One Nation One Ration Card (ONORC) Scheme 2024 Apply Online, States List at impds.nic.in Website

**मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपके लिए केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लागू होने वाली एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card Scheme 2024) की जानकारी लेकर आए है। सबसे पहले आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा की एक देश एक राशन कार्ड स्कीम क्या है, इसकी योजना की जरुरत क्यों पड़ी, इसके क्या लाभ है और आपको इसका लाभ लेने के लिए आपको क्या करना होगा। One Nation One Ration Card (ONORC) Scheme apply online process, states list, official website (impds.nic.in or nfsa.gov.in), पूरी जानकारी यहाँ पर उपलब्ध है।
केंद्रीय खाद्य मंत्री का कहना है की इस योजना को पूरे देश में लागू कर दिया गया है और मौजूदा समय में राशन कार्ड के लिए 36 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में point of sale machine (POS) की सुविधा शुरू हो चुकी है। इस एक देश एक राशन कार्ड योजना को लागू करने के लिए केंद्र सरकार को सभी सार्वजनिकवितरण प्रणाली दुकानों पर पीओएस मशीन लगाना था जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है। 

एक देश एक राशन कार्ड योजना 2024 क्या है ? 

एक देश एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत पूरे भारत राष्ट्र में राशनकार्ड लाभार्थी किसी भी दुकान से कुछ इस प्रकार राशन ले सकते हैं।
  • इंटर स्टेट (Inter State) - किसी भी राज्य के नागरिक राशन कार्ड के माध्यम से देश के किसी अन्य राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत राशन वितरण की दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे। जैसे की आप अगर हरियाणा में रहते है और आपके पास हरियाणा राज्य का राशन कार्ड है तो आप महाराष्ट्र राज्य के अंदर PDS दुकान (जिनसे उस राज्य के लोगों को सब्सिडी पर राशन मिलता है) से सस्ती दरों पर राशन ले सकते है। 
  • इंट्रा स्टेट (Intra State) - किसी भी राज्य के नागरिक राशन कार्ड के माध्यम से अपने ही राज्य के किसी अन्य जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत राशन वितरण की दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे। जैसे की आप हरियाणा के पानीपत जिले में रहते हैं और आपके पास हरियाणा राशन कार्ड भी है, तो आप पास के सोनीपत जिले से भी किसी PDS दुकान से राशन ले सकते हैं। 
पहले इस एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना को 1 जनवरी 2021 से लागू होना था पर COVID-19 के चलते इसमे कुछ विलम्भ हो गया है। लेकिन अब एक देश एक राशन कार्ड योजना को पूरे भारतवर्ष में लागू कर दिया गया है।        

One Nation One Ration Card Apply Online Facility

  • My Ration My Right common registration facility is enabled for citizens at Mera Ration App.
    • All needy/left out citizens can make register for Ration Card under NFSA.
    • An individual can become a Ration Card mitra to register for ration card on behalf of needy / left out people.
    • Registration is available for other than home state also.
    • Representatives of panchayats, Urban Local Bodies (ULBs) / Municipalities, or other recognized bodies of good repute can also become the ration card mitra on invite basis.
    • Common registration facility is most useful for homeless, rag pickers, migrants, specially abled, deprived, senior citizens, domestic helps.

    Mera Ration App Download from Google Play Store


    वन नेशन वन राशन कार्ड योजना एनएफएसए के तहत राशन कार्ड धारकों को रियायती खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करती है, ताकि देश में कहीं भी किसी भी उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) से पात्र खाद्यान्न का उठाव बायोमेट्रिक / आधार प्रमाणीकरण के बाद अपने उसी / मौजूदा एनएफएसए राशन कार्ड का उपयोग करके किया जा सके। इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल (ePoS) डिवाइस। इस योजना के तहत, लाभार्थियों को निम्नलिखित मिलते रहेंगे:- 
    • 3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल, 
    • 2 रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं 
    • 1 रुपये प्रति किलो की दर से मोटे अनाज

    एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना की जरुरत क्यों पड़ी ?

