उत्तराखंड राशन कार्ड सूची 2024 | Uttarakhand Ration Card List at fcs.uk.gov.in

**मेरे प्यारे साथियो **आज हम आपको उत्तराखंड की नई राशन कार्ड सूची (Uttarakhand new ration card list 2024) के बारे में बताएंगे। उत्तराखंड राशन कार्ड सूची 2024 (जिले / गांव वार लिस्ट) अब आधिकारिक वेबसाइट fcs.uk.gov.in पर उपलब्ध है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोगता मामलों के विभाग द्वारा राशन कार्ड की नयी लिस्ट तैयार कर ली गयी है। अब सभी लोग ऑनलाइन उत्तराखण्ड राशन कार्ड सूचि में अपना नाम (जिले वार / स्कीम वार) खोज सकते हैं।   
अब उत्तराखण्ड राज्य के सभी निवासी घर बैठे आप अपना नाम राशन कार्ड सूची में ऑनलाइन राशन कार्ड सूची में अपना नाम (जिले वार / स्कीम वार) देख सकते है। कोई भी व्यक्ति आमिर या गरीब हो उसका राशन कार्ड बना होता है, इस वेबसाइट के द्वारा आप अपना नाम नयी उत्तराखंड NFSA लाभार्थी सूची में देख सकते है। 

राशन कार्ड के माध्यम से सभी लोग सरकारी दुकानों से सस्ती दरों पर राशन ले सकते है। राशन कार्ड एक तरह का पहचान पत्र है जिससे राज्य शासन द्वारा लागू किया गया है। राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य मुख्य PDS दुकानों से सही या कम मूल्य पर जरुरी सामान (जैसे आटा, चावल, दाल) खरीदने के लिए किया जाता है। राशन कार्ड धारकों को विभिन्न योजनाओं (SFY, AAY, APL, BPL, Annapurna) के आधार पर राशन उत्पादन की पूर्ति की जाती है।

अन्नपूर्ति योजना in Uttarakhand Budget 2024-25

27 फ़रवरी 2024 को वित्त मंत्री ने उत्तराखंड बजट 2024-25 पेश किया जिसमे उन्होंने बताया की "हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे प्रधानमंत्री जी की गारंटी के अन्तर्गत 80 करोड़ भारतीयों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। "राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना" के अन्तर्गत प्रदेश के बारह लाख तेरह हजार दो सौ पैंतीस (12,13,235) प्राथमिक राशन कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम खाद्यान प्रति यूनिट एवं अन्त्योदय के एक लाख तिरासी हजार पाँच सौ बीस (1,83,520) राशन कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान प्रति राशन कार्ड प्रति माह निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। जनधन योजना, गरीबो को बुनियादी सुविधाओं वाले आवास, जलापूर्ति, वित्तीय समावेशन, पीएम किसान, उज्जवला योजना आदि अनेकों योजनाओं के माध्यम से "गरीब कल्याण देश का कल्याण" की अवधारणा चरितार्थ हो रही है। अन्नपूर्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में रू० छः सौ करोड़ (रू0 600.00 करोड़) की धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है।" 

उत्तराखंड राशन कार्ड सूची 2024 (Uttarakhand Ration Card List)

सभी लोग जिनको भी उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना है, वो अब नीचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें:-
  • सबसे पहले उत्तराखंड खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोगता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.uk.gov.in/ पर जाएं। 
  • इस होमपेज पर "Ration card details" लिंक पर क्लिक करें, फिर कॅप्टचा भरें और प्रमाणित करें। ऐसा करने पर राशन कार्ड रिपोर्ट पेज खुल जाएगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
  • इस पेज पर लोगों को अपने जिले का नाम, DFSO, योजना, तारीख और रिपोर्ट नाम डाल कर "View Report" बटन पर क्लिक करें। 
  • इस से Uttarakhand DFSO Wise Ration Card Count पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
  • DFSO सेक्शन के अंदर लिंक को क्लिक करें जिससे Uttarakhand TFSO Wise Ration Card Count पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
  • TFSO सेक्शन के अंदर लिंक को क्लिक करें जिससे Uttarakhand FPS Wise Ration Card Count पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
  • अब नम्बरों पर दिए गए लिंकों पर क्लिक करना होगा जिससे उत्तराखंड राशन कार्ड सूची 2024 (Uttarakhand Ration Card List) खुल जायेगी जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगी:-
  • इस उत्तराखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में लाभार्थी अपनी पूरी जानकारी देख सकते है।       
जिस भी व्यक्ति का नाम उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2024 में शामिल नहीं है, उन्हें अब घबराने की जरुरत नहीं है। ऐसे सभी लोग अब नए राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र (रजिस्ट्रेशन फॉर्म) भर सकते हैं। 

उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण / एप्लीकेशन फॉर्म  

सभी उत्तराखंड के निवासी जिनका नाम राशन कार्ड सूची 2024 में नहीं आया है और जो ऊपर दी हुई पात्रता को पूरा करते है, वह अब नया राशन कार्ड बनवा सकते है। उत्तराखंड नए राशन कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक यहाँ पर दिया गया है:- 
इस लिंक पर एक नया पेज खुलेगा जिस पर लोग "ration card application form" पर क्लिक कर सकतें हैं या सीधा नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:- 
उत्तराखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन पत्र / एप्लीकेशन फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:-
इस राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके भरने पर और साथ ही जरुरी दस्तावेज के साथ सम्बंधित विभाग में जमा करने पर नए राशन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उत्तराखंड के शहर और गांव के लोग राशन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया इस लिंक के जरिये पढ़ सकते हैं- https://fcs.uk.gov.in/pages/display/96-issuance-of-new-ration-cards

