Haryana Old Age Pension Scheme 2024 Online Application Form

**मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपको हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना (Haryana Old Age Pension Scheme) के बारे में बताएंगे। हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए बुढ़ापा सम्मान भत्ता योजना शुरू की है। इस वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 के तहत 60 साल से अधिक आयु वाले सभी लोगो को 3000 रूपये मासिक पेंशन के रूप में मिलेंगे। हरियाणा डोमिसाइल (निवास स्थान) के लोग अब पीडीएफ (Portable Document Format) में बुढ़ापा पेंशन योजना आवेदन, पंजीकरण पत्र डाउनलोड कर सकते है। साथ ही वृद्धा पेंशन स्टेटस (स्तिथि) व लाभार्थी सूची को हरियाणा सरकार की सामाजिक न्याय पोर्टल socialjusticehry.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते है। तो आइए सबसे पहले इस योजना से जुडे सभी दस्तावेजो को ध्यानपूर्वक देखे और फॉर्म कैसे और कहां भरने है जानिए।

हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन योजना पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा लागू की जाती है। सभी स्रोतो से आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक और पात्र व्यक्ति इस बुढ़ापा पेंशन योजना के लिए पीडीएफ के रूप में एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Application / Registration Form PDF) डाउनलोड करके फॉर्म भर सकते है और हरियाणा ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम का लाभ उठा सकते है। 
इस पोर्टल के माध्यम से लोग लाभार्थियों की बुढ़ापा सम्मान भत्ता स्थिति और बुढ़ापा पेंशन सूची भी देख सकते है। आइये अब आपको हरियाणा ओल्ड ऐज सम्मान अलाउंस स्कीम (Haryana Old Age Samman Allowance Scheme) के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Old Age Samman Allowance Scheme in Haryana Budget 2024-25

वित्त मंत्री ने 23 फ़रवरी 2024 को हरियाणा बजट 2024-25 पेश किया। बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ने कहा की "माननीय अध्यक्ष महोदय ! सरकार ने सामाजिक सुरक्षा तंत्र का विस्तार करने के लिए कई उपाय किए हैं। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता और संबंधित पेंशन अब बढ़कर 3000 रुपये प्रति माह हो गई है, जो दिसम्बर, 2014 में 1000 रुपये मासिक थी। वर्ष 2013-14 में सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के लिए 1753 करोड़ रुपये का खर्च किया गया था, जो कुल बजट परिव्यय का 3.2 प्रतिशत था। यह वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़ाकर 10,971 करोड़ रुपये प्रक्षेपित है, जो कुल बजट परिव्यय का 5.78 प्रतिशत है। लाभार्थियों की संख्या दिसंबर, 2014 में 22.64 लाख थी, जो अब बढ़कर 31.51 लाख हो गई है।".

वित्त मंत्री ने बताया की "सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पेंशन, 40 वर्ष से अधिक आयु के विधुरों और 45 वर्ष से अधिक आयु के अविवाहितों को पेंशन देने की प्रक्रिया को प्रो-एक्टिव मोड में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से क्रियान्वित करके यह सुविधा लाभार्थियों के घरद्वार तक पहुंचाई है। प्रो-एक्टिव मोड के माध्यम से पिछले 18 महीनों में 2.14 लाख से अधिक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता लाभार्थियों की पहचान की गई है और पिछले एक वर्ष में 5940 से अधिक दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों की पहचान भी की गई है। सरकार का अगले 3 महीनों में प्रो-एक्टिव पेंशन प्रावधान को अन्य योजनाओं जैसे कि विधवा और निराश्रित महिला पेंशन, 40 वर्ष से अधिक आयु के विधुरों की पेंशन और 45 वर्ष से अधिक आयु के अविवाहितों की पेंशन, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता और स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को वित्तीय सहायता की स्कीमों तक बढ़ाने का प्रस्ताव है।".

हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री ने यह भी बोलै की "जो वरिष्ठ नागरिक कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें अब तक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता नहीं दिया जाता। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां ई.पी.एफ. पेंशन 3000 रुपये प्रतिमाह से कम है। मैं ऐसे पेंशनभोगियों को लाभ प्रदान करने के लिए वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में संशोधन करने का प्रस्ताव करता हूं, ताकि सरकार द्वारा दिए भत्ते और ई.पी.एफ. पेंशन का कुल योग 3000 रुपये प्रतिमाह या समय-समय पर संशोधित वृद्धावस्था सम्मान भत्ते के बराबर हो जाए।".
 