    पहले जो गरीब लोग काम के लिए एक राज्य से दुसरे राज्य में जाते थे, उनके पास राशन कार्ड होने के बावजूद राशन उपलब्ध नहीं हो पाता था। सरकार को ऐसे गरीब लोगों की बहुत चिंता थी क्यूंकि इन लोगों को सस्ते राशन की सबसे ज्यादा जरुरत होती है। इसलिए सरकार ने इस एक देश एक राशन कार्ड योजना को 1 जनवरी 2021 तक लागू करने का लक्ष्य रखा था, पर कोरोना वायरस के चलते कुछ देर हो गयी। अब एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना पूरे देश में लागू कर दी गयी है। लोगों को प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले मुफ्त राशन वितरण में यह योजना महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।  

    One Nation One Ration Card Brochure PDF

    One Nation One Ration Card (ONORC) scheme has been started as a nationwide portability of ration reforms in public distribution system. PM Modi said "हमारे गरीब भाई बेहेन एक ही राशन कार्ड पर देश के किसी भी राज्य में राशन ले सकें, इसके लिए एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना शुरू की गयी है। इसका सबसे बड़ा लाभ उन गरीब साथियों को मिलेगा, जो रोजगार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपने गाँव छोड़कर कहीं और जाते हैं. One Nation One Ration Card Brochure PDF Download - https://www.nic.in/wp-content/themes/NICTheme/Brochures/One%20Nation%20One%20Ration%20Card.pdf

    One Nation One Ration Card Scheme Implementation

    The implementation of nation-wide portability of ration cards through "One Nation One Ration Card (ONORC) plan", is an ambitious endeavour of the Department of Food & Public Distribution System, Government of India developed by NIC to empower about 78.74 Crore beneficiaries under the National Food Security Act, 2013 (NFSA). This includes ensuring food security for migrants as well. 

    Through ONORC facility, while a migrant beneficiary is enabled to get his/her ration through portability in the destination State/UT, at the same time, the family back home is also allowed to get their part of the entitled ration to support itself. ONORC uses Information & Communication Technology (ICT) to implement Right to Food with the concept of 5R's Right Quantity and Right Quality to Right Beneficiary at Right Time and at Right Fair Price.

    ONORC is also become integral part of "Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojna (PMGKAY)" to distribute free commodities to poor people.

    Components of One Nation One Ration Card Scheme

    Key Components of One Nation One Ration Card Scheme are:- 
    • National Portability, 
    • De- duplication of beneficiaries, 
    • Creation of ration card Central repository. 
    Data Analytics, NIC is technical partner and implementation agency for Department of Food and Public Distribution (DFPD).

    Informative Dashboards Links - https://nfsa.gov.in, https://impds.nic.in

    Salient features of One Nation One Ration Card

    • A complete technology - driven initiative empowering migrants to be self-reliant for their food security in a transparent manner.
    • No need to carry original ration card or Aadhaar card. A copy of either of the two is acceptable or just quote any of the two numbers to the FPS dealer.
    • Entitlements from Home State are available online on the ePOS devices of chosen FPS. 
    • Lift the Foodgrains with satisfaction after establishing identity through Aadhaar based authentication of ePoS (portability) transactions.
    • Links with: UIDAI,PFMS,CSCs, PM Dashboard (PRAYAS), DBT Bharat, UMANG App, Ayushmann Bharat (NHA), Ministry of Labour & Employment (MOLE).

    एक देश एक राशन कार्ड योजना 2024 का उद्देश्य

    1) एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का उद्देश्य है कि देश में फर्जी राशन कार्ड वितरण को रोकने में मदद मिलेगी और देश में चल रहे भ्रष्टाचार को रोका जा सकेगा। 
    2) इस योजना के लागू होने के बाद यदि कोई व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता है तो उसे राशन लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी। 
    3) इस एक देश एक राशन कार्ड योजना का लाभ प्रवासी मजदूरो को सबसे ज्यादा होगा। इन लोगो को पूरी खाद्य सुरक्षा मिलेगी। 
    4) केंद्र सरकार इस योजना को समय रहते ही पूरे देश के कई राज्यों में शुरू करना चाहती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सके।

    एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना 2024 डाटा

    देश के किसी भी राशन कार्ड धारक को एक देश एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत किसी भी तरह का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इस योजना के अंदर सभी राशनकार्ड धारकों को स्वतः ही शामिल कर लिया जाएगा। लोगों के पास जो उपलब्ध राशन कार्ड हैं उन्ही की मदद से राशन उपलब्ध करवाया जाएगा।

