श्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र आमंत्रित कर रही है। प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगारो को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित है। अगर आप भी यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़ते रहिये। यहाँ पर हम आपको इस उ.प्र सीएम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण (loan) कैसे मिलेगा, इसके बारे में जानकारी देंगे। साथ ही इस योजना की पात्रता, उद्देश्य, जरुरी दस्तावेज, आवेदन की स्तिथि कैसे जांचे और आधिकारिक पोर्टल के बारे में भी बताएंगे।
Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana in UP Budget 2024-25
Finance Minister presented UP Budget 2024-25 on 5 February 2024. Regarding Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana, FM said "एम०एस०एम०ई० सेक्टर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत अब तक 22 लाख 389 लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुये 1,79,112 रोजगार सृजित किये गये।"
FM also added "एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के अन्तर्गत 13,597 लाभार्थियों के माध्यम से 1,92,193 रोजगार सृजित हुये।"
यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र 2024
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र अब आधिकारिक वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in/hi पर मांगे जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत उद्योग स्थापना हेतु Rs. 25.00 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु Rs. 10.00 लाख तक का ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। यूपी राज्य सरकार द्वारा 25% मार्जिन मनी उपलब्ध करायें जाने का भी प्रावधान है जो कि उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम रूपये 6.25 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम रूपये 2.50 लाख है।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रक्रिया
मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना हेतु अभ्यर्थी को उ0प्र0 का मूल निवासी एवं हाई स्कूल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा वह किसी भी वित्तीय संस्थान से चूककर्ता(डिफाल्टर) नहीं होना चाहिए। योजनान्तर्गत स्क्रूटिनी उपरान्त चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों को बैंक प्रेषित कर ऋण स्वीकृत एवं वितरित कराया जाता है। जो भी व्यक्ति मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना चाहते है, वह नीचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं:-- सबसे पहले उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के आधिकारिक पोर्टल http://diupmsme.upsdc.gov.in/hi पर जाएं।
- होमपेज पर आपको "लॉग इन" टैब पर जाकर "आवेदक लॉग इन" लिंक पर क्लिक करना होगा।
- सीधा लिंक - http://diupmsme.upsdc.gov.in/hi/login/registration_login
- इस लिंक पर क्लिक करने से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना लॉगिन पेज खुल जाएगा:-
- इस पेज पर "नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें जिससे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा:-
- यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन पंजीकरण पत्र में सभी जानकारी भरने के बाद लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद यहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने पर आवेदन / पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सभी आवेदकों को उनकी ई मेल ID पर अधिसूचना दे दी जाएगी।
पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक जानने के लिए http://diupmsme.upsdc.gov.in/doc/UPDI_applicant_Instructions.pdf लिंक पर क्लिक करें।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है:-
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक का प्रथम पेज
- बैंक अकाउंट नंबर
यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए जरुरी पात्रता शर्तें
जो भी आवेदक मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन / पंजीकरण करना चाहते हैं, उन्हें इन पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा:-
- आवेदक उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए एवं उसकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आवेदक की न्यनू तम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आवेदक को किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक/ वित्तीय संस्था/ सरकारी संस्था इत्यादि का चूककर्ता नही होना चाहिए।
- आवेदक द्वारा पूर्व में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार योजना, वर्तमान में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार योजना या केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी स्वरोजगार योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त न किया गया हो।
- आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य को योजनान्तगर्त केवल एक बार ही लाभान्वित किया जायेगा।
- आवेदक द्वारा पात्रता की शर्तो को पूर्ण किये जानेके सम्बन्ध में शपथ-पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पात्रता जानने का सीधा लिंक - http://diupmsme.upsdc.gov.in/doc/Schemes/mysy.pdf
यूपी सीएम युवा स्वरोजग़ार योजना के आवेदन की स्तिथि
जो भी व्यक्ति मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आवेदन की स्तिथि देखना चाहते है, वह नीचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं:-
- सबसे पहले उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के आधिकारिक पोर्टल http://diupmsme.upsdc.gov.in/hi पर जाएं।
- होमपेज पर आपको "लॉग इन" टैब पर जाकर "आवेदक लॉग इन" लिंक पर क्लिक करना होगा।
- सीधा लिंक - http://diupmsme.upsdc.gov.in/hi/login/registration_login
- इस लिंक पर क्लिक करने से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना आवेदन की स्तिथि खोजने का पेज खुल जाएगा:-
- यहाँ पर आवेदक अपने एप्लीकेशन फॉर्म की संख्या डालकर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आवेदन की स्तिथि जांच सकते हैं।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना in UP Budget 2023-24
उत्तर प्रदेश बजट 2023-24 पेश करते समय वित्त मंत्री ने कहा की "मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत 17,147 लाभार्थी लाभान्वित हो चुके हैं तथा रोजगार के 01 लाख 37 हजार से अधिक अवसरों का सृजन हुआ है।"
उत्तर प्रदेश की सभी स्वरोजगार योजनाओं की ज्यादा जानकारी के लिए, आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर जाएं।
Tags
Uttar Pradesh