क्या है हरियाणा बुढ़ापा सम्मान भत्ता योजना 2024

बुढ़ापा सम्मान भत्ता योजना हरियाणा सरकार की एक पेंशन योजना है जिसके अंतर्गत 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिको को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता दिया जाता है। इस ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम में आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्यता की कसौटी को पूरा करना बहुत जरुरी है। हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना भत्ता दर (Allowance Rate) 3000 प्रति महीना है। आइये देखते हैं की हरियाणा बुढ़ापा सम्मान भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए क्या पात्रता है।     

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना 2024 एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड

सभी उम्मीदवार जो बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते है, वे आवेदन पत्र भर सकते है। हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना 2024 एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन  कर सकते है:-
  • सबसे पहले सामाजिक न्याय विभाग की आधिकारिक वेबसाइट socialjusticehry.gov.in पर जाएं।  
  • होमपेज पर, मुख्य मेनू में मौजूद "Forms" टैब पर क्लिक करे या सीधे इस लिंक पर क्लिक करे। 
  • अब 'Forms' सेक्शन में जाकर "Application Form For Old Age Samman Allowance" लिंक पर क्लिक करें जैसा यहाँ पर दिखाया गया है।
  • सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके भरना होगा और फिर हरियाणा जिला तालुका में समाज कल्याण अधिकारी को पूरा आवेदन पत्र जमा करना होगा।
बुढ़ापा पेंशन आवेदक अपने फॉर्म की स्वीकृति होने के बाद से पेंशन राशि प्राप्त करना शुरू कर देंगे। इस वृद्धावस्था पेंशन योजना में 60 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों को 3000 प्रति महीना पेंशन के रूप में दी जाएगी।
 

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन स्कीम ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन पत्र

जिस भी व्यक्ति को वृद्धावस्था पेंशन स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है, उनके लिए यह सुविधा अन्त्योदय सरल हरियाणा पोर्टल पर उपलब्ध है:-
  • सबसे पहले सरल हरयाणा पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर जाएं। 
  • इस पेज पर आपको ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए "Sign In" सेक्शन के अंदर "New User ? Register Here" लिंक पर क्लिक करना होगा:-
  • इसके बाद हरयाणा ओल्ड ऐज पेंशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा (Haryana Old Age Pension Scheme Online Registration Form):-
  • बुढ़ापा पेंशन योजना पंजीकरण करने के बाद सरल हरियाणा पोर्टल के होमपेज पर जा कर "Sign In" करना होगा। अगले पेज पर "Apply For Services" सेक्शन पर जा कर "View All Available Services" लिंक पर जाएं। 
  • फिर सर्च बॉक्स में जाकर "Old Age" टाइप करना है जैसा यहाँ पर दिखाया गया है:-
  • इसके बाद "Old Age Samman Allowance" लिंक पर क्लिक करें जिससे बुढ़ापा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा:-
  • अभी बुढ़ापा पेंशन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए पात्र व्यक्ति को अधिकृत पेंशनर ऑफिस जाना होगा, क्युकी फॉर्म में CIDR नंबर भरने की जरुरत पड़ेगी जो केवल अधिकृत अधिकारियों के पास ही होता है। 
सबंधित अधिकारी आपका वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। 
                          

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता मानदंड  

यदि कोई भी व्यक्ति बुढ़ापा सम्मान भत्ता के अंतर्गत आर्थिक सहायता चाहता है, तो उसे पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) पूरे करने होंगे:-   
  • व्यक्ति 60 साल या उससे अधिक उम्र का होना चाहिए। 
  • व्यक्ति हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी हो 
  • आवेदक की आय सभी स्रोतों 2,00,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • DOB (Date of Birth) सर्टिफिकेट स्कूल द्वारा जारी किया गया हो जिसमे आवेदक की आयु दिखाई गयी हो। 
बहिष्करण:- उपरोक्त के बावजूद, यदि कोई व्यक्ति किसी सरकार या स्थानीय / सांविधिक निकाय से पेंशन प्राप्त कर रहा है या किसी रूप से वित्तपोषित प्राप्त कर रहा है, वह बुढ़ापा पेंशन योजना के तहत भत्ता प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होंगे।
 

Haryana Old Age Pension Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची:- 
1) आयु प्रमाणपत्र (कोई एक) : यह सत्यापित करने के लिए की आवेदन करने वाला कम से कम 60 साल से ऊपर उम्र का है, निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज स्वीकार किया जाएगा:- 
  • जन्म प्रमाणपत्र 
  • 5वीं  कक्षा, 8वीं कक्षा या 10वीं कक्षा के स्कूल प्रमाण पत्र के साथ -साथ स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र जो प्राथमिक विद्यालय के प्रमुख शिक्षक, मध्यम /उच्च स्कूल के हेड मास्टर द्वारा जारी किया गया हो।  इसके साथ ही स्कूल रिकॉर्ड की कॉपी संलग्न करनी होगी जिस आधार पर प्रमाण पत्र जारी किया गया है और यह कॉपी हेड मास्टर / हेड शिक्षक या शिक्षिका द्वारा अटेस्ट होनी चाहिए।
  • 16 जून 2016 से पहले जारी किया हुआ लाइसेंस 
  • 16 जून 2016 से पहले जारी किया हुआ पासपोर्ट 
  • 2005 से पहले जारी किया गया पैन कार्ड 
  • 2005 से पहले जारी किया गया वोटर कार्ड 
  • मतदाता सूची में आवेदक का नाम, जो 2005 से पहले की तस्वीर दिखाता हो। 
  • बड़े बच्चे का प्रमाण पत्र - यदि 40 साल से अधिक है
  • नोट:- यदि उपरोक्त में कोई भी दस्तावेज आवदेक के पास उपलब्ध नहीं है,तो इस अवस्था में आवेदक को DSWO (District Social Welfare Officer) कार्यालय जाना चाहिए और जिला समाज कल्याण अधिकारी को पत्र लिखना चाहिए,ताकि जिला समाज कल्याण अधिकारी आवेदक की आयु का आकलन करने के लिए जिले के नागरिक अस्पताल में गठित दो डॉक्टरों की एक टीम को मामला सौंप सके। 
2) आवासीय (निवास) प्रमाण : यह सत्यापित करने के लिए की आवेदन करने वाला कम से कम पिछले 15 साल से हरियाणा का निवासी है, निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज स्वीकार किया जाएगा:- 
  • राशन कार्ड  
  • वोटर कार्ड
  • वोटर लिस्ट में आवेदक का नाम
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • बिजली / पानी का बिल 
  • घर या जमीन के कागज़
  • LIC पालिसी की कॉपी
  • रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट
  • हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र 
3) आधार कार्ड 
4) अन्य दस्तावेज : आवेदक के  सेविंग बैंक खाते का विवरण के साथ साथ पासबुक की फोटोकॉपी 

