छत्तीसगढ़ दिव्यांग स्कॉलरशिप (निःशक्तजन छात्रवृत्ति) योजना 2024 आवेदन पत्र | CG Disabled Scholarship Scheme Application Form PDF Download Online for Persons with Disability

**मेरे प्यारे साथियो** आज हम आपको छत्तीसगढ़ दिव्यांग स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र के बारे में बताएंगे। निःशक्तजन छात्रवृत्ति योजना 2024 में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा विकलांग छात्रों को पढ़ाई में मदद के लिए शुरू किया गया है। CG Disabled Scholarship Scheme के तहत निशक्त बच्चों को उनकी आवश्यकता, क्षमता और पारिवारिक दृष्टिकोण के अनुसार सहयोग प्रदान किया जाएगा। तो आइए इस दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना से जुडी सारी जानकारी जैसे की आवेदन की प्रक्रिया, उद्देश्य, पात्रता, लाभ, दस्तावेज हम आपको बताते हैं।
 
समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा CG Disablility Scholarship Scheme इसलिए चलाई जा रही है ताकि दिव्यांग छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय मदद प्रदान की जा सके। इस दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना में वे छात्र जोकि अपंग है और साथ ही कक्षा पहली से कक्षा 5वीं तक में पढ़ाई कर रहे है उन्हें 150 रूपये प्रति वर्ष प्रदान किये जा रहे है। कक्षा 6वीं से कक्षा 8वीं तक के निशक्त छात्रों को 170 रूपये दिए जाएंगे। इसके बाद 9वीं से 12वीं तक की कक्षा वाले विकलांग छात्रों को 190 रूपये छात्रवृति के रूप में दिए जाने का प्रावधान रखा गया है।

समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना और समाज के ऐसे वर्गों को लाभान्वित करना है जो शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक या किसी अन्य कारणों से परेशान है। केवल उन्ही विशेष योग्यजन छात्रों के लिए ही यह योजना शुरू की गयी है। 

छत्तीसगढ़ दिव्यांग स्कॉलरशिप (निःशक्तजन छात्रवृत्ति) योजना 2024 आवेदन / पंजीकरण पत्र

छत्तीसगढ़ दिव्यांग स्कालरशिप योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के विकलांग छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करना है। इस दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदक स्कूल / कॉलेज या किसी टेक्निकल कोर्स में नियमित रूप से पढ़ाई कर रहा हो और साथ ही वह कम से कम 40% दिव्यांग होना चाहिए तभी वह इस योजना के लिए पात्र है। इसके लिए उन्हें अपना दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र या डॉक्टर की रिपोर्ट आदि जमा करानी पड़ेगी। आइये अब हम आपको निःशक्तजन छात्रवृत्ति योजना 2024 आवेदन / पंजीकरण पत्र भरने की प्रक्रिया बताते हैं।
 

सीजी दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 

छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए प्रक्रिया देखें:-
  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://sw.cg.gov.in/ पर जाएं। 
  • इस पेज पर "सेवाएं" सेक्शन के अंतर्गत "कार्यक्रम और योजनाएं" लिंक पर जाकर "निःशक्त कल्याण" लिंक पर जाएं और फिर "दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना" लिंक पर क्लिक करें:-
  • सीधा लिंक - https://sw.cg.gov.in/disabilities-scholarship-scheme
  • नए निःशक्तजन छात्रवृति योजना के पेज पर "दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें" लिंक पर क्लिक करना है जैसा यहाँ पर दिखाया गया है:-
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर https://sw.cg.gov.in/sites/default/files/divyangscholarshipscheme.pdf फाइल खुल जाएगी।
  • खुली हुई दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना पीडीऍफ़ फाइल के 12 पेज पर सीजी दिव्यांग स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 है जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-

  • निर्धारित प्रारूप में संस्था प्रमुख के माध्यम से आवेदन जिला कार्यालय, पंचायत एवं समाज कल्याण / जनपद पंचायत कार्यालय को प्रस्तुत करना होगा। 
अधिक जानकारी के लिए https://sw.cg.gov.in/sites/default/files/divyangresources.pdf लिंक पर क्लिक करना होगा। 
   

छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता

यदि कोई भी व्यक्ति निःशक्तजन छात्रवृति स्कीम के अंतर्गत आर्थिक मदद चाहता है, तो उसे पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) पूरे करने होंगे:-
  • आवेदनकर्ता छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदक को  दिव्यांगता 40% या उससे अधिक हो। 
  • पूर्व माध्यमिक स्तर के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं है। 
  • आवेदन करने वाला शाला /महाविद्यालय /तकनीकी शाला का नियमित छात्र हो। 
केवल वे ही छात्र जो इन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे ही आर्थिक सहायता के हक़दार होंगे।  

सीजी विशेष योग्यजन स्कॉलरशिप स्कीम से मिलने वाले लाभ

छत्तीसगढ़ दिव्यांग स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत दी जाने वाली राशि इस प्रकार से है:-
  • पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक दिव्यांग छात्रों को 150 रूपये मिलेंगे। 
  • 6वीं कक्षा से 8वीं कक्षा तक दिव्यांग छात्रों को 170 रूपये मिलेंगे। 
  • 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक दिव्यांग छात्रों को 190 रूपये मिलेंगे।
 

छत्तीसगढ़ विकलांग छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

छत्तीसगढ़ निःशक्तजन छात्रवृति स्कीम के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची इस तरह है:-
  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. दिव्यांगता प्रमाण पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
विकलांग छात्रवृति योजना छत्तीसगढ़ के ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र के साथ इन जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करके ही जमा करना होगा।  
  

छत्तीसगढ़ अपंगता छात्रवृत्ति योजना चयन प्रक्रिया

जिला कार्यालय,पंचायत एवं समाज कल्याण /जनपद पंचायत को स्वीकृति के अधिकार। 

CG Disabled Scholarship Scheme Details in English

The main objective of this CG Disabled Scholarship Scheme is to provide assistance and promoting disabled children in education and training.

Eligibility Criteria for Divyang Scholarship Scheme

Here is the complete eligibility criteria to become eligible for Divyang Scholarship Scheme:-
  • Applicant must be a residents of Chhattisgarh.
  • Disability of the person must be of 40% or above.
  • Regular student of school/college/Technical course.
  • Income of parents/guardian must be less than 8000 per month.
Only those applicants who fulfills this criteria would be able to apply online for CG Disabled Scholarship Scheme.

Benefits under CG Disability Scholarship Scheme

-- 150 rupees from 1st to 5th class
-- 170 rupees from 6th to 8th class
-- 190 rupees from 9th to 12th class

Application Procedure for CG Divyangjan Scholarship Yojana

Application procedure is mentioned above in hindi and can be followed easily. Divyangjan Scholarship Yojana application form will be submitted in the prescribed format to the District Office of Social Welfare / Janpad Panchayat office through the Head of the institution.

Selection Process for Physically Handicapped Students

The District Office, Social Welfare has the right to accept / reject the applications. For more details about the scheme, click https://sw.cg.gov.in/en/disabled-scholarship-scheme

Post a Comment

You can leave your comment here

Previous Post Next Post