेकित बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस)प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना
298समेकित बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस)प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा
299समेकित बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस)आंगनबाडी केंद्र सह शिशु पालना गृह
300समेकित बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस)किशोरी बालिकाओं के लिए योजना
301समेकित बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस)किशोरी बालिकाओं के लिए योजना
302संस्‍कृत शिक्षा विभागनिर्धन पंडितों को आर्थिक सहायता
303संस्‍कृत शिक्षा विभागपरम्परागत छात्रवृत्ति
304संस्‍कृत शिक्षा विभागविधवा/परित्यक्ता मुख्यमंत्री संबल योजना
305सहकारिता विभागराजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, 2019 (मध्यकालीन/दीर्घकालीन)
306सहकारिता विभागराजस्थान क्रीड़ा (संगमों का रजिस्ट्रीकरण, मान्यता और विनियमन अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत क्रीड़ा संगमों का पंजीयन
307सहकारिता विभागराजस्‍थान कृषक ऋण माफी योजना
308सहकारिता विभागराजस्थान संस्था रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1958 के अन्तर्गत संस्थाओं का ऑनलाईन पंजीयन
309सहकारिता विभागसहकारी फसली ऋण ऑनलाईन पंजीयन एवं वितरण योजना
310सहकारिता विभागराजस्थान सहकरी सोसाइटी अधिनियम, 2001 के अन्तर्गत सहकारी समितियों काऑनलाईन पंजीयन
311सहकारिता विभागसहकार किसान कल्याण योजना
312सहकारिता विभागराजस्थान कृषक ऋण माफी योजना (मध्यकालीन/दीर्घकालीन)
313सहकारिता विभागबेबी ब्लेंकेट आवास ऋण योजना
314साक्षरता और सतत शिक्षा निदेशालयमहिला शिक्षण विहार, झालावाड
315सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागवृद्ध कल्याण- राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक वृद्ध कल्याण बोर्ड
316सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण
317सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागउत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
318सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागइन्दिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना
319सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागअनुसूचित जाति उपयोजना
320सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागवृद्ध कल्याण- राज्य वृद्धजन नीति
321सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागदहेज निषेध को प्रोत्साहन एवं प्रचार-प्रसार
322सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागइन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
323सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागमुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
324सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागअनुसूचित जाति उपयोजना
325सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण
326सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागराजस्थान सामाजिक सुरक्षा लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना
327सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागवृद्ध कल्याण- जिला एवं तहसील मुख्यालय पर वृद्धाश्रम
328सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागइन्दिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना
329सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागइन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
330सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागछात्रावास योजना
331सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागमुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
332सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागइन्दिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना
333सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागइन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
334सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागवृद्ध कल्याण- राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक वृद्ध कल्याण बोर्ड
335सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागराजस्थान अनुसूचित जाति आयोग
336सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागअन्त्येष्टि अनुदान येाजना
337सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागविधवा विवाह उपहार योजना
338सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागसंभाग स्तरीय नारी निकेतन/राज्य महिला सदन
339सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागहाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013
340उच्‍च शिक्षामुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
341उच्‍च शिक्षाकाली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
342उच्‍च शिक्षादेवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना
343निवेश संवर्धन ब्यूरो (बीआईपी)एम.एस.एम.ई. एक्ट-स्व प्रमाणीकरण
344वन विभागघर घर औषधि योजना
345विशेष योग्‍यजन निदेशालयसिलिकोसिस नीति
346स्थानीय निकाय विभागइन्दिरा रसोई योजना
347समेकित बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस)इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना
348सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागमुख्यमंत्री कन्यादान योजना
349सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागपालनहार योजना
350चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभागमुख्यमंत्री शुभल़क्ष्मी योजना
351सांख्यिकी विभागबिज़नेस रजिस्ट्रेशन नंबर
352आयुक्‍त उद्योग, वाणिज्‍य एवं सी.एस.आर.मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
353आयुक्‍त उद्योग, वाणिज्‍य एवं सी.एस.आर.राजस्‍थान निवेश प्रोतसाहन
354आयोजना विभागराजस्थान जन आधार योजना
355उच्‍च शिक्षाराजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना
356उद्यानिकी विभागराष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन- संरक्षित कृषि
357उद्यानिकी विभागड्रिप सिंचाई उर्वर्कीकरण, पर्ण उर्वर्कीकरण एवं स्वचालन
