**मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपको राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 के बारे में बताएंगे। राजस्थान ने वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए बुढ़ापा सम्मान भत्ता योजना (Old Age Samman Allowance Scheme) शुरू की है। इस बुढ़ापा पेंशन योजना 2024 के तहत सभी वृद्धजनों को 1150 रूपये मासिक पेंशन के रूप में मिलेंगे। राजस्थान डोमिसाइल (निवास स्थान) के लोग अब पीडीएफ फॉर्मेट में बुढ़ापा पेंशन योजना आवेदन / पंजीकरण पत्र डाउनलोड कर सकते है। साथ ही बुढ़ापा पेंशन योजना पेंशन स्टेटस (स्तिथि) व लाभार्थी सूची को राजस्थान की सामाजिक न्याय पोर्टल rajssp.raj.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते है। तो आइए सबसे पहले इस योजना से जुडे सभी दस्तावेजो को ध्यानपूर्वक देखे और ओल्ड ऐज पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म कैसे और कहां भरने है जानिए।
राजस्थान में बुढ़ापा पेंशन योजना पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा लागू की जाती है। आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय 48,000 रुपये अधिक नहीं होनी चाहिए। हालाँकि इसके सत्यापन के लिए आय प्रमाण पत्र अपलोड किये जाने की आवश्यकता नहीं है। आवेदक को केवल हाँ या ना में जवाब प्रस्तुत करना होगा तथा बायोमेट्रिक आधार पर प्रस्तुत आवेदन पत्र में समाहित घोषणा को ही आय प्रमाण पत्र के रूप में मान लिया जाएगा। इच्छुक और पात्र व्यक्ति इस बुढ़ापा पेंशन योजना के लिए पीडीएफ के रूप में एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Rajasthan Old Age Pension Scheme Application / Registration Form PDF) डाउनलोड करके फॉर्म भर सकते है और राजस्थान ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम का लाभ उठा सकते है।
इस पोर्टल के माध्यम से लोग लाभार्थियों की बुढ़ापा सम्मान भत्ता स्थिति और बुढ़ापा पेंशन सूची भी देख सकते है। आइये अब आपको राजस्थान ओल्ड ऐज सम्मान अलाउंस स्कीम (Rajasthan Old Age Samman Allowance Scheme) के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना पंजीकरण / आवेदन पत्र 2024 (Rajasthan Old Age Pension Scheme)
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना एक बुढ़ापा पेंशन स्कीम है जिसके अंतर्गत 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला और उससे 58 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष वरिष्ठ नागरिको को बुढ़ापा सम्मान भत्ता दिया जाता है। इस ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम में आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्यता की कसौटी को पूरा करना बहुत जरुरी है। राजस्थान बुढ़ापा पेंशन योजना भत्ता दर 1,150 रुपये प्रति महीना है। आइये देखते हैं की राजस्थान बुढ़ापा सम्मान भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए क्या पात्रता है।
राजस्थान बुढ़ापा पेंशन योजना 2024 एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड
सभी उम्मीदवार जो बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते है, वे अब वृद्धावस्था पेंशन योजना पंजीकरण / आवेदन पत्र भर सकते है। राजस्थान बुढ़ापा पेंशन योजना 2024 रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सीधा इस लिंक पर क्लिक करें - https://drive.google.com/file/d/1UL-uB9eipynDIuL2-ZfCo4xGvl_txFYO/view. इस लिंक पर क्लिक करने से राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना फॉर्म पीडीऍफ़ फॉर्मेट में खुल जाएगा, जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
