**मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपको पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना (Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana) के बारे में बताएंगे। 10 फ़रवरी 2024 को पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान राशन की होम डिलीवरी स्कीम (Punjab ration home delivery scheme) की शुरुआत करी। इस आर्टिकल में जानते हैं कि क्या है मुख्य मंत्री घर घर राशन योजना 2024 और पंजाब में कैसे होगी राशन की डोरस्टेप डिलिवरी।
Chief minister Bhagwant Mann and his Delhi counterpart Arvind Kejriwal on Saturday launched the Punjab government’s flagship scheme Ghar Ghar Muft Ration (doorstep delivery of ration) in Khanna. The party's national convener Kejriwal and Mann distributed ration at a village in Fatehgarh Sahib, before reaching Khanna to address a rally. Under this scheme, beneficiaries under the National Food Security Act will get wheat or ‘atta’ (wheat flour) in bags at their doorsteps.
"It is just two years since Mann became the CM and everybody is getting free electricity. There is a 24-hour electricity supply," he said, claiming that more than one crore beneficiaries will get ration at their doorsteps. "How the money came? It is an honest government and does not indulge in corruption," he asserted, adding that every single penny is being spent on the welfare of the people. "This scheme will not remain limited to Punjab only, he said, adding that one day will come in 5-10 years, this scheme will be implemented throughout the country," he said.
Kejriwal alleged that after his party formed the government in Delhi, he tried to implement the same scheme but the BJP government stopped it. "I wanted to stop the theft of ration and get the poor their rights," he said.
The CM also announced that Verka will soon expand to other parts of the country as well and for the first time outlets will be opened in Delhi. Taking a jibe at the opposition, Mann said that Congress was a divided house while Shiromani Akali Dal (SAD) was a non-player in the state. "The Punjab Bachao Yatra of Akali Dal is more of Parivar Bachao Yatra", Mann said, alleging that Akalis plundered the state mercilessly.
"SAD is accused of sacrilege incidents in Punjab and Congress has lost its ground as they did nothing for people. Bharatiya Janata Party, meanwhile, had introduced farm laws and many farmers had died while fighting against it. Only AAP deserves votes from Punjab," Mann said.
पंजाब कैबिनेट ने राशन की होम डिलिवरी को मंजूरी पहले है दे दी थी। इसे मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना (Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana) नाम दिया गया है। यह योजना श्री अरविन्द केजरीवाल जो दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, उनके दिमाग की उपज है। इसे वह किन्ही कारणों से अपने राज्य में लागू नहीं करवा पाए थे पर उनकी तर्ज पर पंजाब सरकार ने CM Ghar Ghar Ration Scheme को लांच किया है। आइये अब इस Punjab Doorstep Delivery of Ration Scheme के बारे में सारी बातें जानते हैं।
पंजाब में रहनेवाले लोगों को आनेवाले दिनों में घर बैठे राशन मिलेगा यानी किसी को सरकारी राशन के लिए दुकान पर जाकर धक्के नहीं खाने होंगे। इस नयी राशन डिलीवरी योजना की विस्तार से जानकारी आपको देते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य है की पंजाब राज्य के सभी गरीब परिवारों को राशन मिल सके और कोई भी व्यक्ति सस्ती दरों पर राशन से वंचित ना रहे।
Ghar Ghar Muft Ration Yojana in Punjab Budget 2024-25
On 5th March 2024, Finance Minister presented Punjab Budget 2024-25. While delivering the budget speech, FM said "Our Government is establishing around 800 Model Fair Price Shops (MFPS) through MARKFED, and convert NFSA wheat into Atta, packaging it for doorstep distribution to beneficiaries. This would help our poor to save time, avoid long queues at ration depots and instead work to fend their families. Our Government has also initiated “Ghar Ghar Muft Ration Yojana” i.e. door step delivery of packaged atta an allocation of ₹250 crore has been earmarked in FY 2024-25".Punjab Ghar Ghar Muft Ration Yojana Launch
Delhi CM on Doorstep Delivery of Free Ration Scheme
"Bhagwant Mann-led government has done a "lot of work" in the past two years. People will now not have to visit ration (fair price) shops every month. In 75 years, the Congress has ruled for so many years. Tell me one good work the Congress has done. (You) will not remember. If I ask you, Shiromani Akali Dal (SAD) ruled for so many years, tell me one good work the Akali Dal has done. (You) will not remember," Kejriwal said as he attacked the rival parties."It is just two years since Mann became the CM and everybody is getting free electricity. There is a 24-hour electricity supply," he said, claiming that more than one crore beneficiaries will get ration at their doorsteps. "How the money came? It is an honest government and does not indulge in corruption," he asserted, adding that every single penny is being spent on the welfare of the people. "This scheme will not remain limited to Punjab only, he said, adding that one day will come in 5-10 years, this scheme will be implemented throughout the country," he said.