358उद्यानिकी विभागजैविक खेती (Organic Farming)
359उद्यानिकी विभागसमन्वित फसलोत्तर प्रबध्ंन
360उद्यानिकी विभागप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई योजना)
361उद्यानिकी विभागप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई योजना)
362उद्यानिकी विभागबाजार के बुनियादी ढांचे का सृजन/विकास
363ऊर्जा विभागमुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
364कृषि विपणन निदेशालयई-भुगतान प्रोत्साहन योजना
365कृषि विपणन निदेशालयसावित्री बाई फूले महिला कृषक सशक्तिकरण योजना
366कृषि विपणन निदेशालयमुख्यमंत्री काश्तकार विदेश प्रशिक्षण यात्रा योजना
367कृषि विपणन निदेशालयकृषक उपहार योजना
368कृषि विभागसॉयल हैल्थ कार्ड
369कृषि विभागप्रधान मंत्री फसल बीमा योजना
370कृषि विभागजिप्सम वितरण
371कृषि विभागप्रधान मंत्री फसल बीमा योजना
372कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता (रोजगार निदेशालय)मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना
373खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागएक रुपये किलो गेहूँ योजना
374खान एवं भू-विज्ञान विभागAmnesty Scheme
375ग्रामीण विकास विभागमुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना
376ग्रामीण विकास विभागमहात्मा गाँधी आदर्श ग्राम योजना
377ग्रामीण विकास विभागराष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
378ग्रामीण विकास विभागसांसद आदर्श ग्राम योजना
379ग्रामीण विकास विभागडी.आर.डी.ए. प्रशासन योजना (ग्रामीण विकास प्रकोष्‍ठ)
380गोपालन निदेशालयनन्दी गौशाला जनसहभागिता योजना
381गोपालन निदेशालयगौशाला को अनुदान/सहायता
382गोपालन निदेशालयपंचायत समिति नंदीशाला जन सहभागिता योजना
383गोपालन निदेशालयवध से बचाये गौवंश को सहायता योजना
384चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभागनिरोगी राजस्थान
385चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभागमुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान
386चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभागशुद्ध के लिए युद्ध
387जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागदुर्घटना एवं बीमारी से मृत्यु पर आर्थिक सहायता
388जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड--
389जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेडप्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना – सौभाग्य
390जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेडअविधुतीकृत ढाणियों में लंबित घरेलू आवासो का विधुतीकरण
391जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेडअविधुतीकृत ढाणियों में लंबित घरेलू आवासो का विधुतीकरण
392जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेडप्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना – सौभाग्य
393जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेडएकीकृत विद्युत विकास योजना
394जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभागप्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण घटक
395जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभागराजीव गांधी जल संचय योजना
396पंचायती राज विभागस्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)
397पंचायती राज विभाग15 केंद्रीय वित्त आयोग
398पंचायती राज विभागराष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान
399पंचायती राज विभागषष्टम राज्य वित्त आयोग
400पर्यटन विभागअतिथि गृह योजना 2020
401प्रारम्भि‍क शिक्षा विभागपूर्व मैट्रिक छात्रवृति घुमन्तु, विमुक्त एवं सीमावर्ती क्षैत्रों में स्थित अन्य पिछडे वर्ग के छात्रों हेतु
402पशुपालन विभाग--
403मत्स्य विभागप्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
404महिला अधिकारिता निदेशालयमुख्‍यमंत्री वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क योजना
405महिला अधिकारिता निदेशालयचिराली
406महिला अधिकारिता निदेशालयबेक टू वर्क
407महिला अधिकारिता निदेशालयइंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना RS-CSEP
408महिला अधिकारिता निदेशालयइंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना
409माध्यमिक शिक्षा विभागपूर्व मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति (कक्षा 06 से 10)
410माध्यमिक शिक्षा विभागपूर्व मैट्रिक अति पिछडा वर्ग छात्रवृत्ति कक्षा 06 से 10
411माध्यमिक शिक्षा विभागराजकीय विद्यालयो की कक्षा 8, 10 एवं 12 के मेधावी विद्यार्थियो द्वारा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 27900 लेपटाॅपो का वितरण।
412माध्यमिक शिक्षा विभागभूतपूर्व सैनिकों की प्रतिभावान पुत्रियों को देय छात्रवृत्ति (कक्षा 11 व 12)
413माध्यमिक शिक्षा विभागइंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार
414माध्यमिक शिक्षा विभागआर्थिक पिछड़ा वर्ग की सामान्य वर्ग की मेधावी छात्राओं हेतु स्कूटी वितरण योजना
415माध्यमिक शिक्षा विभागसफाई से जुड़े और स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण व्यवसाय में लगे व्यक्तियों के बच्चों के लिए पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 01 से 10)
416माध्यमिक शिक्षा विभागपूर्व मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति कक्षा 09 से 10
417माध्यमिक शिक्षा विभागपूर्व मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति (कक्षा 06 से 10)
418माध्यमिक शिक्षा विभागअनुसूचित जाति पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 06 से 08)
419माध्यमिक शिक्षा विभागआर्थिक पिछड़ा वर्ग के सामान्य वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों हेतु प्रोत्साहन योजना
420माध्यमिक शिक्षा विभागराजीव गांधी डिजिटल योजना
421माध्यमिक शिक्षा विभागअल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 01 से 10)
422माध्यमिक शिक्षा विभागपूर्व मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति कक्षा 09 से 10
423माध्यमिक शिक्षा विभागपूर्व मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति (कक्षा 06 से 10)
424माध्यमिक शिक्षा विभागबालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना
425माध्यमिक शिक्षा विभागपूर्व मैट्रिक अति पिछडा वर्ग छात्रवृत्ति कक्षा 06 से 10