फीस कितनी लगेगी - सरकारी फिक्स्ड चार्ज 0 रुपये है, सर्विस चार्ज 10 रुपये है, अटल सेवा केंद्र सर्विस चार्ज 30 रुपये है। आवेदन करने के बाद बुढ़ापा पेंशन बनने में ज्यादा से ज़्यादा 60 दिन का वक़्त लगेगा।
         

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस (वृद्धावस्था पेंशन की स्तिथि)

उम्मीदवार अब बुढ़ापा पेंशन स्टेटस की जांच कर सकते है और वृद्धावस्था पेंशन की स्तिथि (ओल्ड ऐज पेंशन लाभार्थी विवरण) का पता भी कर सकते है:-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pension.socialjusticehry.gov.in/ पर जाए।  
  • मुख्यपेज पर "आधार /पेंशन आई डी /खाता संख्या से पेंशन देखे" पर क्लिक करे जैसा यहाँ दिखाया गया है:-

  • इस फोटो में पहले नंबर पर क्लिक करें या सीधा इस लिंक पर क्लिक करे। फिर "लाभार्थी की पेंशन विवरण देखे / Track Beneficiary Pension Details" शीर्षक वाली एक नई विंडो खुल जाएगी। प्रतिनिधि चित्र में दिखाया गया है:-
  • यहां उम्मीदवार पेंशन आईडी / खाता संख्या / आधार नंबर के माध्यम से बुढ़ापा पेंशन लाभार्थियों का विवरण का पता कर सकते है। इन सभी मामलों में उम्मीदवारो को "Security Code (Captcha)" दर्ज करना होगा। 
  • अंत में उम्मीदवार बुढ़ापा पेंशन लाभार्थी दशा प्रदर्शित करने के लिए "विवरण देखे / View Details" बटन पर क्लिक कर सकते है। 
पंजीकृत लाभार्थी बुढ़ापा पेंशन योजना लाभार्थी सूचि 2024 में अपना नाम भी देख सकते है। 

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना लाभार्थी सूची 2024

पंजीकृत पेंशनभोगी जाँच कर सकते है की उनका नाम वरिष्ठ पेंशन योजना 2024 के लाभार्थियों की सूची में है या नहीं। लोग अब हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना लाभार्थियों की सूची ऑनलाइन पड़ताल कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in पर जाएं। होमपेज पर "लाभार्थियों की सूची देखे / View List of Beneficiaries" लिंक पर क्लिक करे जैसा पिछले सेक्शन की फोटो में दो नंबर से दर्शाया गया है। सीधा लिंक - https://pension.socialjusticehry.gov.in/ben_List.aspx, नई विंडो में लाभार्थियों की हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना सूची 2024 इस प्रकार दिखाई देगी:-

यहां उम्मीदवार जिला /जिला, क्षेत्र /क्षेत्र, खण्ड /नगरपालिका /ब्लॉक /नगरपालिका गाँव /वार्ड /सेक्टर /गाँव /वार्ड /क्षेत्र, पेंशन का नाम /पेंशन प्रकार, छांटने का क्रम /क्रमबद्ध संख्या और "लाभार्थी ID" चुन सकते हैं। इसके बाद "लाभार्थी की सूची देखे / View Beneficiary List" पर क्लिक कर सकते है। बाद में उम्मीदवार का नाम,आईडी,आधार संख्या,पेंशन राशि स्कीन पे प्रदर्शित होगी। अंत में उम्मीदवार लाभार्थियों की सूची में अपना नाम खोजने के लिए "Ctrl +F" दबा सकते है। 

अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://socialjusticehry.gov.in/ पर जा सकते है।

Post a Comment

You can leave your comment here

Previous Post Next Post