बुढ़ापा पेंशन आवेदक अपने फॉर्म की स्वीकृति होने के बाद से पेंशन राशि प्राप्त करना शुरू कर देंगे। इस वृद्धावस्था पेंशन योजना में 75 वर्ष से कम आयु वाले लोगों को 750 रुपये और 75 से अधिक आयु के सभी नागरिकों को 1150 प्रति महीना पेंशन के रूप में दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/LoginContent/MidLogin.aspx पर जाएं।
राजस्थान बुढ़ापा पेंशन सम्मान भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
जिस भी व्यक्ति को राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है, उनके लिए यह सुविधा किसी भी ई-मित्र कियोस्क / राजीव गाँधी सेवा केंद्र या स्वयं के SSO (Single Sign On) ID के माध्यम से निर्धारित प्रारूप एसएसपी 1 (SSP 1) में ssp Rajasthan पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदक को भामाशाह क्रमांक / भामाशाह पंजीकरण संख्या एवं आधार क्रमांक को उपलब्ध करना / भरना अनिवार्य होगा। इसके अभाव में आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा। भामाशाह एवं आधार कार्ड में अंकित आवेदक का व्यक्तिगत विवरण फिंगर प्रिंट प्रमाणीकरण / OTP के पश्चात निर्धारित पेंशन आवेदन पत्र में स्वतः ही अंकित हो जाएगा।
इसके अतिरिक्त वांछित विवरण आवेदन पत्र में अंकित करने के पश्चात उक्त आवेदन पत्र को वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्तुत (Submit) करने पर आवेदन पत्र स्वतः ही सम्बन्धित जांच अधिकारी को अग्रेषित हो जाएगा।इसकी सूचना आवेदक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से मिल जाएगी।
राजस्थान बुढ़ापा सम्मान भत्ता पेंशन योजना पंजीकरण के लिए पात्रता मानदंड
यदि कोई भी व्यक्ति बुढ़ापा सम्मान भत्ता के अंतर्गत आर्थिक सहायता चाहता है, तो उसे पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) पूरे करने होंगे:-
- महिला की आयु 55 वर्ष से अधिक और पुरुष की आयु 58 साल से अधिक उम्र की होनी चाहिए।
- व्यक्ति राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आय सभी स्रोतों 48,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- DOB (Date of Birth) सर्टिफिकेट स्कूल द्वारा जारी किया गया हो जिसमे आवेदक की आयु दिखाई गयी हो।
बहिष्करण:- उपरोक्त के बावजूद, यदि कोई व्यक्ति किसी सरकार या स्थानीय / सांविधिक निकाय से पेंशन प्राप्त कर रहा है या किसी रूप से वित्तपोषित प्राप्त कर रहा है, वह बुढ़ापा पेंशन योजना के तहत भत्ता प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होंगे।
राजस्थान ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
राजस्थान बुढ़ापा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची:-
1) आयु प्रमाणपत्र (कोई एक) : यह सत्यापित करने के लिए की आवेदन करने वाली महिला 55 साल से ऊपर उम्र की है और पुरुष 58 साल से ऊपर उम्र के है, निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज स्वीकार किया जाएगा:-
- जन्म प्रमाणपत्र
- 5वीं कक्षा, 8वीं कक्षा या 10वीं कक्षा के स्कूल प्रमाण पत्र के साथ -साथ स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र जो प्राथमिक विद्यालय के प्रमुख शिक्षक, मध्यम /उच्च स्कूल के हेड मास्टर द्वारा जारी किया गया हो। इसके साथ ही स्कूल रिकॉर्ड की कॉपी संलग्न करनी होगी जिस आधार पर प्रमाण पत्र जारी किया गया है और यह कॉपी हेड मास्टर / हेड शिक्षक या शिक्षिका द्वारा अटेस्ट होनी चाहिए।
