मेरे प्यारे साथियों, आज हम आपको उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 के बारे में बताएंगे। , उत्तराखंड गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य में निवास कर रहे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति एंव गरीबी रेखा से नीचे रह रहे समस्त परिवारों के ऐसी बालिकाएँ जो कि राज्य में स्थित केंद्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय में इंटरमीडिएट कक्षा की छात्रा हों, अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भेज सकती है | योजना का लाभ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने पर केवल एक बार ही दिया जाता है।
इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान सकते हैं की नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना Form PDF कैसे डाउनलोड करें। साथ ही योजना के लिए आवश्यक पात्रता, जरुरी दस्तावेजों की सूची भी यहाँ पर दी गयी है। Uttrakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form PDF | नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन फॉर्म | Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Details in Hindi.
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024 Apply Online
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana का शुभारम्भ उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य की आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की लड़कियों के लिए किया है. इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC), अनुसचित जनजाति (ST), और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले (BPL) वर्ग की लड़कियों को सरकार द्वारा 50000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रा राज्य में स्थित केंद्र सरकार /राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय से इंटर या 12वीं कक्षा में हो. तभी वह इस योजना के तहत escholarship.uk.gov.in पर आवेदन कर सकती है.
गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन फॉर्म PDF
- सबसे पहले गौरा देवी कन्या धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx पर जाएं।
- होमपेज पर "विद्यार्थी खंड" के अंदर "आवेदन पत्र" सेक्शन पर क्लिक करें।
- उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने का सीधा लिंक - http://escholarship.uk.gov.in/Docs/Application_form_GDKDY_Swd.pdf
- Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form PDF खुल जाएगा जैसा यहाँ दिखाया गया है.
- इस नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना पंजीकरण पत्र को डाउनलोड कर ले, इसका एक प्रिंट निकाल लें, फिर इसे पूरी तरह भर कर सबमिट कर दे।
- पात्र आवेदकों के आवेदन स्वीकृत होने पर सहायता राशि उनके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी।
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना पात्रता
- आवेदका को उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए ।
- आवेदका 12वीं कक्षा की छात्र होनी चाहिए।
- आवेदका अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /सामान्य जाति का होना चाहिए ।
- आवेदका की वार्षिक आय रु. 15976 (ग्रामीण क्षेत्र) एवं रु. 21206 (नगरीय क्षेत्र) से अधिक नहीं होनी चाहिए अथवा आवेदक बी. पी. एल श्रेणी का होना चाहिए ।
- आवेदिका को अविवाहिता होना चाहिए एवं उसकी आयु अनुदान वर्ष की जुलाई 01 पर 25 साल से कम या बराबर होनी चाहिए।
- संस्थागत स्तर पर छात्रा राज्य के केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययन कर रही होनी चाहिए।
नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना आवश्यक दस्तावेजों की सूची
- ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रदत्त बी०पी०एल० श्रेणी / बी0पी0एल0 कार्ड की सत्यापित प्रति।
- बी०पी०एल० श्रेणी के अतिरिक्त निर्धारित आय हेतु सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति।
- अनुसूचित जाति / जनजाति की छात्राओं को राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण पत्र।
- परिवार रजिस्टर की नकल की मूल प्रति।
- हाईस्कूल अंकतालिका की छायाप्रति।
- ग्राम प्रधान / वार्ड मैम्बर द्वारा प्रदत्त अविवाहित प्रमाण पत्र।
- एफ0डी0आर0 हेतु पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति एवं एफ०डी०आर० फार्म हस्ताक्षर सहित।
- वोटर आई0डी0 / आधार कार्ड/राशन कार्ड की छायाप्रति ।
- विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा निर्गत नांमाकन संख्या/रो०न० प्रति।
- नवीन पासपार्ट साईज फोटो।
- छात्रा या का मोबाईल नम्बर (एस०एम०एस सुविधा हेतु)
- ईमेल आई0डी0 (वैकल्पिक)
Check Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Eligibility / List of Documents - http://escholarship.uk.gov.in/Docs/eligibility_gauradevi.pdf
गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन की स्तिथि
- सबसे पहले गौरा देवी कन्या धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx पर जाएं।
- होमपेज पर "आवेदनों की वर्तमान स्तिथि जानें" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन की स्तिथि खोजने का पेज खुल जाएगा।
- यहाँ पर अपने जिले, ब्लॉक, स्कूल का चयन करें, छात्रवृति आवेदन संख्या डालें और खोजें बटन पर क्लिक करें ताकि आपको आपके गौरा देवी कन्याधन योजना आवेदन की स्तिथि पता चल सके।
गौरा देवी कन्याधन योजना स्कूल पंजीकरण प्रक्रिया
- सबसे पहले गौरा देवी कन्या धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx पर जाएं।
- होमपेज पर "स्कूल का पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने से गौरा देवी कन्याधन योजना स्कूल पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
- पूरी जानकारी भरें और पंजीकरण करें बटन पर क्लिक करें ताकि स्कूल पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो सके।
गौरा देवी कन्या धन योजना स्कूल लॉगिन - http://escholarship.uk.gov.in/Login/Login.aspx?ID=Gauradevi
पंजीकृत स्कूलों की सूची (Gaura Devi Kanya Dhan Yojana School List)
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत पंजीकृत स्कूलों की सूची देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें - http://escholarship.uk.gov.in/Public/GauraDevi/frmSchoolList.aspx
Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana School List (district wise) page find will open.
अपने जिले का चयन करें जिससे स्कूल क्रमांक, स्कूल का नाम, तहसील, ब्लॉक वार पंजीकृत स्कूलों की सूची खुल जाएगी। जिलावार आधार सीडिंग रिपोर्ट - http://escholarship.uk.gov.in/Public/GauraDevi/frmAdhaarSeedingReports.aspx
ज्यादा जानकारी के लिए http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx पर जाएं।
Tags
Uttarakhand