Rajasthan Mahila Nidhi Loan Scheme 2024 for Crediting of Loans to Women Entrepreneurs

Good news for women entrepreneurs, Rajasthan government has launched Mahila Nidhi Loan Scheme 2024. The new Mahila Nidhi Yojana 2024 will ensure social and economic development of women through loans. This scheme was initially launched on 26 August 2022 by the former CM Ashok Gehlot. Read this article till the end to get detailed information of Mahila Nidhi Loan Yojana.

About Rajasthan Mahila Nidhi Loan Scheme 2024

राजस्थान महिला निधि, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप देश की प्रथम राज्य स्तरीय सहकारी संस्था है जो राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) द्वारा प्रोन्नत महिला स्वय सहायता समूहों के सदस्यों को उनकी रोजमर्रा की आवश्यकताओं एवं आय-अर्जन गतिविधियों हेतु सरल ऋण उनके द्वार पर ही उपलब्ध करवा रही है। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है। इस संस्था की स्थापना 10 अगस्त 2022 को की गई तथा महिला निधि लोन योजना की शुरुआत 26 अगस्त 2022 को की गयी। 
ऋण आवेदन प्रक्रिया आधुनिक मोबाइल तकनीक पर आधारित है जिसमे स्वय सहायता समूह की महिलाओं को ऋण स्वीकृत करवाने के लिए अपने ही द्वार पर ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है। राजस्थान महिला निधि के फील्ड स्टाफ स्वयं सहायता समूह के ऋण आवेदन (टेबलेट) कम्प्यूटर के माध्यम से सीधे प्रधान कार्यालय को प्रस्तुत कर 48 घण्टे में चालीस हजार रूपये तक की ऋण राशि स्वयं सहायता समूह के बचत खातों में अंतरित की जाती है। उपरोक्त वितरित ऋण की बसूली समान मासिक किश्तो में डिजीटल पैमेन्ट गेट-वे प्लेटफॉर्म यथा पेटीएम, फोन-पे. गूगल-पे इत्यादि पर भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के माध्यम से जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। 

एक लाख रूपये तक के ऋण पर राज्य सरकार की वर्तमान में 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान सहायता के फलस्वरूप स्वयं सहायता समूहों को यह ऋण 2.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध है।

Rajasthan Mahila Nidhi Loan Scheme 2024 Implementation 

Under the महिला निधि लोन योजना, women will get easy credit for business expansion and starting new businesses apart from everyday neccessities. Rajasthan govt. said that it will establish ‘Mahila Nidhi’ through Rajasthan Rural Livelihood Development Council. Rajasthan is the second state in the country after Telangana, where Mahila Nidhi has been established.

Benefits of Mahila Nidhi Scheme

Rajasthan Mahila Nidhi has been established to:-
  • Help women self-help groups get loans from banks
  • Increase the income of poor and marginal women
  • Ensure social and economic progress of women through skill development

Timeline for Loan under Mahila Nidhi Yojana

Mahila Nidhi Loan scheme will facilitate crediting of loans up to Rs. 40,000 within 48 hours (2 days), and above Rs. 40,000 within 360 hours (15 days).

Mahila Nidhi Loan Yojana Beneficiaries

Around 2.70 lakh self-help groups in 33 districts of the Rajasthan state connecting 30 lakh families are the major beneficiaries. Also 50,000 more self-help groups are proposed to be formed, connecting six lakh families. A total of 36 lakh families in the state would be able to get benefits from Rajasthan Mahila Nidhi in a phased manner based on their needs.

Chief Minister said that the state govt. is committed to provide security to the women and girl child of the state, strengthen them from the point of view of self-defence and make them aware about their rights and laws.

राजस्थान महिला निधि योजना लांच

महिला निधि से महिलाओं को रोजमर्रा की आवश्यकताओं के अलावा व्यवसाय को बढ़ाने व उद्यमिता के लिए सुलभ ऋण उपलब्ध हो सकेगा। महिलाओं की स्थिति बेहतर बनाने के लिए सिर्फ कानून ही काफी नहीं है, उनके साथ समानता के व्यवहार के लिए सामाजिक सोच में बदलाव की जरूरत है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार सहित स्वयं की सुरक्षा और आईटी प्रशिक्षण आदि के लिए तेज गति से काम हो रहा है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर प्रदेश के चहुंमुखी विकास में भागीदारी निभा सकें। इसी क्रम में राजस्थान महिला निधि ऋण योजना को 26 अगस्त 2022 को लांच कर दिया गया है।  

Mahila Nidhi Loan in Rajasthan Budget 2023-24

CM Ashok Gehlot has presented Rajasthan Budget 2023-24 on 10 February 2023. While presenting the budget, CM said "महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु मैं महिला निधि के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को उपलब्ध कराये जाने वाले एक लाख रुपये तक के ऋण पर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिये जाने की घोषणा करता हूँ।

साथ ही, 5 लाख नये परिवारों को स्वयं सहायता समूह में जोड़कर लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है। आगामी वर्ष, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 800 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराते हुए Revolving Fund व Community Investment Fund के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जायेगा।"


Contact Information

Rajasthan Mahila Nidhi, Credit Co-Operative Federation Ltd., Department of Rural Development, Government of Rajasthan, 

Address: 3rd Floor, RFC-Block, Udyog Bhawan, C-Scheme, Jaipur (Rajasthan)

Email ID: mahilanidhi[at]rajasthan[dot]gov[dot]in

Contact Info: +91-141-2227723

Source / Reference Link: https://mahilanidhi.rajasthan.gov.in/mahilanidhi/UI/HomeNew.aspx

Post a Comment

You can leave your comment here

Previous Post Next Post