- 16 जून 2016 से पहले जारी किया हुआ लाइसेंस
- 16 जून 2016 से पहले जारी किया हुआ पासपोर्ट
- 2005 से पहले जारी किया गया पैन कार्ड
- 2005 से पहले जारी किया गया वोटर कार्ड
- मतदाता सूची में आवेदक का नाम, जो 2005 से पहले की तस्वीर दिखाता हो।
- बड़े बच्चे का प्रमाण पत्र - यदि 40 साल से अधिक है
- नोट:- यदि उपरोक्त में कोई भी दस्तावेज आवदेक के पास उपलब्ध नहीं है,तो इस अवस्था में आवेदक को DSWO (District Social Welfare Officer) कार्यालय जाना चाहिए और जिला समाज कल्याण अधिकारी को पत्र लिखना चाहिए, ताकि जिला समाज कल्याण अधिकारी आवेदक की आयु का आकलन करने के लिए जिले के नागरिक अस्पताल में गठित दो डॉक्टरों की एक टीम को मामला सौंप सके।
2) आवासीय (निवास) प्रमाण : यह सत्यापित करने के लिए की आवेदन करने वाला कम से कम पिछले 15 साल से राजस्थान का निवासी है, निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज स्वीकार किया जाएगा:-
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- वोटर लिस्ट में आवेदक का नाम
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- बिजली / पानी का बिल
- घर या जमीन के कागज़
- LIC पालिसी की कॉपी
- रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट
- राजस्थान का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
3) आधार कार्ड
4) भामाशाह कार्ड
5) अन्य दस्तावेज : आवेदक के सेविंग बैंक खाते का विवरण के साथ साथ पासबुक की फोटोकॉपी
फीस कितनी लगेगी - सरकारी फिक्स्ड चार्ज 0 रुपये है, सर्विस चार्ज 10 रुपये है, राजीव गाँधी सेवा केंद्र सर्विस चार्ज 30 रुपये है। आवेदन करने के बाद बुढ़ापा पेंशन बनने में ज्यादा से ज़्यादा 60 दिन का वक़्त लगेगा।
राजस्थान बुढ़ापा पेंशन एप्लीकेशन स्टेटस (वृद्धावस्था पेंशन आवेदन की स्तिथि)
उम्मीदवार अब बुढ़ापा पेंशन स्टेटस की जांच कर सकते है और वृद्धावस्था पेंशन की स्तिथि (ओल्ड ऐज पेंशन लाभार्थी विवरण) का पता भी कर सकते है:-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in पर जाए।
- मुख्यपेज पर "Reports" सेक्शन पर क्लिक करें जिससे एक नयी विंडो खुलेगी जो इस प्रकार दिखाई देगी:-
- इस पेज पर "pensioner online status" लिंक पर क्लिक करें, जिससे राजस्थान बुढ़ापा पेंशन योजना ऑनलाइन पेंशनर एप्लीकेशन स्टेटस (आवेदन की स्तिथि) का पेज खुल जाएगा।
- अंत में उम्मीदवार बुढ़ापा पेंशन लाभार्थी की स्तिथि प्रदर्शित करने के लिए "एप्लीकेशन नंबर" डाल कर "Show Status" पर क्लिक कर सकते है। इससे वृद्धावस्था पेंशन योजना के आवेदन की स्तिथि पता लग जाएगी।
पंजीकृत लाभार्थी बुढ़ापा पेंशन योजना लाभार्थी सूची 2024 में अपना नाम भी देख सकते है।
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लाभार्थी सूची 2024
पंजीकृत पेंशनभोगी जाँच कर सकते है की उनका नाम वरिष्ठ पेंशन योजना 2024 के लाभार्थियों की सूची में है या नहीं। लोग अब राजस्थान बुढ़ापा पेंशन योजना लाभार्थियों की सूची ऑनलाइन पड़ताल कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajssp.raj.nic.in पर जाएं। होमपेज पर "Reports" सेक्शन पर क्लिक करें। अगले पेज पर "Beneficiary Report" लिंक पर क्लिक करें। नई विंडो में लाभार्थियों की राजस्थान बुढ़ापा पेंशन योजना सूची 2024 इस प्रकार दिखाई देगी:-
यहाँ पर Rajasthan Old Age Pension Scheme List of beneficiaries (beneficiary report) पेज पर अपना नाम खोज सकते हैं।
From 1 April 2024, Rajasthan old age pension amount would be increased from Rs. 1000 to Rs. 1150.
Tags
Rajasthan