    सभी राज्य और केंद्र सरकार स्वयं उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार लाभार्थियों के राशन कार्ड फोन पर आधार कार्ड से मिलाकर लिंक करेगी। इसके बाद इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिस्टीब्यूशन सिस्टम के अंतर्ग्रत आंकड़ों को उपलब्ध कराएगी। जिससे सभी नागरिक देश के किसी भी कोने से अपने हिस्से का राशन ले सकेंगे।   

    एक देश एक राशन कार्ड योजना के लाभ 

    केंद्र सरकार को covid-19 lockdown के समय एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना की जरुरत महसूस हुई। ONORC scheme लॉकडाउन के समय में देश के लोगो के लिए बहुत लाभदायक साबित हुई। इस एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का लाभ उन राशन कार्ड धारको को मिला जो दूसरो राज्यों में नौकरी करते थे। राशन कार्ड धारक देश के किसी भी जगह की सरकारी राशन दुकान से कम कीमत पर अनाज खरीद पा रहे थे जो की इस योजना के लागू होने से पहले नहीं कर सकते थे। अतः इन सभी लाभ के कारण प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर One Nation One Ration Card Scheme को देशभर में लागू कर दिया गया है।

    एक देश एक राशन कार्ड योजना का मकसद गरीबो को खासकर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर काम करने वाले लोगों को एक ही राशन कार्ड के जरिए अनाज उपलब्ध कराना है। सरकार के मुताबिक इस योजना से गरीब लोगो को सबसे अधिक लाभ मिल रहा है और आगे भी मिलेगा। गरीबो को सस्ती दरों पर अनाज और अन्य राशन उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा राशन कार्ड जारी किया जाता है। 

    देश के नागरिक देश के किसी भी कोने से अपने राशन कार्ड के माध्यम से उचित मूल्य पर राशन की दुकान से राशन ले सकते है। हर उपभोक्ता अपने राशन कार्ड की मदद से अपने हिस्से के अनाज को किसी भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान से स्पष्टता और बड़ी ही आसानी से खरीद सकता है। जो लोग गरीब है और रोजगार की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते है,वह एक देश एक राशन कार्ड योजना का लाभ उठा सकते है। 

    अभी तक एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना से जुड़े लोगों का आंकड़ा 

    • 100% Digitization of NFSA beneficiaries
    • Total Ration cards - 19.52 crore 
    • ONORC ration cards - 18.85 crore
    • Implementation / Grievance Redressal in 36 States and UTs.
    • Total number of fair price shops - 5.41 lakh
    • POS enabled FPS - 4.88 lakh
    • Total beneficiaries - 78.74 crore
    • ONORC beneficiaries - 75.63 crore
    • Central Allocation - 43.94 LMT
    • State Allocation - 16.85 LMT
    • Total Distribution - 261 Ql

    One Nation One Ration Card States List   

    अभी तक एक देश एक राशन कार्ड योजना इन 36 States/UTs में लागू हो चुकी है:- 
    1. अंडमान एंड निकोबार द्वीप
    2. आंध्र प्रदेश
    3. अरुणाचल प्रदेश
    4. असम 
    5. बिहार 
    6. चंडीगढ़ 
    7. छत्तीसगढ़
    8. दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव
    9. दिल्ली 
    10. गोवा 
    11. गुजरात 
    12. जम्मू एंड कश्मीर 
    13. हरियाणा
    14. हिमाचल प्रदेश
    15. झारखण्ड 
    16. कर्नाटक 
    17. केरल
    18. मध्य प्रदेश
    19. महाराष्ट्र 
    20. मणिपुर 
    21. मेघालय 
    22. मिजोरम 
    23. नागालैंड 
    24. ओडिशा 
    25. पंजाब 
    26. राजस्थान 
    27. सिक्किम 
    28. तमिलनाडु 
    29. तेलंगाना 
    30. त्रिपुरा 
    31. उत्तर प्रदेश 
    32. उत्तराखंड 
    33. पश्चिम बंगाल
    34. लद्दाख 
    35. लक्षद्वीप 
    36. पुदुचेरी 
    इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी ऑफ़ राशन कार्ड की पूरी जानकारी https://impds.nic.in/portal लिंक के माध्यम से Integrated Management of Public Distribution System (IM-PDS) पोर्टल पर चेक कर सकते हैं।     

    Check NIC Brochures - https://www.nic.in/brochure/

    Post a Comment

    You can leave your comment here

    Previous Post Next Post