Kejriwal alleged that after his party formed the government in Delhi, he tried to implement the same scheme but the BJP government stopped it. "I wanted to stop the theft of ration and get the poor their rights," he said.
CM Mann on Ghar Ghar Ration Yojana in Punjab
CM Mann accused the past state governments of ignoring the underprivileged. "People were forced to stand in the queues outside fair price shops. They were forced to take a day off from their work to get the ration. Now onwards they will get the same at their doorstep," Mann said, adding that the common man will get the same flour which the chief ministers of Punjab and Delhi are consuming. "The days have gone when the people used to get substandard and rotten wheat in the ration," Mann said.The CM also announced that Verka will soon expand to other parts of the country as well and for the first time outlets will be opened in Delhi. Taking a jibe at the opposition, Mann said that Congress was a divided house while Shiromani Akali Dal (SAD) was a non-player in the state. "The Punjab Bachao Yatra of Akali Dal is more of Parivar Bachao Yatra", Mann said, alleging that Akalis plundered the state mercilessly.
"SAD is accused of sacrilege incidents in Punjab and Congress has lost its ground as they did nothing for people. Bharatiya Janata Party, meanwhile, had introduced farm laws and many farmers had died while fighting against it. Only AAP deserves votes from Punjab," Mann said.
What is Punjab Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana 2024
पंजाब घर-घर राशन योजना 2024 उन लोगों के लिए है जिनका राशन कार्ड बना हुआ है। वे लोग जो सरकारी राशन की दुकान (PDS) से जाकर राशन लेते हैं वे Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana का फायदा उठा सकेंगे।
पंजाब Doorstep Delivery of Ration Scheme 2024 की घोषणा
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना घर-घर राशन शुरू होगी। पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने बताया कि इस योजना से करीब एक करोड़ 54 लाख पंजाबियों को लाभ होगा जिससे उनके 175 लाख रुपये बचेंगे। मंत्री ने बताया कि आटा सात दिन से पुराना नहीं होगा, जबकि मार्केट में करीब एक से दो महीने पुराना आटा मिलता है। मंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि चक्की में आटा पीसने के सात दिन के भीतर सभी घरों में उसकी डिलीवरी कर दी जाए, ताकि लोगों को ताजा आटा मिल सके, जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर पड़ेगा।
मार्केट में भी आटा करीब एक से दो महीने पुराना होता है। पहले लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अनाज लेने के लिए घंटों धूप में लाइन में खड़ा होना पड़ता था। फिर गेहूं लेने के बाद उसे पैसे और समय लगाकर पिसाना होता था। अब सीधे घर पर आटा मिलने से लोगों का समय, पैसा, मेहनत और ऊर्जा बचेगी। सरकार एफसीआई गोदामों से गेहूं उठाकर आटा चक्की को देगी। आटा चक्की के टेंडर का काम लगभग पूरा हो चुका है फिर आटे को हर घर में पहुंचाने का काम डिलीवरी पाट्नर्स का होगा। देश के कई बड़ी-बड़ी डिलिवरी कंपनियों ने टेंडर में भाग लिया है। जल्द डिलिवरी पार्टनर का नाम फाइनल किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि डिलिवरी में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी की गुंजाइश न हो, लोगों को शिकायत का कोई मौका न मिले, इसके लिए कैमरे की देखरेख में फ्लोर बैग की डिलीवरी का काम होगा। समय पर डिलिवरी हो सके इसके लिए डिलिवरी वैन को जीपीएस सिस्टम से लैस किया गया है। आजकल ऑनलाइन का जमाना है। लोगों के पास हमेशा नकद पैसा नहीं रहता है इसलिए, भुगतान के लिए डिजिटल पेंमेंट का विकल्प भी रखा गया है।