426माध्यमिक शिक्षा विभागविदेश में अध्ययन योजना
427माध्यमिक शिक्षा विभागराजीव गांधी डिजिटल योजना
428माध्यमिक शिक्षा विभागमहात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल
429माध्यमिक शिक्षा विभागसफाई से जुड़े और स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण व्यवसाय में लगे व्यक्तियों के बच्चों के लिए पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 01 से 10)
430माध्यमिक शिक्षा विभागपूर्व मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति कक्षा 09 से 10
431माध्यमिक शिक्षा विभागआर्थिक पिछड़ा वर्ग की सामान्य वर्ग की मेधावी छात्राओं हेतु स्कूटी वितरण योजना
432माध्यमिक शिक्षा विभागराजकीय विद्यालयो की कक्षा 8, 10 एवं 12 के मेधावी विद्यार्थियो द्वारा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 27900 लेपटाॅपो का वितरण।
433माध्यमिक शिक्षा विभागपूर्व मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति कक्षा 09 से 10
434माध्यमिक शिक्षा विभागविशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति ( अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/देवनारायण गुरूकुल योजना ) कक्षा 06 से 12
435राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभागमुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
436राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभागसामान्य प्रावधायी निधि योजना
437राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेडव्यावसायिक ऋण
438राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगमPradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0
439राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगमMukhya Mantri Yuva Kaushal Yojna 2.0
440राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम--
441राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगमMukhya Mantri Yuva Kaushal Yojna 2.0
442राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम--
443राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगमMukhya Mantri Yuva Kaushal Yojna 1.0
444राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम--
445राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम--
446राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम--
447राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम--
448राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगमPradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0
449राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगमदिव्यांग (अस्थि)/चलन निःशक्तता से ग्रसित निःशक्तजन को निःशुल्क यात्रा सुविधा
450राजस्‍थान वित्‍त निगमयुवा उ़़द्यमि‍ता प्रोत्‍साहन योजना
451राजस्‍थान वित्‍त निगमसामान्य सावधि ऋण
452राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेडप्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी)
453राजस्‍थान स्‍टेट कृषि विपणन बोर्डप्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएम एफएमई)
454राजस्‍थान स्‍टेट कृषि विपणन बोर्डराजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019
455राजस्‍थान हैण्‍डलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशनडिजाईन वि‍कास कार्यक्रम
456राजस्‍थान हैण्‍डलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशनविपणन प्रोत्साहन हेतु वंचित बुनकरों के वस्त्रों की खरीदारी
457राजस्‍थान हैण्‍डलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशनमेलों एवं प्रदर्शनियों में भागीदारी
458राजस्‍थान हैण्‍डलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशनतकनीकी उन्नयन
459विज्ञान और प्रौद्योगिकीडीएसटी राजस्थान का क्षुद्रग्रह खोज अभियान
460विज्ञान और प्रौद्योगिकीडीएसटी कोविड 19 स्टार्ट अप नवाचार आईडियाथांन
461सेक्टर - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता पोर्टलदेवनारायण- पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
462सेक्टर - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता पोर्टलदेवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना
463सेक्टर - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता पोर्टलदेवनारायण गुरूकुल योजना
464सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभागअधिस्वीकृत पत्रकार निःशुल्क बस यात्रा सुविधा
465सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभागपत्रकार मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी सुविधा
466सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभागअधिस्वीकृत पत्रकार मेडिकल डायरी सुविधा
467सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभागराजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना
468सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभागपत्रकारों को आर्थिक सहायता योजना
469सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभागजन सूचना पोर्टल
470स्थानीय निकाय विभागदीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन
471स्थानीय निकाय विभागइंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
472समेकित बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस)पोषण अभियान
473सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागउज्ज्वला योजना
474सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागदेवनारायण योजनान्तर्गत उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
475सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागमुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
476सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागनवजीवन योजना
477सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागमुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना
478सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागगाड़िया लोहार भवन निर्माण अनुदान सहायता योजना
479सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागस्वाधार गृह योजना

संपर्क विवरण

Phone No. :+91-141-2921063
E-mail : jankalyan@rajasthan.gov.in

1 Comments

You can leave your comment here

Previous Post Next Post