उत्तराखंड राशन कार्ड के लिए पात्रता 

उत्तराखंड राज्य में नए राशन कार्ड बनवाने से पहले सभी आवेदकों को अपनी पात्रता जांचनी चाहिए जो इस प्रकार है:-
क) अगर कोई नव विवाहित जोड़ा है तो वे नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
ख) अगर घर में कोई नवजात शिशु पैदा होता है तो उसका नाम भी राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं।
ग) सभी नए राशन कार्ड आवेदकों का पहले से राशन कार्ड नहीं बना होना चाहिए। 
घ) वो सभी लोग जिनके पास अभी अस्थायी राशन कार्ड है या जिनके राशन कार्ड की वैधता समाप्त हो चुकी है वो नए राशन कार्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।    

उत्तराखंड राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची 

उत्तराखंड राशन कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ साथ निम्नलिखित दस्तावेजों को भी संलग्न करना होता है जिनकी सूची इस प्रकार है:-
  1. राशन कार्ड आवेदन करने के लिए वोटर ID कार्ड होना चाहिए। 
  2. परिवार के मुखिया के नाम का बिजली का बिल होना चाहिए। 
  3. आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का होना चाहिए। 
  4. परिवार के सभी कमाने वाले सदस्यों की आय का विवरण होना चाहिए। 
  5. आवेदन करने के लिए एलपीजी कनेक्शन का नंबर भी होना आवश्यक है।  
  6. आवेदन करने के लिए बैंक खाते का अकाउंट नंबर भी होना जरुरी है। 
इन सभी दस्तावेज के साथ भरा हुआ उत्तराखण्ड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म सम्बंधित विभाग में जमा करने पर ही नया राशन कार्ड बन पाएगा।

उत्तराखण्ड राशन कार्ड संशोधन / ट्रांसफर की प्रक्रिया 

राशन कार्ड में संशोधन करने के लिए या अपडेट करने के लिए प्रक्रिया नीचे दिए गए लिंक से पढ़ें:-

https://fcs.uk.gov.in/pages/display/97-modification-in-ration-card 

राशन कार्ड ट्रांसफर / सरेंडर करने के लिए प्रक्रिया यहाँ से पढ़ें:-

https://fcs.uk.gov.in/pages/display/123-ration-card-transfer

उत्तराखंड में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है, लेकिन राशन कार्ड लेते समय पांच रुपये भरने होते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के 15 दिन के भीतर नया राशन कार्ड बना दिया जाएगा। 

उत्तराखण्ड राशन कार्ड के प्रकार  

  • APL राशन कार्ड (Yellow Colour) - पीले रंग का राशन कार्ड उन Above poverty line परिवारों का बनता है जिनकी महीने की कमाई 15,000 रुपये से ज्यादा है। 
  • SFY राशन कार्ड (White Colour) - सफ़ेद रंग का स्टेट फ़ूड योजना (State Food Yojana) राशन कार्ड उन परिवारों का बनता है जिनकी महीने की कमाई 15,000 रुपये से कम है।
  • BPL राशन कार्ड (White Color) - यह सफ़ेद रंग का राशन कार्ड सभी Below poverty line परिवारों का बनता है। 
  • AAY राशन कार्ड (Pink Colour) - गुलाबी रंग का अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड उन परिवारों का बनता है जो परिवार Antyodaya Anna Yojana के अंतर्गत आते हैं।  
  • Annapurna Yojana राशन कार्ड (Green Colour) - सभी वृद्ध जन जिनकी उम्र 60 या 65 साल है और जिनको कोई पेंशन सुविधा नहीं मिलती उन सब का हरे रंग का अन्नपूर्णा योजना राशन कार्ड बनता है।

उत्तराखंड में नए / पुराने राशन कार्ड के लाभ 

उत्तराखंड के सभी राशन कार्ड धारक चाहे उनके पास पुराने राशन कार्ड हों या नए वो नीचे दी गयी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं:-   
  • इस राशन कार्ड सूची से आप घर बैठे अपने राशन कार्ड में अपना नाम देख सकते है। 
  • जिन लोगो के BPL कार्ड है उन लोगो को सरकारी कामो में भी छूट दी जाएगी। उनके बच्चों को राशन कार्ड की मदद से पढ़ाई का खर्चा मिलेगा और नौकरी प्राप्त करने में भी राशन कार्ड से बहुत सहायता मिलेगी। 
  • राशन कार्ड सूची में जिस व्यक्ति का नाम राशन कार्ड में नहीं है वह व्यक्ति घर बैठे-बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है उससे कही भी जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। 
  • इस BPL कार्ड से आपको सस्ता और किफायती राशन ,राशन डिपो में ही मिलेगा जिसमे गेहूं ,चावल ,चीनी ,दाल ,और तेल आदि भी शामिल है। 
  • पासपोर्ट बनाने के लिए भी राशन कार्ड की आवश्यकता होती है। 
  • राशन कार्ड की कॉपी टेलीफोन कनेक्शन सिम कार्ड लेने के लिए भी जरुरी है और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल होता है। 
इसके सभी लाभों के साथ साथ लोग सस्ती दरों पर महीने भर का राशन भी ले सकते हैं।   

मेरे प्यारे साथियो, आपको हमारे द्वारा प्रदान की गयी उत्तराखंड राशन कार्ड सूची / आवेदन फॉर्म की जानकारी कैसी लगी, कृप्या कमेंट करके बताए। यदि आपको इससे जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना है, तो आप कमेंट कर पूछ सकते है।


Ration Card List of Other Indian States


Post a Comment

You can leave your comment here

Previous Post Next Post