कैसे पहुंचेगा घर-घर तक सामान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि, एफसीआई के गोदाम से गेहूं लेकर उसकी पिसाई व पैकेजिंग करवाई जाएगी। चावल और चीनी आदि सामानों की भी पैकिंग होगी। इसके बाद पैक्ड राशन लोगों के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।लोगों के पास होगा होम डिलीवरी या दुकान से खरीदने का विकल्प
लोगों को यह विकल्प दिया जाएगा कि जो दुकान पर जाकर राशन लेना चाहते हैं या घर पर। वह होम डिलीवरी या दुकान से खरीदने का विकल्प ले सकते हैं।पंजाब में कैसे काम करेगी राशन की होम डिलीवरी स्कीम
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना घर-घर राशन पहुंचाने की है। इसमें सरकारी राशन की दुकानों से राशन ले जाने के पात्र लोगों को टोल फ्री नंबर दिया जाएगा। उस पर फोन करके वह अपना आर्डर प्लेस करेंगे। तय समय में उनके पास राशन पहुंचवा दिया जाएगा। यह देश में पहली बार होगा की पंजाब राज्य सरकार द्वारा राशन के माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी। राशन की होम डिलीवरी से भ्रष्टाचार कम होगा तथा गरीब लोगों तक इसकी पहुँच भी बढ़ेगी।घर-घर राशन योजना में क्या होगा
अबतक राशन के लिए राशन की दुकान पर लाइन में लगना होता था। पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना के बाद अब राशन की होम डिलिवरी होगी। इसमें राशन कार्ड पर दिए पते पर राशन पहुंचाया जाएगा। इसकी व्यवस्था पंजाब सरकार करेगी।अगर मैं दुकान से ही राशन लेना चाहूं तो क्या करूं?
देखिए, पंजाब सरकार ने इसमें ऑप्शन खुला रखा है। लोग चाहें तो घर बैठे राशन की डिलिवरी लें, वरना जैसा अबतक होता आया है, दुकान पर जाएं और राशन लें।वन नेशन, वन राशन कार्ड भी लागू होगा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बोला कि जिस दिन ये स्कीम लागू होगी उसी दिन से पंजाब में केद्र सरकार की स्कीम वन नेशन वन राशन कार्ड भी लागू कर दिया जाएगा। इसमें पूरे देश में एक ही राशन कार्ड होगा। फिर किसी दूसरे राज्य का राशन कार्ड पंजाब में मान्य होगा।Background of Punjab Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana
जैसा की आप सभी लोग जानते है की मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना को पंजाब से पहले दिल्ली के लिए लागू करने की तैयारी की गयी थी। यह योजना दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल, जो आम आदमी पार्टी के संस्थापक है, उनका सपना है। अब उनकी पार्टी की पंजाब में सरकार आने पर उनकी पार्टी से सम्बंधित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे लांच किया है।श्री केजरीवाल ने कहा कि, व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है, क्योंकि राजनीति में आने से पहले मैं और मनीष सिसोदिया जी "परिवर्तन" नाम की संस्था चलाया करते थे। दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के अंदर गरीब लोगों के साथ और उनके हक के लिए काम किया करते थे। जब उनको राशन नहीं मिलता था तो उनको राशन दिलाने के लिए काम करते थे। सूचना का अधिकार (RTI) कानून का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हमने लोगों को राशन दिलवाने में किया। उन दिनों में लोगों का राशन चोरी हो जाया करता था और पूरा राशन नहीं मिलता था। सरकारी कागजात में तो एंट्री हो जाती थी कि हमने सबको राशन दे दिया और सब के फर्जी अंगूठे भी लग जाते थे।
आप पार्टी के अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल आगे बोले कि, जिस तरह हमने डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस ऑफर किया था इसी तरह से गवर्नेंस के क्षेत्र में डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ़ राशन बहुत बड़ा कदम होगा। इस योजना के लागू होने पर गरीब लोगों के घर राशन भिजवाया जाएगा, उन्हें राशन की दुकान पर नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि यह राशन की होम डिलीवरी करना एक बहुत ही क्रांतिकारी कदम है। वर्षों से हमारा सपना था कि गरीब को इज्जत से राशन मिले, अब वो सपना पूरा होने जा रहा है।
ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.foodsuppb.gov.in/ पर जाएं।
Tags
Punjab